मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (रजिस्ट्रेशन) 2024 | Mukhyamantri Bal Seva Yojana Online Apply

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | यूपी बाल सेवा योजना पात्रता | UP Mukhyamantri Bal Seva Yojana Application Form |

Mukhyamantri Bal Seva Yojana In Hindi

Mukhyamantri Bal Seva Yojana 2024: दोस्तों, कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में सभी लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। कोविड-19 के कारण न जाने कितने लोगों की जान चली गई, बहुत सारे बच्चों ने अपना परिवार खो दिया। बीतते वक्त के साथ हमलोग कोरोना महामारी के उस दर्दनाक अतीत से धीरे धीरे बाहर आ चुके है। ऐसे में जिन बच्चों ने कोरोना के समय अपने माता पिता को खो दिया है, उन बच्चों के लिए यूपी सरकार सहारा बनकर सामने आई है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के वजह से निराश्रित हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना यूपी (Baal Seva Yojana UP) की शुरुआत की है। जिसके अन्तर्गत उन बच्चों को सरकार द्वारा पढ़ाई से लेकर विवाह तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

आज हम आपको मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से संबंधित सारी जानकारियां देने वाले है ताकि अगर आप भी इस योजना के पात्र है तो इसका लाभ उठा सके। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

प्रधानमंत्री दक्ष योजना 2024 क्या है?

Mukhyamantri Bal Seva Yojana 2024

जून 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत निराश्रित हुए बच्चों को यूपी सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यूपी बाल सेवा योजना के तहत सरकार विद्यालय जाने योग्य सारे बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करवाएगी और इनमें से 2 हजार बच्चों को यूपी सरकार द्वारा लैपटॉप भी दिया जाएगा।

सरकार ने तय किया है कि 6 महीने के अंदर इन बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा, जिसमें करीबन 8 करोड़ रुपयें खर्च किये जाएंगे। यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (UP Baal Seva Yojana) के अंतर्गत जिन बच्चों ने कोरोना के कारण अपने माता पिता या दोनों में से किसी एक को खो दिया है उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ कोविड 19 के कारण अनाथ हुई लड़कियों की शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च भी यूपी की सरकार उठाएगी।

बाल सेवा योजना के तहत शादी योग्य होने पर लड़कियों को 1,01,000 रुपयों की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत कोविड के समय अपने माँ- बाप खो दिए हुए बच्चों को प्रति महीने 4 हजार रुपये, 3 महीने में किश्तों के रूप में दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए अब तक 11,049 पात्र बच्चों का चयन कर लिया गया है। जिन्हें हर तीन महीने में 12-12 हजार रुपये सरकार द्वारा दिए जाते है। इस योजना के तहत 9 वीं कक्षा में या उसके ऊपर की कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

स्माइल योजना क्या है?

Highlights of Uttar Pradesh Mukhyamantri Bal Seva Yojana

आर्टिकल नामउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2024
किसने शुरू कीयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
लाभार्थीयूपी के लोग
आवेदन की प्रक्रियाजारी नहीं
लाभलड़कियों के शादी के लिए आर्थिक सहायता व अन्य लाभ।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php

निपुण भारत मिशन क्या है?

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना उत्तर प्रदेश के लिए जरूरी दस्तावेज

Mukhyamantri Bal Seva Yojana ke labh in hindi

यदि आप उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए कुछ दस्तावेज भी लगते है जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे:

  • लाभार्थी का आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • साल 2019 से मृत्यु का साक्ष्य 
  • बच्चे एवं अभिभावक की नई फ़ोटो के साथ पूर्व आवेदन
  • आय प्रमाण पत्र (अगर माता पिता दोनों ही कि मृत्यु हो चुकी है तो ये देना जरूरी नही है)
  • शिक्षण संस्थान में रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र।
  • कोविड से माता-पिता की मृत्यु होने का प्रमाण पत्र।

हर घर नल योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यूपी बाल सेवा योजना 2024 के लिए पात्रता

यूपी बाल सेवा योजना (UP Mukhyamantri Bal Seva Yojana) के लिए कुछ नियमों का निर्धारण किया गया है, जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे। लाभार्थी इस योजना के लाभ हेतु आवेदन कर सकते हैं:

  • इस योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होंगे।
  • इस योजना के पात्र केवल वही बच्चे होंगे जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता पिता, दोनों में किसी एक को या फिर अपने कानूनी अभिभावक को खो दिया है। 
  • 10 साल से कम उम्र के बच्चे, जिनका कोई भी सगा संबंधी नही है उन्हें भी हमारे देश की सरकार की सहायता से राज्य सरकार द्वारा रखा जाएगा।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को माता पिता के मृत्यु के 2 साल के भीतर ही इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।

एकीकृत बागवानी विकास मिशन

उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना 2024 का उद्देश्य 

  • मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लाभार्थियों को प्रत्येक महीने 4000 रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और यह सहायता इन बच्चों के बड़े यानी वयस्क होने तक दी जाएगी।
  • जिन बच्चों की उम्र 10 वर्ष या उससे भी कम है और उनका कोई अभिभावक नही है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना यूपी के अंतर्गत वैसे बच्चों को राज्य सरकार द्वारा, राजकीय बाल गृह में आवास प्रदान करके आवासीय सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उन बच्चों को भी दिया जाएगा, जिनके माता-पिता की मृत्यु Negative Covid Report आने के बावजूद ,पोस्ट कोविड के वजह से हुई है।
  • इस योजना के तहत वे सभी लड़कियां जो अवयस्क है, उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्रदेश सरकार द्वारा चालित राजकीय बाल गृह और अटल आवासीय विद्यालय के द्वारा शिक्षा और आवास प्रदान कराई जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक मदद देने के साथ ही साथ उनकी पढ़ाई से लेकर विवाह तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं की शादी के लिए 1,01,000 रुपयों की वित्तीय मदद सरकार द्वारा दी जाएगी।
  •  इस योजना के माध्यम से सभी 2000 पात्र बच्चों को जो 9th क्लास या इसके ऊपर के क्लास में पढ़ाई कर रहे है उन्हें सरकार द्वारा लैपटॉप भी दिया जाएगा। 
  • जिन बच्चों ने अपने कानूनी अभिभावक या आय अर्जित करने वाले गार्डियन को कोरोना महामारी के कारण खो दिया है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

राजस्थान बैक टू वर्क योजना क्या है?

बाल सेवा योजना यूपी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (UP Baal Seva Yojana 2024 Registration)  

यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आगे हम आपको यूपी बाल सेवा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है:

  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए आवेदन हेतु आपको ग्राम विकास पंचायत अधिकारी, विकासखंड, जिला प्रमोशन अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा।
  • अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो अपने लेखपाल, तहसील या जिला प्रोबेसन अधिकारी के कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको संबंधित कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र लेना होगा।
  • अब आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारियों को भर दें एवं मांगे गए दस्तावेजों के साथ संलग्न करके संबंधित अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दें। 
  • बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल सेवा योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों का चयन करेगी और 15 दिनों के भीतर ही आवेदन का प्रोसेस पूरा कर दिया जाएगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद इस योजना का लाभ बच्चों को दे दिया जाएगा।

Apna Khata Rajasthan In Hindi

इस तरह आज के इस पोस्ट में हमनें आपको उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2024 (UP Baal Seva Yojana 2024) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां देने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा और आप इसे शेयर जरूर करेंगे। 

प्रश्न 1. क्या सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए किसी पोर्टल का निर्माण किया गया है?

उत्तर: जी हां! बहुत जल्द ही यूपी सरकार इस योजना के लाभार्थियों की सारी जानकारियां एमआईएस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाएगी।

प्रश्न 2. यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत बालिकाओं के विवाह के लिए सरकार द्वारा कितनी राशि उपलब्ध करवाई जाएगी ?

उत्तर: इस योजना के तहत , पात्र बालिकाओं को शादी योग्य होने पर 1,01,000 की राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment