स्माइल योजना (SMILE Scheme) 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

SMILE Scheme:- देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जाते हैं। जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार के अभियान एवं योजनाएं संचालित करती है। इन योजनाओं के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है।

Benefits Of SMILE Scheme hindi Me

हाल ही में सरकार द्वारा स्माइल योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के ट्रांसजेंडर नागरिकों को मुख्यधारा में लाया जाएगा। इस लेख के माध्यम से आपको SMILE Scheme का पूरा ब्यौरा प्राप्त होगा। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया, विशेषताएं आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। तो यदि आप स्माइल योजना 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

SMILE Scheme 2023

केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर नागरिकों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से स्माइल योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसजेंडर बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। वह सभी नागरिक जिन्होंने ट्रांसजेंडर नागरिकों के लिए विकसित किया गए नेशनल पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वहीं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। SMILE Scheme जस्टिस एंड एंपावरमेंट मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा लांच किया गया है। स्माइल योजना के संचालन के लिए वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक 365 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना के माध्यम से लगभग 60000 नागरिकों को लाभ पहुंचेगा।

National Digital Health Mission क्या है?

स्माइल योजना का उद्देश्य

स्माइल योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास करना है। इस योजना के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की जाएगी। यह स्वास्थ्य बीमा ₹500000 तक का होगा। इसके अलावा ट्रांसजेंडर्स बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप नवी कक्षा से लेकर स्नातक स्तर तक प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप की राशि 13500 रुपए की होगी। SMILE Scheme के माध्यम से ट्रांसजेंडर बच्चे शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उनको कौशल विकास तथा आजीविका भी प्रदान कि जाएगी। यह योजना ट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास करने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा ट्रांसजेंडर नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Details Of SMILE Scheme

योजना का नामस्माइल योजना
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीट्रांसजेंडर नागरिक
उद्देश्यट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास करना
अधिकारीक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2023

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है?

स्माइल योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा एवं स्कॉलरशिप

SMILE Scheme Kya Hai In Hindi

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹500000 तक का स्वस्थ बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिक जेंडर रिफॉर्मेशन सर्जरी भी करवा सकेंगे। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट पैकेज का एक हिस्सा है। इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा में हार्मोन थेरेपी भी शामिल की गई है। इस SMILE Scheme के माध्यम से बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। सभी नवी कक्षा से लेकर स्नातक स्तर के ट्रांसजेंडर स्टूडेंट अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जो कि ₹13500 रुपए की होगी। इसके अलावा ट्रेनिंग से लेकर प्लेसमेंट तथा रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान क्या है?

SMILE Scheme की उप योजनाएं

ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना

  • ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति: नवी कक्षा से  स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • कौशल विकास और आजीविका: विभाग की पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत कौशल विकास एवं आजीविका प्रदान की जाएगी।
  • चिकित्सा स्वास्थ्य: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • गरिमा ग्रह के रूप में आवास: ट्रांसजेंडर नागरिकों को गरिमा ग्रह प्रदान किए जाएंगे जहां पर भोजन, वस्त्र, मनोरंजन की सुविधा, कौशल विकास के अवसर, चिकित्सा सहायता आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
  • ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का प्रावधान: अपराधों के मामले की निगरानी और समय पर पंजीकरण, जांच आदि सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राज्य में ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेल की स्थापना की जाएगी।

आयुष्मान सहकर योजना के लाभ

भीख मम्मी के कार्य में लगे नागरिकों के व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना

  • सर्वेक्षण और पहचान: कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा सभी लाभार्थियों का सर्वेक्षण एवं पहचान की जाएगी।
  • मोबिलाइजेशन: सभी लाभार्थियों के लिए आउटरीच कार्य किया जाएगा जिससे कि लाभार्थियों को आश्रय गृह में पहुंचाया जा सके।
  • बचाव/आश्रय गृह: लाभार्थियों को आश्रय गृह की सुविधा प्रदान की जाएगी एवं शिक्षा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन क्या है?

स्माइल योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • 12 February 2022 को केंद्र सरकार द्वारा transgender समुदाय के नागरिकों के लिए smile योजना launch की गई थी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दो उप योजनाएं लागू की गई हैं जो कि केंद्रीय क्षेत्र में transgender व्यक्ति को लाभवंती करने के लिए व्यापक पुनर्वास योजना एवं भीख मांगने वाले नागरिकों के लिए व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
  • SMILE Scheme को transgender नागरिको सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि transgender समुदाय एवं भीख मांगने वाले नागरिक की सभी जरूरत पूरी की जाए।
  • Smile योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा 365 crore रुपए का budget निर्धारित किया गया है।
  • यह budget 2021-22 से 2025-26 तक के लिए आवंटित किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से transgender समुदाय के 9वी कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक पढ़ने वाले नागरिकों को scholarship प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत कौशल विकास और आजीविका का प्रावधान भी योजना के अंतर्गत रखा गया है।
  • इस योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
  • एक व्यापक पुनर्वास कार्यक्रम का संचालन सभी लाभार्थियों की पहचान करने के लिए संचालित किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम दिल्ली, बेंगलुरु एल, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और अहमदाबाद सहित 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा एवं इन सभी शहरों में इस योजना को pilot
  •  project के तौर पर लागू किया जाएगा।

स्टैंड-अप इंडिया योजना क्‍या है?

SMILE Scheme के लाभ तथा विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर नागरिकों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से स्माइल योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा ट्रांसजेंडर बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।
  • वह सभी नागरिक जिन्होंने ट्रांसजेंडर नागरिकों के लिए विकसित किया गए नेशनल पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वहीं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
  • इस योजना को सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा लांच किया गया है।
  • स्माइल योजना के संचालन के लिए वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक 365 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से लगभग 60000 नागरिकों को लाभ पहुंचेगा।
  • SMILE Scheme के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹500000 तक का स्वस्थ बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिक जेंडर रिफॉर्मेशन सर्जरी भी करवा सकेंगे।
  • यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट पैकेज का एक हिस्सा है।
  • इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा में हार्मोन थेरेपी भी शामिल की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।
  • सभी नवी कक्षा से लेकर स्नातक स्तर के ट्रांसजेंडर स्टूडेंट अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जो कि ₹13500 रुपए की होगी।
  • इसके अलावा ट्रेनिंग से लेकर प्लेसमेंट तथा रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

स्माइली योजना की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi

Leave a Comment