National Digital Health Mission क्या है राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन, जानिए कैसे डाउनलोड करे NDHM Health Id Card ?

National Digital Health Mission : प्रिय पाठकों, हमारे देश की सरकार अपने देश के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार की नई स्कीम को लागू करती रहती है ताकि उन्हें बेहतरीन स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। ऐसी ही एक स्कीम हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन है।

National Digital Health Mission kya hai

इस मिशन के अंतर्गत लोगों का यूनिक हेल्थ आईडी बनवाया जाएगा जो कि एक स्वास्थ्य खाते के तौर पर काम करेगी। जिसमें लोगों के पिछले हेल्थ रिकॉर्ड, स्तिथियाँ, उपचार और निदान शामिल होंगे। आज के आर्टिकल में हम आपको National Digital Health Mission से जुड़ी जानकारियां देने वाले है ताकि आप इस स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सके।

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन क्या है? (National Digital Health Mission Kya Hai)

NDHM को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जनवरी 2021 में पूरे भारत में लागू किया गया है। इस मिशन के अंतर्गत देश के प्रत्येक व्यक्ति को एक Unique Health Card प्रदान किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप अपना मेडिकल रिकॉर्ड्स देख सकेंगे। इसके साथ ही साथ देश के नागरिक डॉक्टर की अपॉइंटमेंट, प्रेस्क्रिप्शन डिटेल्स, मेडिकल रिपोर्ट्स, डियागोनिसिस डिटेल्स, डिस्चार्ज समरी जैसी अन्य स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्डस को डिजिटली देख सकेंगे।

स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की यह नई डिजिटल पहल है। पिछले साल, National Digital Health Mission के ब्लूप्रिंट की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई थी और इस मिशन को सफल बनाने के लिए देशवासियों की टिप्पणियों और सुझावों को आमंत्रित भी किया गया था।

आयुष्मान सहकर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन हेल्थ आईडी कार्ड (NDHM Health Id Card)

देश का कोई भी नागरिक बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपना NDHM Health ID Card बना सकता है, जो कि पूरी तरह से निःशुल्क है। इस हेल्थ आईडी कार्ड के जरिये प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य रिकार्ड को डिजिटल रूप से उपलब्ध करवाया जाएगा। 

हेल्थ आईडी कार्ड के जरिये  मरीज की सहमति होने पर डॉक्टर उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकरी जैसे व्यक्ति किस बीमारी से ग्रसित है, कौन कौन से टेस्ट करवाये है, कौन कौन सी दवाएं चल रही है और डॉक्टर की रिपोर्ट्स आदि जानकारियां देख सकते है।  

हेल्थ मिशन के तहत सभी नागरिकों को एक यूनिक हेल्थ आईडी दी जाएगी जिसके माध्यम से नागरिक जरूरत पड़ने पर अपने हेल्थ रिकॉर्ड को स्टोर और एक्सेस कर सकेंगे। 

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लाभ (Benefits Of National Digital Health Mission)

Benefits Of National Digital Health Mission in hindi
  • राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत देश के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिसमें व्यक्ति के पूरे सेहत का रिकॉर्ड होगा। 
  • इस मिशन के तहत दी जाने वाली Unique Health Id राज्यों, अस्पतालों , पैथोलॉजिकल लैब और Pharma कंपनियों में उपयुक्त होगी। 
  • NDHM Health Id में नागरिकों के स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ उपलब्ध होगी जो अपने आप सरकारी कम्युनिटी क्लाउड में स्टोर हो जाएगी ।
  • इस Mission के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाने में आसानी होगी।
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के माध्यम से नागरिकों और स्वास्थ्य प्रणाली के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी। 
  • इस मिशन का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली का लाभ देने के  बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के साथ ही साथ स्वास्थ्य डेटा का प्रबंधन करना है।
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रतिपादन में नियमित सुधार सुनिश्चित किया जाना संभव हो सकेगा।

AB Mahatma Gandhi Swasthya Bima Yojana

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत हेल्थ कार्ड कैसे बनाये व डाउनलोड करें?

अगर आप राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन, हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहते है तो नीचे बताये जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके आप National Digital Health Mission के तहत Health ID Card बनवा सकते है और हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है:- 

  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको National Health Authority के अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Create ABHA  Number का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित दो विकल्प आ जाएंगे –
    • Using Aadhaar
    • Using Driving License
  • यहां पर आप अपने आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से हेल्थ आईडी जेनरेट कर सकते है।
  • यहां पर एक बात का विशेष ध्यान दें कि अगर आप आधार नंबर का इस्तेमाल कर रहे है तो आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक अवश्य ही होना चाहिए ताकि आप ओटीपी वेरीफाई कर पाएं।
  • उदाहरण के लिए हमनें यहां Using Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक कर लिया है। अब नेक्स्ट पर क्लिक कर लें। 
  • अब अगले पेज पर आप अपना आधार नंबर दर्ज करके I Agree के सामने मौजूद बॉक्स पर टिक कर लेना है और साथ ही दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके  Next के बटन को हिट कर लेना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा , जिसे आपको वेरीफाई करके Submit कर लेना है।
  • सबमिट करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा , जिसमें आपको पूछी गई जानकारियाँ जैसे  प्रथम नाम, मध्य नाम, उपनाम, जन्म तिथि, जेंडर, PHR एड्रेस (स्वयं का एक पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड यूनिक एड्रेस), पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड, पता, स्टेट, डिस्ट्रिक आदि दर्ज करके Submit कर लेना है।
  • इसके बाद आपकी हेल्थ आईडी बन जाएगी।
  • यहां पर आपको Download Health Id Card का ऑप्शन भी मिल जाता है जिस पर क्लिक करके आप अपने हेल्थ आईडी कार्ड को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

प्रश्न : भारत में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन क्या है ?

उत्तर : यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई मिशन है जिसका उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करके हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाना है।

प्रश्न : राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को कौन लागू करेगा?

उत्तर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण जो National Digital Health Mission को लागू करने वाला शीर्ष प्राधिकरण है, वह आयुष्मान भारत का कार्यान्वयन प्राधिकरण भी है।

Leave a Comment