आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन 2023: ABHA Number, डाउनलोड ABHA App

Ayushman Bharat Digital Mission:- जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया गया था  इस मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाओं एवं सुविधाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल करने का निर्णय लिया गया है।

Ayushman Bharat Yojana in hindi

जिसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया है। इस मिशन के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपना उपचार करवा पाएंगे। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Ayushman Bharat Digital Mission से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Contents

Ayushman Bharat Digital Mission 2023

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त को Ayushman Bharat Digital Mission लांच करने की घोषणा की गई थी। जिसके पश्चात देश के 6 केंद्र शासित प्रदेशों में मिशन मोड में इस मिशन को आरंभ किया गया था। 27 सितंबर को इस योजना का पूरे देश के लिए शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। नागरिकों को एक Health ID Card प्रदान की जाएगी।

  • इस Health ID Card में नागरिकों का हेल्थ डाटाबेस स्टोर होगा। इस डाटाबेस को डॉक्टरों द्वारा नागरिकों की सहमति से देखा जा सकेगा। डेटाबेस में नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि परामर्श, रिपोर्ट आदि डिजिटल स्टोर की जाएंगी।
  • अब देश के नागरिकों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड भौतिक रूप से रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस मिशन के माध्यम से सभी अस्पतालों एवं डॉ की जानकारी स्टोर की जाएगी। अब देश के नागरिक देश के किसी भी डॉक्टर से घर बैठे परामर्श भी प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कल्याणकारी बदलाव लाएगी।

पीएम स्वनिधि योजना के क्या लाभ हैं हिंदी में

Details of PM Modi Health ID Card 2023

आर्टिकल किसके बारे में हैपीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड
किस ने लांच की स्कीमकेंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
आर्टिकल का उद्देश्यइस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पेशेंट्स के डाटा को डिजिटल स्टोर करना है।
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2023
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध

Ayushman Bharat Digital Mission के कॉम्पोनेंट्स

हेल्थ आईडी

Benefits of Ayushman Bharat government scheme in hindi

Ayushman Bharat Digital Mission के अंतर्गत नागरिकों को एक Health ID Card भी प्रदान की जाएगी। इस आईडी के माध्यम से व्यक्तियों की पहचान करके उनको प्रमाणित करने में एवं उनके स्वास्थ्य रिपोर्ट को कई प्रणालियों एवं हित धारकों तक पहुंचाया जाएगा। यह आईडी बनाने के लिए नागरिकता कुछ बुनियादी विवरण एकत्रित किया जाएगा।

AB महात्मा गाँधी स्वस्थ्य बीमा योजना क्या है हिंदी

हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री

इस कंपोनेंट के अंतर्गत सभी हेल्थ प्रोफेशनल को पंजीकृत किया जाएगा। जिससे कि उनका डेटाबेस तैयार किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया से हेल्थ प्रोफेशनल्स भारत के डिजिटल हेल्थ इको सिस्टम से जुड़ सकेंगे।

हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री के कॉम्पोनेंट के अंतर्गत सभी अस्पतालों, क्लिनिको, प्रयोगशालाओं, इमेजिन केंद्रों, फार्मेसी आदि को पंजीकृत किया जाएगा। जिससे कि सभी हेल्थ फैसिलिटी को भारत के डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ा जा सके।

हेल्थ रिकॉर्ड्स

इस अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों के हेल्थ रिकॉर्ड का एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इस हेल्थ रिकॉर्ड को नागरिक जब चाहे जहां चाहे इस्तेमाल कर सकेगा। हेल्थ रिकॉर्ड में मरीज की चिकित्सा से संबंधित सभी जानकारी स्टोर की जाएगी जैसे कि परामर्श, टेस्ट की रिपोर्ट आदि।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Ayushman Bharat Digital Mission Statistics

हेल्थ आईडी1557334
हेल्थ फैसिलिटीज अप्रूव्ड1540
डॉक्टर अप्रूव्ड3208

आरोग्य मंथन 3.0 के अंतर्गत प्रदान की गई Ayushman Bharat Digital Mission से संबंधित जानकारियां

  • 15 अगस्त को Ayushman Bharat Digital Mission लांच करने की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी।
  • यह योजना हेल्थ सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी बदलाव लाने में कारगर साबित होगी।
  • इस अभियान को 6 केंद्र शासित प्रदेशों में मिशन मोड में आरंभ किया गया था।
  • केंद्र शासित प्रदेश में इस योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद इस पूरे देश में लांच करने की घोषणा 27 सितंबर को की गई।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत उपयोगकर्ता का स्वास्थ्य रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाएगा।
  • पहले नागरिकों के पुराने हेल्थ रिकॉर्ड्स खो जाते हैं
  • थे जिसकी वजह से वह सही परामर्श प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो पाते थे।
  • अब सभी हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर होने की वजह से अपनी सुविधा अनुसार नागरिकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • यह योजना डिजिटल रिवोल्यूशन का एक ऐसा डायमेंशन है जिसका लाभ देश का हर नागरिक उठा सकेगा।
  • इसके अलावा यह योजना नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में भी कारगर साबित होगी।
  • स्वास्थ्य प्रोफेशन एवं सुविधाओं को भी एक प्लेटफार्म से इस योजना के माध्यम से जोड़ा जाएगा। जिससे कि देश की जनता बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का चयन कर सके।
  • इस योजना के कार्यान्वयन से इंक्लूसिव हेल्थ केयर सुनिश्चित होगा।
  • Ayushman Bharat Digital Mission से एक ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है जिसके माध्यम से मरीज को डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए भौतिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मरीजों का उनके घर से ट्रीटमेंट किया जा सकेगा।
  • इस योजना की सफलता के लिए सभी हितग्राहियों को एक साथ आना होगा।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों को एक Health ID Card प्रदान की जाएगी जिसमें उनका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड्स स्टोर होगा।
  • उपचार कराने के लिए देश के नागरिक को किसी पेपर वर्क, रसीद या किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
  • Ayushman Bharat Digital Mission को पहले चरण में 6 केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित किया गया था। जो कि अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, दादर एंड नगर हवेली दमन एंड दिउ, लक्षदीप, लद्दाख एवं चंडीगढ़ है।
  • हेल्थ आईडी कार्ड में स्टोर किया गया डाटा पूरी तरह से गोपनीय होगा।
  • इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के नागरिक विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से भी जुड़ सकेंगे।
  • गरीब एवं मध्यम वर्ग के इलाज में होने वाली दिक्कतों को भी इस योजना के माध्यम से दूर किया जा सके।
  • टेक्नोलोजी के माध्यम से पूरे देश के अस्पतालों को डिजिटल माध्यम सर connect भी किया जा सकेगा।
  • देश के पिछड़े इलाकों में रहने वाले नागरिक भी Health ID Card के माध्यम से अच्छे से अच्छे डॉक्टर से अपने घर बैठे ट्रीटमेंट प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से समय से डॉक्टर तक मरीज का पूरा हेल्प रिकॉर्ड पहुंचाया जा सकेगा।
  • इमरजेंसी की स्थिति में यह योजना बहुत कारगर साबित होगी।

एक जिला एक उत्पाद योजना यूपी

Ayushman Bharat Digital Mission का उद्देश्य

  • आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करना।
  • कोर डिजिट अस्वास्थ्य डाटा का प्रबंधन करना।
  • स्वास्थ्य रिकॉर्ड के आदान-प्रदान के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित करना।
  • परिभाषित मानकों के अनुसार आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ एकीकरण सुनिश्चित करके मौजूदा स्वास्थ्य सूचना प्रणाली को मजबूत बनाना।
  • स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करना।
  • सभी स्तरों पर शासन की दक्षता एवं प्रभावशीलता बढ़ाना।
  • स्वास्थ्य विभाग का बेहतर प्रबंधन करना जिससे कि स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण और चिकित्सा अनुसंधान किया जा सके।
  • नैदानिक निर्णय समर्थन प्रणालियों का उपयोग को बढ़ावा देना।
  • स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान में नेशनल पोटेबिलिटी सुनिश्चित करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य देखभाल संस्था एवं पेशेवर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के निर्माण में सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से भाग ले।
  • सभी राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य धारकों द्वारा मानकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड की एक प्रणाली बनाना जिससे कि स्वास्थ्य पेशावरो एवं सेवा प्रदाताओं को मरीज से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।

Ayushman Bharat Digital Mission का इको सिस्टम

  • सेंट्रल गवर्नमेंट
  • स्टेट गवर्मेंट
  • प्रोग्राम मैनेजर
  • रेगुलेटर
  • एसोसिएशन
  • डेवलपमेंट पार्टनर्स/एनजीओस
  • Non-profit ऑर्गेनाइजेशन
  • एडमिनिस्ट्रेटर
  • हेल्थ केयर प्रोफेशनल
  • अदर प्रैक्टिशनर्स
  • डॉक्टर्स
  • हेल्थ टेक कंपनी
  • टीपी ए इंस्यूरर्स
  • लैब्स, फार्मेसी, वैलनेस सेंटर
  • हॉस्पिटल क्लीनिक
  • पॉलिसी मेकर
  • प्रोवाइडर
  • एलाइट प्राइवेट एंटिटी
  • हेल्थ केयर प्रोफेशनल

Ayushman Bharat Digital Mission की पृष्ठभूमि

  • सभी उम्र के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य एवं कल्याण के उच्चतम संभव स्तर की प्राप्ति विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य एवं देखभाल सुविधाओं के माध्यम से करना है।
  • जिससे कि प्रत्येक नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में बिना किसी वित्तीय कठिनाई के सक्षम बन सके।
  • इस योजना के कार्यान्वयन के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष श्री जी सत्यनारायण है।
  • इस कमिटी द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है इस ब्लूप्रिंट के माध्यम से बिल्डिंग ब्लॉक्स और डिजिटल स्वास्थ्य को व्यापक और सामग्र रूप से लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना

Ayushman Bharat Digital Mission का विजन

  • स्वास्थ्य सुविधाओं को कुशल बनाना।
  • सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना।
  • नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को गोपनीय रखना।
  • डेटाबेस को समय पर उपलब्ध करवाना।
  • हेल्थ केयर सुविधाओं को सुलभ बनाना।

Ayushman Bharat Digital Mission के अंतर्गत अवसर

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीको का इस्तेमाल करके डिजिटल स्वास्थ्य परिस्थितिकी तंत्र को सुविधाजनक बनाया जा सकता है। इन तकनीकों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार भी किया जा सकता है। इसके अलावा लागत में कमी करने से लेकर सेवाओं को सुविधाजनक भी इन तकनीकों के माध्यम से बनाया जा सकता है।
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत डिजिटल बुनियादी ढांचे का सफलतापूर्वक उपयोग करके लाभार्थियों की पहचान से लेकर उनको अस्पताल में प्रवेश एवं उपचार करवाने तक एक सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म से एंड टू एंड सेवाएं प्रदान की गई है। इस डिजिटल बुनियादी ढांचे का उपयोग Ayushman Bharat Digital Mission के कार्यान्वयन के लिए भी किया जा सकता है। जिससे कि नागरिकों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, सरकार एवं शोधकर्ताओं को सशक्त बनाया जा सके एवम अंतर संचालित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली विकसित की जा सके।
  • वर्तमान सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा जैसे कि आधार, एकीकृत भुगतान इंटरफेस और इंटरनेट, मोबाइल फोन आदि के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मशीन के कार्यान्वयन में सहायता प्राप्त होगी।
  • इसके अलावा डॉक्टरों, स्वास्थ्य सुविधाओं को डिजिटल रूप से पहचानना, इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर की सुविधा, गैर आवासीय अनुबंधों को सुनिश्चित करना, कागज रहित भुगतान करना, डिजिटल रिकॉर्ड को सुरक्षित रूप से संग्रहित करना आदि जैसी सुविधाएं इस योजना के माध्यम से प्राप्त होंगी।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लाभ

  • Ayushman Bharat Digital Mission के माध्यम से समग्र रूप से स्वास्थ्य सेवाओं वितरण की दक्षता, प्रभावशीलता एवं पारदर्शिता में उल्लेखनीय सुधार किया जा सकेगा।
  • मरीज अपने मेडिकल रिकॉर्ड को सुरक्षित रूप से स्टोर एवं एक्सेस कर सकेगा एवं रिकॉर्ड को उचित उपचार प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के साथ साझा कर सकेगा।
  • इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवा प्रदाताओं के बारे में भी अधिक सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  • इसके अलावा वह टेली परामर्श और ई फार्मेसी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से सार्वजनिक एवं निजी दोनों स्वस्थ सेवाओं का विकल्प प्रदान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत निर्धारित दिशानिर्देशों एवं प्रोटोकॉल के माध्यम से नागरिकों तक सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से हेल्थ केयर प्रोफेशनल को मरीज की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। जिससे कि मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से दावों की प्रक्रिया को डिजिटल बनाना और तेजी से प्रतिपूर्ति को सक्षम करने में भी मदद प्राप्त होगी।
  • इसके अलावा नीति निर्माताओं एवं कार्यक्रम प्रबंधकों के पास डाटा की बेहतर पहुंच होगी। जिससे कि सरकार को विभिन्न प्रकार के निर्णय लेने में सहायता प्राप्त होगी। इसके अलावा भूगोल एवं जनसंख्या आधारित निगरानी और स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं नीतियों के कार्यान्वयन करने में भी सहायता प्राप्त होगी।
  • शोधकर्ता भी अध्ययन एवं मूल्यांकन करने में सक्षम हो सकेंगे।
  • इसके अलावा यह योजना शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं एवं प्रदाताओं के बीच एक व्यापक फीडबैक लूट की सुविधा प्रदान करेगी।

आयुष्मान भारत स्वस्थ अकाउंट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य देश के एकीकृत डिजिटल स्वस्थ बुनियादी ढांचे का समर्थन तथा विकास करना है।
  • वह सभी नागरिक जो आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से उपलब्ध करवाना चाहते हैं उनको आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता बनाना होगा। आयुष्मान भारत स्वस्थ अकाउंट एक 14 अंकिए नंबर है जिसके माध्यम से लाभारतीयों की पहचान की जा सकती है एवं उनके स्वास्थ्य डांटा को स्टोर किया जा सकता है।
  • PHR पता एक स्वघोषित उपयोगकर्ता नाम है जो स्वास्थ्य सूचना विनिमय और सहमति प्रबंधक में साइन इन करने के लिए आवश्यक है।
  • आयुष्मान भरत स्वस्थ खाता आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा कर प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता मोबाइल नंबर के माध्यम से खुलवाने के के लिए मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य हैं। आयुष्मान भारत स्वस्थ खाता आधार नंबर से खुलवाने के लिए नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर होना अनिवार्य है।
  • स्वास्थ खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य नहीं है।
  • यदि आपका आधार नंबर आप के मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप नजदीकी पार्टिसिपेटिंग फैसिलिटी में जा सकते हैं एवं आधार नंबर से बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करवा सकते हैं। जिसके पश्चात आपको आयुष्मान भारत स्वास्थ अकाउंट प्रदान कर दिया जाएगा।
  • आयुष्मान भारत स्वस्थ अकाउंट नंबर प्रत्येक लाभार्थी के लिए यूनिक होगा। लाभार्थी द्वारा सभी हेल्थ रिकॉर्ड्स को इस अकाउंट नंबर से लिंक किया जा सकता है।
  • लाभार्थी एक से ज्यादा आयुष्मान भारत स्वस्थ खाते भी बनवा सकता है।
  • स्वायत्त रिकॉर्ड खाते के पंजीकरण करने में 10 मिनट में से भी कम का समय लगता है। क्योंकि नागरिको द्वारा केवल अपना मूल विवरण ही भरना होता है और अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर प्रमाणित करना होता है।
  • आयुष्मान भारत स्वस्थ  अकाउंट में पंजीकरण करवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। इस अकाउंट में आपका स्वास्थ रिकॉर्ड सुरक्षित रहता हैं।

किसान ऋण मोचन योजना लाभार्थी सूची

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाएंगी?

  • हेल्थ आईडी बनाना
  • हेल्थ इंफॉर्मेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना
  • कौनसेंट मैनेज करना
  • हेल्थ रिकॉर्ड देखना
  • हेल्थ रिकॉर्ड को हेल्थ आईडी से लिंक करना

NDHM के माध्यम से ध्यान देने योग्य बातें

  • हेल्थ आईडी  सिस्टम -,जिसमे नागरिको की हेल्थ आईडी बनायीं जाएगी।
  • Digi  डॉक्टर – जिसमे सभी डॉक्टरों का यूनिक आईडी होगी और सभी जानकारी होगी।
  • हेल्थ फेसेलिटी रजिस्ट्री – जिसमे सभी हॉस्पिटल ,क्लिनिक , लैब जुड़ सकेंगे और यूनिक आईडी प्राप्त कर सकेंगे। और साथ ही अपनी जानकारी अपडेट कर सकेंगे।
  • पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड जहा पर लोग अपनी स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी अपडेट कर सकेंगे।

पीएम मोदी हेल्थ आईडी के अंतर्गत कुछ मुख्य चीज़े

  • इस कार्ड के अंतर्गत लोगो की स्वास्थ्य  संबधी जानकारी जैसे ब्लड ग्रुप , रिपोर्ट्स , डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन और दवाइयों से जुडी जानकारी आदि  होगी।
  • डिजिटल हेल्थ कार्ड 14 डिजिट का होगा।
  • इस कार्ड पर एक यूनिक क्यूआर कोड होगा।
  • देश के लोगो के आलावा भी डॉक्टर , सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल ,क्लीनिक, डिपेंसरी आदि सबको जोड़ा जायेगा।
  • बिना यूज़र की जानकारी के डिटेल्स नहीं देखी जा सकती है उनके पास पासवर्ड और OTP होना चाहिए।

पीएम मोदी Health ID Card 2023 विशेषताएं

  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2023 के माध्यम से सभी पेशेंट का डाटा डिजिटल स्टोर किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से अब लोगों को अपने मेडिकल रिपोर्ट हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट इस आई डी में स्टार्ट होगी जिसे डॉक्टर एक्सेस कर पाएंगे।
  • इस योजना की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई है।
  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से किसी भी प्रकार का मेडिकल डाटा कभी भी लोगों के पास से नहीं खोएगा।
  • हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से समय की भी बचत होगी।
  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2023 के अंतर्गत पेशेंट के डाटा को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से अस्पताल, क्लीनिक तथा पेशेंट एक केंद्रीय सरवर के माध्यम से जुड़े होंगे।
  • यह हेल्थ आईडी कार्ड चिकित्सा क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति लाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आईडी कार्ड लेने वाले नागरिकों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी। उस के माध्यम से वह सिस्टम में लॉगिन कर पाएंगे।
  • सरकार द्वारा हॉस्पिटल तथा नागरिकों को यह विकल्प दिया गया है कि वह अपनी मर्जी के अनुसार हेल्थ कार्ड ले सकते हैं और यदि वे चाहें तो वह हेल्थ कार्ड नहीं ले। हेल्थ कार्ड बनवाना कोई जरूरी नहीं है।
  • हेल्थ आईडी कार्ड का विस्तारीकरण मेडिकल स्टोर तथा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी तक किया जाएगा।

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के मुख्य तथ्य

  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा जिसे स्कैन करके हॉस्पिटल तथा क्लीनिक पेशेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल तथा क्लिनिको को हेल्थ आईडी कार्ड तथा ओटीपी की आवश्यकता होगी जिसके बिना जानकारी नहीं देखी जा पाएगी।
  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड में ब्लड ग्रुप, दवाई, रिपोर्ट तथा डॉक्टर से संबंधित सभी जानकारी दर्ज की जाएगी।
  • इस आईडी कार्ड पर 14 डिजिट का एक नंबर होगा जो कि हर एक पेशेंट की यूनीक आईडी होगी।
  • हेल्थ आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है।
  • इस योजना का कार्य वाहन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास है।
  • यह योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आती है।

Ayushman Bharat Digital Mission के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Ayushman Bharat Digital Mission के प्रिंसिपल

बिजनेस प्रिंसिपल

  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन वैलनेस केंद्रित एवं वेलनेस संचालित होगा।
  • इस अभियान के माध्यम से देश के नागरिक स्वास्थ्य एवं कल्याण सेवा की एक विस्तृत श्रृंखला का लाभ उठाने के लिए शिक्षित एवं सशक्त बनेंगे।
  • स्वास्थ्य ऐप के पोर्टफोलियो के माध्यम से नागरिकों के अंतर्गत जागरूकता एवं शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • यह अभियान समावेशी होगा। इसके अलावा एक विशिष्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा जिसके माध्यम से वह नागरिक भी इस अभियान से जुड़ सके जो दूरदराज के क्षेत्रों में रहते हैं।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से नागरिकों के डाटा की गोपनीयता भी सुनिश्चित की जाएगी जिसके लिए एक नेशनल पॉलिसी ऑन सिक्योरिटी ऑफ हेल्थ सिस्टम एंड प्राइवेसी ऑफ पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड भी डिवेलप की जाएगी।
  • सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का प्रदर्शन एवं जवाबदेही को इस अभियान के माध्यम से मापा जाएगा।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का परिस्थितिकी तंत्र ‘बड़ा सोचो, छोटा शुरू करो, तेजी से शुरू करो’ के सिद्धांत के आधार पर बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक बिल्डिंग ब्लॉक को डिजाइन करने के लिए एक न्यूनतम दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2023 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको क्रिएट हेल्थ आईडी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आएगा जिस पर आप क्रिएट यार हेल्थ आईडी नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब यदि आप आधार कार्ड के जरिए हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो आपको जनरेट वाया आधार कार्ड से लिंक पर क्लिक करना होगा और यदि आप मोबाइल नंबर के जरिए हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो आपको जनरेट वाया मोबाइल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपने आधार कार्ड सिलेक्ट किया है तो आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और यदि आपने अपने मोबाइल नंबर सेलेक्ट किया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • अब आपके फोन पर ओटीपी आएगा। आपको यह ओटीपी, ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी हेल्थ आईडी जनरेट हो जाएगा।

हेल्थ आईडी कार्ड में हेल्थ आईडी नंबर से लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको क्रिएट हेल्थ आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना हेल्थ आईडी नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके पास एक ओटीपी आएगा इसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रक्रिया हो जाएगी।

Ayushman Bharat Digital Mission पब्लिक डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Public Dashboard के विकल्प पर click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी screen पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप public dashboard देख सकेंगे।

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया

अधिकारीक वेबसाइट (ABHA) के माध्यम से

  • सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको क्रिएट योर ABHA नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिख्य ऑप्शन में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • जैनरेट वाया आधार
  • जेनरेट वाया ड्राइविंग लाइसेंस
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर या डाइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जाननकारी दर्ज करनी होगी। इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आयुष्मान भरत हेल्थ अकाउंट खुलवा सकते है।

आधिकारिक वेबसाइट (ABDH) के माध्यम से

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको क्रिएट योर ABHA नंबर के विकल्प पर करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिख्य ऑप्शन में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • जैनरेट वाया आधार
  • जेनरेट वाया ड्राइविंग लाइसेंस
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर या डाइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • अब आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जाननकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आयुष्मान भरत हेल्थ अकाउंट खुलवा सकते है।

ABHA ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको डाउनलोड ABHA APP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके डिवाइस में मोबाइल ऐप डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा।

डीजी डॉक्टर आईडी क्रिएट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको डी जी डॉक्टर के अंतर्गत दिए रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एनरोल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको रजिस्टर वाया आधार के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और डिक्लेरेशन पर टिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी डिजी डॉक्टर आईडी जेनरेट हो जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको गेट इट ऑन गूगल प्ले के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने मोबाइल आप खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल ऐप आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

Ayushman Bharat Digital Mission स्टेकहोल्डर फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको स्टेकहोल्डर फीडबैक के सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपनी कैटेगरी अनुसार विकल्प का चयन करना होगा।
  • सभी कैटेगरी कुछ इस प्रकार है।
    • हेल्थ फैसिलिटी
    • प्राइवेट आई टी/सॉफ्टवेयर ऑडिटर्स
    • स्टेट गवर्नमेंट
    • डेवलपमेंट पार्टनर्स
    • इंश्योरेंस कंपनीज
    • लाइसेंस अथॉरिटी
    • डॉक्टर्स, मेडिकल एसोसिएशन एंड स्टेट मेडिकल काउंसिल
  • अपनी कैटेगरी अनुसार विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको डिक्लेरेशन पर टिक करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फोन में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, ई मेल आईडी, फोन नंबर, एड्रेस डिटेल आदि ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दे पाएंगे।

Ayushman Bharat Digital Mission ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन ग्रीवेंस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर रजिस्ट्री योर ग्रीवेंस/आईटी इंसिडेंट के बल पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • ग्रीवेंस बाय
    • आर यू एनरोल्ड अंडर आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन
    • नाम
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • राज्य
    • जिला
    • एड्रेस
    • ग्रीवेंस रिलेटेड टू
    • ग्रीवेंस डिस्क्रिप्शन
  • अब आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे।

Ayushman Bharat Digital Mission ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन ग्रीवेंस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको ट्रैक यौर ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर/मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ग्रीवेंस स्टेटस चेक कर सकेंगे।

Ayushman Bharat Digital Mission कांटेक्ट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, कैप्टचा कोड तथा मैसेज दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप कांटेक्ट कर पाएंगे।

Ayushman Bharat Digital Mission Helpline Number

हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर आप उन्हें ईमेल लिख सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि संपर्क करने के बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की ईमेल आईडी और टोल फ्री नंबर कुछ इस प्रकार है।

  • Email Id- ndhm@nha.gov.in
  • Toll-Free Number- 1800114477
  • Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने सीधा फॉर्म फिल कर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • जनरल डिटेल
    • यूजर/एनबीपीडीसीएल
    • फीडबैक/सजेशन डिटेल
  • अब आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दे सकेंगे।

Conclusion

दोस्तों हमने अपने इस लेख के माध्यम से पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment