आयुष्मान सहकर योजना 2024, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ, उद्देश्य, एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Ayushman Sahakar Yojana in Hindi) (Online Registration, Benefit, Objective, Application Form, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
भारत देश के ग्रामीण इलाकों में खराब स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए और नए मेडिकल कॉलेज तथा हॉस्पिटल की स्थापना करवाने के लिए सरकार ने आयुष्मान सहकार योजना की शुरुआत की है। इस योजना में कोई सामान्य व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता है। बल्कि सहकारी कमेटी योजना में आवेदन कर सकती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार सहकारी कमेटी को ग्रामीण इलाके में हॉस्पिटल या फिर कॉलेज बनवाने के लिए आर्थिक सहायता देगी। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि आयुष्मान सहकार योजना क्या है और आयुष्मान सहकार योजना में आवेदन कैसे करें।
Contents
- 1 आयुष्मान सहकर योजना 2024 (Ayushman Sahakar Yojana in Hindi)
- 1.1 आयुष्मान सहकार योजना क्या है (What is Ayushman Sahakar Yojana)
- 1.2 आयुष्मान सहकार योजना का उद्देश्य (Objective)
- 1.3 आयुष्मान सहकार योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- 1.4 आयुष्मान सहकार योजना में पात्रता (Eligibility)
- 1.5 आयुष्मान सहकार योजना में दस्तावेज (Documents)
- 1.6 आयुष्मान सहकार योजना में आवेदन (Application Form)
- 1.7 आयुष्मान सहकार योजना ब्याज की दर देखें (Check Interest Rate)
- 1.8 आयुष्मान सहकार योजना वार्षिक विवरण देखें (Check Yearly Detail)
- 1.9 युवा सहकार कैसे डाउनलोड करें (How to Download Yuva Sahakar)
- 1.10 सहकार मित्र पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Online Registration for Sahakar Mitra)
- 1.11 आयुष्मान सहकार योजना मे फीडबैक दें (Feedback)
- 1.12 आयुष्मान सहकार योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
आयुष्मान सहकर योजना 2024 (Ayushman Sahakar Yojana in Hindi)
योजना का नाम | आयुष्मान सहकार योजना |
किसने शुरू की | राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, केंद्र सरकार |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्रों के लोग |
उद्देश्य | मेडिकल कॉलेज और अस्पताओं की सुविधा प्रदान करना |
हेल्पलाइन नंबर | +91-11-26962478 |
यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म
आयुष्मान सहकार योजना क्या है (What is Ayushman Sahakar Yojana)
एनसीडीसी के द्वारा साल 2020 में 19 अक्टूबर के दिन शुरू की गई आयुष्मान सहकार योजना के अंतर्गत हमारे देश के जो ग्रामीण इलाके हैं उन इलाकों में हेल्थ सर्विस को बेहतर बनाया जाएगा, साथ ही सुविधाओं के बुनियादी ढांचे में भी तेज गति के साथ सुधार किया जाएगा। बता दें कि आयुष्मान सहकार योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम काम करेगा। एनसीडीसी अर्थात राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के द्वारा तकरीबन 100 अरब रुपए का कर्जा सहकारी समिति को देश के गांव वाले इलाके में हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए दिया जाएगा। इस योजना के वजह से जब ग्रामीण इलाके में हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज खुलेंगे तो इसकी वजह से ग्रामीण इलाके में रहने वाली आबादी को काफी अधिक फायदा पहुंचेगा और उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं अपने घर के नजदीक ही प्राप्त हो सकेंगी। योजना के अंतर्गत लोगों को बेहतर ट्रीटमेंट भी हासिल हो सकेगी। ग्रामीण इलाके की जो सहकारी कमेटी अपने इलाके में अस्पताल या फिर मेडिकल कॉलेज ओपन करना चाहती हैं उन्हें इस योजना में एप्लीकेशन देना होगा। अगर उनका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाता है तो उन्हें कर्जा दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल वह कॉलेज, हॉस्पिटल खोलने में कर सकेंगे।
आयुष्मान सहकार योजना का उद्देश्य (Objective)
देश के ग्रामीण इलाकों में अभी भी स्वास्थ्य सुविधाएं उतनी अच्छी नहीं जितना कि देश के शहरी इलाकों में है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा ऐसी कई योजना चलाई जा रही है जिससे ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। आयुष्मान सहकार योजना भी इसी उद्देश्य के साथ चालू की गई है, ताकि देश के ग्रामीण इलाके के लोगों को भी अच्छी ट्रीटमेंट की सुविधा हासिल हो सके और समय पर इलाज मिलने की वजह से वह जल्दी ठीक हो सके और ग्रामीण इलाके में मृत्यु दर में कमी आए।
नरेगा ग्राम पंचायत List यहाँ देखें
आयुष्मान सहकार योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- सरकार के द्वारा इस योजना के लिए ₹100 अरब का बजट तय किया गया है।
- योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण इलाकों पर फोकस किया जाएगा और ग्रामीण इलाकों के लोगों को लाभ दिया जाएगा।
- योजना के तहत देश के ग्रामीण इलाके में सहकारी कमेटी को हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए कर्जा मिल सकेगा।
- कर्जे का वितरण इस योजना के बजट में से किया जाएगा।
- देश के गांव के इलाके में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज ओपन होने से ऐसे इलाके में रहने वाले लोगों को सही समय पर इलाज की प्राप्ति हो सकेगी जिससे वह उचित समय पर अपना इलाज करवा सकेंगे।
- योजना के तहत गवर्नमेंट कमेटी सिर्फ एनसीडीसी से ही लोन हासिल कर सकेंगी।
- एलोपैथी अथवा आयुष हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, मेडिसिन सेंटर इत्यादि ओपन करने के लिए 9.6% की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।
राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया
आयुष्मान सहकार योजना में पात्रता (Eligibility)
- किसी भी स्टेट या फिर बहु राज्य सहकारी कमेटी में पंजीकृत सहकारी कमेटी योजना में आवेदन कर सकती है।
- योजना के अंतर्गत देश के कानून और उप कानून की परमिशन के अंतर्गत सर्विस शुरू की जा सकती है।
- अगर कोई सहकारी कमेटी योजना के सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करती है तो वह योजना में आवेदन कर सकती है।
- योजना के लिए सिर्फ हमारे भारत देश की ही सहकारी कमेटी पात्र होगी।
आयुष्मान सहकार योजना में दस्तावेज (Documents)
- सहकारी कमेटी के सभी दस्तावेज
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- अन्य दस्तावेज
स्टैंड-अप इंडिया योजना जानिये क्या है
आयुष्मान सहकार योजना में आवेदन (Application Form)
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद आपको राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको कॉमन लोन एप्लीकेशन फॉर्म वाला जो ऑप्शन है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से अगला पेज आपकी स्क्रीन पर आ जाता है।
- आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें आपको जो जानकारियां भरने के लिए कहा जा रहा है आपको उन सभी जानकारियों को भर देना है।
- सभी जानकारियां भरने के पश्चात आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और जरूरी दस्तावेज को स्कैन करना है और उसके बाद उसे अपलोड कर देना है।
- अब सबसे अंत में आपको नीचे जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
- इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाता है। अब आगे की जानकारी आपको फोन नंबर अथवा ईमेल आईडी पर प्राप्त होती रहती है।
आधार कार्ड स्टेटस नाम, जन्म तिथि, पता, फोटो अपडेट चेक करे
आयुष्मान सहकार योजना ब्याज की दर देखें (Check Interest Rate)
- आयुष्मान सहकार योजना की ब्याज दर को देखने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको जो रेट ऑफ इंटरेस्ट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- रेट ऑफ इंटरेस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रेट ऑफ इंटरेस्ट की पीडीएफ फाइल ओपन होकर के आ जाती है। आपको डबल क्लिक करके इस फाइल को डाउनलोड कर लेना है।
- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के बाद आप पीडीएफ फाइल ओपन करके आसानी से रेट ऑफ इंटरेस्ट को देख सकते हैं अथवा चेक कर सकते हैं।
आयुष्मान सहकार योजना वार्षिक विवरण देखें (Check Yearly Detail)
- वार्षिक विवरण चेक करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है और उसके बाद जो एनुअल रिपोर्ट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से अगला पेज आपकी स्क्रीन पर आता है।
- आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें आप को वार्षिक विवरण पीडीएफ फाइल दिखाइ देती है, उस पर आपको डबल क्लिक करना है।
- अब आपको डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। पीडीएफ फाइल डाउनलोड होने के बाद आप पीडीएफ फाइल को ओपन करके वार्षिक विवरण देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
युवा सहकार कैसे डाउनलोड करें (How to Download Yuva Sahakar)
- युवा सहकार डाउनलोड करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद नीचे जो एनसीडीसी एक्टिविटी वाला सेक्शन दिखाई दे रहा है, आपको इसी सेक्शन में से युवा सहकार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके स्क्रीन पर युवा सहकार की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाती है।
- अब आपको पीडीएफ फाइल पर डबल क्लिक करना है। ऐसा करने से जो डाउनलोड वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब आप पीडीएफ फाइल को ओपन कर सकते हैं और संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
सहकार मित्र पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Online Registration for Sahakar Mitra)
- सहकार मित्रा पर पंजीकरण करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- होम पेज पर जाने के बाद आपको एनसीडीसी एक्टिविटी वाला सेक्शन दिखाई देगा। इसी सेक्शन के तहत आपको सहकार मित्रा वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज आएगा, उसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म ओपन होकर के आ जाएगा, जिसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना है। जैसे कि नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि।
- जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको जो रजिस्टर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से आप पंजीकरण कर सकेंगे।
आयुष्मान सहकार योजना मे फीडबैक दें (Feedback)
- फीडबैक देने के लिए आपको एनसीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद जो फीडबैक वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, कमेंट और कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से आप फीडबैक दे सकेंगे।
आयुष्मान सहकार योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आयुष्मान सहकार योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, साथ ही योजना में आवेदन का तरीका भी बताया। इसके बावजूद अगर आपको योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आपको इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करवाना है, तो आपको योजना के लिए जारी किए गए अधिकारिक हेल्पलाइन नंबर के बारे में पता होना चाहिए। योजना का हेल्पलाइन नंबर +91-11-26962478 दिया गया है जिस पर आप संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
Ans : 19 अक्टूबर 2020
Ans : देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग
Ans : 100 अरब
Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर
Ans : +91-11-26962478