Digital Gramin Seva Kendra 2023 के द्वारा महीने हजारो कमाए [Registration]

आप ने कई बार लोगो को CSC Center अथवा Aadhar Seva Kendra पर जाकर दस्तावेज बनाने एवं सुधारने के लिए देखा होगा। वे लोग इन्हे एक छोटे-छोटे सुधार के लिए 100-300 रुपये दे देते है, और वे अच्छा रकम कमा लेते है। अब आप भी स्वयं यह Digital Gramin Seva के अंतरगत शॉप खोलकर ऑनलाइन महीनो 10,000-30,000 पैसे कमा सकते है।

govt. scheme 2023
Digital Gramin Seva Kendra 2023

आज हम आपको Digital Gramin Seva की जानकारी प्रदान करेंगे। आप इसके उपयोग से किस तरह पैसे कमा सकते है, डिजिटल सेवा के साथ जुड़ने के लिए पात्रता एवं आप किस प्रकार की सर्विस ऑनलाइन प्रदान कर कमा सकते है आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।

आप इस लेख को अंत तक पढ़ें जिससे आप सभी जानकारी एक बार में समझ लें एवं आप आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की गलती न करें।

Digital Gramin Seva Kendra क्या है?

डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल भारत में काफी लोकप्रिय और नागरिकों को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने वाला प्लेटफार्म है। Digital Gramin Seva Portal के माध्यम से Customer Services को आसान बनाया जा रहा है।

जैसा कि आप सभी जानते है कि नागरिको को नया बैंक खाता खोलने, पैसा ट्रांसफर करने, नया आधार कार्ड बनाने अथवा आधार कार्ड सुधारने/अपडेट करने, पैन कार्ड अप्लाई आदि अनेक जरूरत होती है।

इन जरूरत को पूरा करना आवश्यक होता है, क्योंकि इनके द्वारा उनका कई कार्य अटक जाता है। इसीलिए आप इसके लिए जल्द से जल्द हल प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाते है।

परन्तु सभी को अपना समय बचाना है , इसलिए ये सभी ऑनलाइन सेंटर पर अधिक पैसा खर्च कर इन सुविधा को जल्दी प्राप्त कर लेते है बजाय सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के।

इसी का हल एवं युवा को रोजगार प्रदान करने का काम Digital Gramin Seva Portal करता है।

यह सरलता से सभी को Digital Service प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है। सभी सर्विस की कुछ भुगतान राशि होती है, जो नागरिको को देनी होती है।

चूँकि प्रत्येक नागरिक स्वयं का एक काम छोड़कर Digital Gramin Seva में स्वयं इन सर्विस का उपयोग नहीं करना चाहता।

इसलिए आप इस अवसर का फायदा उठा सकते है ,एवं स्वयं Digital Seva सेवा से जुड़कर नागरिक से इस सेवा को प्रदान कर Service Charge एवं अपने काम का चार्ज मिलाकर एक अच्छी रकम कमा सकते है।

डिजिटल ग्रामीण सेवा को एक उदहारण द्वारा समझें

मानलो रमेश एक नागरिक हो जो नया पैन कार्ड (New Pan Card ) बनाना चाहता है। यदि वह सरकारी कार्यालय में जाता है, तो उसे इसे बनाने के लिए Pan Card Charge देना होगा जो कि रु107 है।

अब रमेश के पास तीन ऑप्शन है:

  • वह कार्यालय जाए, जो कि संभवतः उसके घर से दूर होगा। साथ ही उसे पहले एक फॉर्म भराया जाएगा तथा दूसरे समय के लिए पेंडिंग में रखा जाएगा (लगभग एक सप्ताह)
  • दूसरा वह स्वयं ऑनलाइन आवेदन करे। यदि रमेश पढ़ा-लिखा है, तो वह घंटो/दिन भर की रिसर्च कर टुटोरिअल देख बना सकता है।
  • तीसरा क्षेत्र के पास के डिजिटल ग्रामीण सेवा शॉप में आवेदन करें। इसके लिए उसे सर्विस चार्ज देना होगा।

यदि देखा जाए तो महत्तम लोग तीसरा ऑप्शन चुनेंगे। अब यह सुविधा को तीसरा व्यक्ति प्रदान करेगा, जो कि आप होंगे।

आपने अपने आप को डिजिटल ग्रामीण सेवा से रजिस्टर किया है। आपको अपने बैंक से सर्विस चार्ज देना होता है, जो कि सामान्यतः कम होता है।

चूँकि आप रमेश को यह सर्विस दे रहे है, तो आप एक अच्छी रकम की मांग कर सकते है। इस प्रकार यह आपके लिए इनकम सोर्स की तरह काम करेगा।

इस प्रकार आप “Digital Gramin Seva” के महत्व एवं यह क्या है अच्छी तरह समझ सकते है।

4 Types of Partner In Digital Gramin Seva & Online Digital Seva Kendra

आप डिजिटल ग्रामीण सेवा को समझ चुके है। अब हम आपको इसका उपयोग रोजगार एवं बिज़नेस में कैसे करना है इसकी जानकारी प्रदान करेंगे।

Digital Gramin Seva एक प्रकार का ऑनलाइन सर्विस प्रोडक्ट है, जो डिजिटल इंडिया के दौरान लांच किया था।

इसका मुख्य उद्देश्य नागरिको तीर्व सुविधा पहुचाना तथा युवाओ को रोजगार का अवसर प्रदान करना तथा एक बिज़नेस तैयार करना है।

डिजिटल ग्रामीण रोजगार एवं लॉ इन्वेस्टमेंट बिज़नेस तैयार हो सके इसलिए चार प्रकार का पार्टनर सुविधा प्रदान करता है। ये पार्टनर प्लान इस प्रकार है:

  • Retailer
  • Distributer
  • Super Distributer एवं
  • White Label

चलिए इसे हम आपको सरलता से एक-एक कर समझाते है। साथ ही आपको कुछ उदहारण भी प्रदान करेंगे जिससे आप इन्हे और भी जल्दी समझ जाए।

1:Digital Gramin Seva Retailer कौन है?

डिजिटल ग्रामीण सेवा के अंतर्गत Retailer वह व्यक्ति होता है, जो डिजिटल ग्रामीण सेवं में रजिस्टर कर एक शॉप ओपन कर सभी सुविधा नागरिक को प्रदान करता है।

इस शॉपपर Digital Gramin Seva Logo लगाना अनिवार्य होता है। जब आप आप As Retailer अपने आपको रजिस्टर करते है, तो आपको एक Specific ID प्रदान की जाती है।

इसके मदद से आप सभी सुविधा (आगे लेख में देखे) नागरिक को प्रदान कर अपना सर्विस चार्ज की मांग कर कमा सकते है।

Digital Seva Retailer बनने के लिए आपको केवल एक बार रु 1000 रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है। इसके बाद आप इस पोर्टल का उपयोग लाइफ टाइम कर सकते है।

आप Digital Seva Retailer बनकर महीने का लगभग रु 30,000 कमा सकते है। यह आपके दुकान के क्षेत्र एवं कस्टमर पर निर्भर करता है।

यह पार्टनर प्रकार एक सरल रोजगार का अवसर बनता है। इसके बाद के पार्टनर प्रकार में एक Business Mind आता है।

इन में आप अपने एरिया, ज़ोन, राज्य एवं राज्य के बाहर भी दूसरे कई रिटेलर बनाते है, एवं एक अधिक पैसे कमा सकते है। (एक प्रकार का नेटवर्क बिज़नेस)

2:Digital Gramin Seva Distributor कौन है?

जब आप डिजिटल ग्रामीण सेवा की Distributor पार्टनर के तौर पर जुड़ते है, तो आप अधिक लाभ एवं कमाई के अवसर खोल सकते है।

Distributor पार्टनर प्रकार के तौर पर रजिस्ट्रेशन कर पोर्टल का उपयोग करने के लिए एक बार की फीस रु4999 है। इसके बाद आप लाइफ टाइम पोर्टल का उपयोग कर सकते है।

आप अपने Distributor ID का उपयोग कर अपने क्षेत्र के दुकानों को Digital Shop में बदल कर अर्ताथ उन्हें Retailer बनाकर एक रेफेरल कमाई कर सकते है।

अर्ताथ हर बार जब आपके नेटवर्क में कोई रिटेलर वित्तीय लेनदेन करता है, तो आप दोनों पैसे कमाते हैं।

आप अपने डैशबोर्ड में रिटेलर के प्रदर्शन (उच्च और निम्न प्रदर्शन) की जांच कर सकते हैं।

आपको ऐसा करना चाहिए क्योंकि आपकी अतिरिक्त रेफरल आय उन पर निर्भर करती है।

इस प्रकार आप Digital Seva Distributor बनकर लगभग 50,000 प्रतिमाह कमा सकते है।

3:Digital Gramin Seva Super Distributor कौन है?

डिजिटल ग्रामीण सेवा Super Distributor वे व्यक्ति होते है, जो एक प्रकार का रिटेलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर का Chain Network तैयार करते है। इससे वे अधिक रेफेरल कमा सकते है।

पोर्टल Super Distributor को अपने क्षेत्र में यह नेटवर्क बनानी की सुविधा प्रदान करता है। आप अपनी नेटवर्क का परफॉरमेंस देख सकते है।

इसी केटेगरी में State Or Zonal Head भी आते है। ये अपने राज्य के साथ-साथ देश भर में Retailer एवं डिस्ट्रीब्यूटर बना सकते है।

इसके लिए आपको एक बार रजिस्ट्रेशन फीस जो रु 8999 होता है वह प्रदान करना होता है। उसके बाद आप लाइफटाइम इसका उपयोग कर सकते है।

हर बार जब इनके नेटवर्क में कोई रिटेलर/डिस्ट्रीब्यूटर वित्तीय लेनदेन करता है, तो दोनों पैसे कमाते हैं। इस पार्टनर प्रकार में व्यक्ति महीने के रु 1,00,000 कमा सकता है।

4:Digtal Gramin Seva Whiite Label Partner

govt. scheme in hindi
4:Digtal Gramin Seva Whiite Label Partner

“डिजिटल ग्रामीण सेवा” पोर्टल एक प्रोडक्ट है। यदि आप इस पार्टनर प्रकार के साथ जुड़ते है, तो आप इस प्रोडक्ट पर अपना नाम लगा सकते है।

आप खुद का वेबसाइट बना सकते है। आप खुद का लोगो लगा सकते आदि। एवं आप खुद का रजिस्ट्रेशन फीस मूल्य भी रख सकते।

इस White Label Partner के साथ आपको बड़ा अमाउंट कमाने का मौका मिलता है। आपको एक टेक्निकल टीम की जरूरत पड़ती है।

Digital Gramin Seva Kendra Sevices & Commission List 2022-23 (PDF)

यहाँ निचे हमने डिजिटल ग्रामीण सेवा सर्विस एवं कमीशन लिस्ट बता दी है। यह सभी जानकारी Gramin Seva Kendra द्वारा इकट्ठा की गयी है।

आप इस Digital Gramin Seva Service and Commission List PDF को निचे के बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।

Service and Commission List PDF

1: Different Service List

Banking Services

  • AEPS
  • Money Transfer
  • Cash Deposit
  • Mini & Micro Atm
  • Hitachi Atm
  • CSP Kiosk Banking
  • Cash Management Services
  • Aadhar Pay
  • Credit Card Bill Payment
  • Online Digital Account Opening
  • UPI E Collection
  • Credit Card Apply
  • Loan Apply
  • Demat Account Opening

B2C Services

  • Mobile Recharge
  • DTH Recharge
  • Electricity Bill Payment
  • Water Bill Payment
  • Gas Bill Payment
  • LIC Bill Payment
  • Metro Card Recharge

Travel Service

  • Bus Booking
  • Hotel Booking
  • Flight Booking
  • IRCTC

G2C Services

  • Aadhar Update
  • Aadhar Udyog
  • State Certificate
  • Voter Id
  • Driving Licence
  • Passport
  • EPFO
  • Online Challan Payment
  • Pan Card Aadhar Center Apply
  • E-sharm Card Apply
  • Pm Kishan Samman Yojna
  • Labor Card
  • Ration Card

GST Suvidha Kendra

  • GST Registration
  • GST Return
  • TDS Return
  • Income Tax Return
  • FSSAI
  • Company Registration
  • Private Limited Registration
  • Add Remove Director/Partner
  • Change Business Name
  • Change Register Office Address
  • Gst Correction
  • One Person Company
  • Tan Registration

2: Commission List

AEPS Aadhar ATM Commission

SlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
0000-5016.50rs2.20P0.80P16rs
1001-20018.50rs3.00P0.80P20rs
2001-300110.00rs5.50P0.80P22rs
3001-400112.00rs7.50P1rs25rs
4001-500114.00rs9.50P1.20p25rs
5001-1000018.00rs11.50P1.50p28rs

Money Transfer Commission

SlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
0001-100010rs1rs1rs18rs
1001-200112rs2rs2rs20rs
2000-300115rs3rs2rs25rs
3001-400120rs4rs2rs28rs
4001-500025rs5rs3rs30rs

Mobile Recharge Commission

SlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
Airtel6%1.50%
Vodafone4%2.50%00.50%9%
Idea4.50%1.50%00.60%8.40%
Jio8%2.50%00.80%8.45%
Bsnl5%1.50%00.40%7.20%

D2h Recharge Commission

SlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
Dish Tv3.50%00.50%00.50%6%
Tata Sky2%00.50%00.40%4.20%
Big Tv2%00.50%00.60%4.20%
Videocon D2h2%00.50%00.50%6.10%
Sun Tv2%00.50%00.70%4.40%
Airtle Tv6.50%4.50%00.70%6.50%

ई श्रमिक कार्ड के फायदे 2023

PAN Card Commission

ServicesSlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
UTIS/c110rs5rs2rs1.50p12.50p
NSDLS/c120rs8rs3rs1.20p16.50p

Ticket Booking Comiision

ServiceSlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
Travel BookingSelfUp to 15%Up to 12%Up to 10%20.50%
Flight Bus HotelSelfUp to 15%Up to 12%Up to 10%25%
IRCTC Railway4000rs40SLP50AC15FIRST110ALL

Insurance Service Commission

SlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
Car BikeSelf 40%Self 40%Self 40%60%
HealthSelf 40%Self 30%Self 30%60%
CommercialSelf 40%Self 40%Self 40%55%

Voter ID service Commission

ServicesSlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
New Voter IDS/C 5rs6rs4.50p2.70p11.50p
Voter ID updateS/C 5rs8rs6rs4.50p13.50p
Voter ID updateS/C 5rs8rs6rs4.50p14.50p
Voter VerificationS/C 5rs6rs5.20p4.40p14.50p

Different Certificate Commission

ServiceSlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
Driving LicenceS/C 15rs5rs1rs1rs14.50p
Income certificatenaselfselfselfself
Caste Certificatenaselfselfselfself
Residential certificatenaselfselfselfself
Domicile certificatenaselfselfselfself

GST Service Commission

ServiceSlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
GST FilingS/C 1000200rs140rs100rsself
GST Registration1200rs100rs70rs50rsself

Company and FSSAI Registration Commission

ServicesSlabRetailer Comm S/CDistributorSuper DistributorWhite Label
Food license2999rs100rs70rs50rsself
Proprietorship Registration1399rs200rs160rs120rsself
Registration Pvt . Ltd.11999rs500rs300rs250rsself

Digital Gramin Seva Registration 2022

डिजिटल ग्रामीण सेवा सबसे ज्यादा लाभकारी डिस्ट्रीब्यूटर तथा रिटेलर के लिए है क्योंकि प्रत्येक प्रकार की सेवा प्रदान करने के लिए अपने रिटेलर को डबल लाभ होगा।

रिटेलर को ग्राहकों से सेवा प्रदान करने के लिए कुछ रकम प्राप्त होगी इसके साथ ही डिजिटल ग्रामीण सेवा के द्वारा भी रिटेलर तथा डिस्ट्रीब्यूटर को विभिन्न कमीशन दिए जाएंगे।

इस प्रकार एक रिटेलर 1 महीने में लगभग 30,000 से अधिक रुपए कमा सकता है जबकि एक रिटेलर 50,000 से ज्यादा कमा सकता है।

Digital Gramin Seva Registration Fees

डिजिटल ग्रामीण सेवा रजिस्ट्रेशन फीस पार्टनर प्रकार पर निर्भर करता है। ये पार्टनर प्रकार चार है। आपको केवल एक बार फीस देनी पड़ती है। इसके बाद आप पोर्टल को लाइफटाइम उपयोग में ले सकते है।

Partner TypeRegistration Fees
RetailerRs 999
DistributorRs 4999
Super Distributor/Zonal headRs 8999
White label

Digital Gramin Seva Registraton Process

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट digitalgraminseva.in पर जाएं।
  • आप Direct Link पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • जहां डिजिटल ग्रामीण सेवा से संबंधित सारी सुविधाएं आपकी स्क्रीन के सामने लिखी होंगी
  • आपके सामने खुली वेबसाइट के सबसे ऊपर आपको Registration link मिलेगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना है।
  • Direct Registration Link के लिए आप इस पर भी क्लिक कर सकते हैं
  • Digital Gramin Seva Retailer Registration
  • इसके पश्चात आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जिसको आप को भरना है।
  • इस ऑनलाइन फॉर्म के अंदर आपको और आपकी दुकान का नाम, अपना नाम, आपका मोबाइल नंबर, दुकान का पता, आधार नंबर, तथा पैन नंबर भरना है
  • इसके पश्चात अंत में Zonal Head, Master Distributor, Distributor तथा Retailer में से किसी एक को चुनना है।
  • तथा अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इसके पश्चात कंपनी द्वारा उचित इंक्वायरी करने के पश्चात आप का रजिस्ट्रेशन पक्का कर दिया जाएगा

Digital Gramin Seva Kendra Login

ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र पर लॉगइन करने  की सुविधा केवल रिटेलर तथा डिस्ट्रीब्यूटर व  मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर अथवा जोनल हेड ही को है। आम नागरिक  लॉगिन नहीं कर सकते

लॉग इन करने के लिए निम्नलिखित चरणों को दोहराएं

  • सर्वप्रथम डिजिटल ग्रामीण सेवा की आधिकारिक वेबसाइट digitalgraminseva.in पर जाएं।
  • आप Direct Link पर भी क्लिक कर सकते हैं
  •  इसके पश्चात आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • जहां डिजिटल ग्रामीण सेवा से संबंधित सारी सुविधाएं आपकी स्क्रीन के सामने लिखी होंगी।
  • आपके सामने दिखाई जा रही स्क्रीन में सबसे ऊपर सबसे पहला लिंक लॉगइन का है।
  • इसी पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आप ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक नए लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • जहां आपको अपना User Name तथा Password डालकर लॉगइन करना है।
  • पासवर्ड डालने के बाद Captcha code  भी भरा जाएगा।

How to Reset Password of Digital Gramin Sewa 

यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं जब आप निम्नलिखित प्रक्रिया को दोहरा कर अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं

  • सर्वप्रथम डिजिटल ग्रामीण सेवा की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं
  •  इसके पश्चात आपके सामने एक नया डैशबोर्ड होगा इसके विभिन्न सेवाएं लिखी होंगी
  • आपको पर बताएगा तरीके के अनुसार लॉगिन पर क्लिक करना है
  •  लॉगइन के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात सबसे अंत में forgot password  का link  आएगा, इस पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपने पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना User name  लिखना है
  •  इसके बाद रिसेट पासवर्ड के लिंक पर क्लिक करें 
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी अंक प्राप्त होगा जिसको दर्ज करने के बाद आप अपना नया पासवर्ड बुरा बना सकते हैं
  •  नया पासवर्ड बनाने के बाद बताए गए तरीके के अनुसार लॉगिन करें .
Digital Gramin Seva App Download कैसे करें?

ग्रामीण सेवा के आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद आपको सबसे नीचे mobile app download करने का आप्शन मिल जाये गा वहाँ से आप download कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप इस link पर जा कर भी App download कर सकते हैं : Digital Gramin Seva Mobile App Download Link

Digital Seva Portal Ke Partner Kaise Bane?

डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल के पार्टनर बन्ने के लिए आपको 4 चरण पूरे करने होगे, 
1.सबसे पहेल आप ऑनलाइन आवेदन करें 
2.इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें
3.इसके बाद payment अदा करें 
4.अंत में verify होने के बाद आपको user id तथा password मिल जाये गा .

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023

Leave a Comment