मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2023 क्या है?

My Policy Mere Hath Scheme benefits | Meri Policy Mere Hath yojana Objective | Meri Policy Mera Hath 2023 | मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2023 क्या है? केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने शनिवार के दिन एक राष्ट्रीयव्यापी अभियान को शुरू किया जिसका नाम Meri Policy Mera Hath 2023  है  इस अभियान की शुरुआत बूढी बरलाई गाँव में जो इंदौर से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर है उस छेत्र में हुई है।

Meri Policy Mere Hath yojana in hindi

भारत सरकार द्वारा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान को शुरू करने का उदेश्य यह है कि इस पॉलिसी के माध्यम से किसान भाइयो को सही समय पर दस्तावेज ना मिलने की समस्या को दूर किया जायेगा। इस आर्टिकल में हम आपको मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2023 क्या है? की जानकारी देने जा रहे है, हमारा आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2023 क्या है?

इस Meri Policy Mera Hath अभियान में देश के सभी स्थानों में घर घर जाकर प्रधान मंत्री बीमा योजना के दस्तावेज़ किसानों के हाथों में दिया जायगा प्रधानमंत्री बीमा योजना आदित्यनाथ योगी जी द्वारा 18 फरवरी 2016 में की गई थी इस योजना के तहत बे -मौसम वर्षा , आँधी , तूफान ,कीड़ों का लगना ,चक्रवात आदि के कारण यदि फसल ख़राब हो जाती है|

तो इस योजना से आपको पूरा लाभ मिलेगा पिछले 6 वर्ष से भारत सरकार ने प्रधान मंत्री बीमा  योजना के द्वारा 36 करोड़ किसानो को लाभ दिया गया है। इस प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से केंद्र सरकार द्वारा 36 करोड़ किसानों को लाभ प्रदान किया जा चूका है और आगे भी दिया जाएगा।

farmer success story in hindi

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना


कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के माध्यम से यह जानकारी दी गयी है कि अब तक देश के 36 करोड़ से अधिक किसान भाइयो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा। इस PM Fasal Bima Yojana के माध्यम से सरकार ने लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि किसानों को बीमा के रूप में दी जाएगी।

इसके साथ ही फसल में हुए किसी भी तरह के नुकसान होने पर एक बीमा के अंतर्गत किसान नागरिकों को आर्थिक मदद दी जाएगी। लेकिन इस मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान क्या है? का लाभ देने हेतु अभी कुछ समय से किसान भाइयो के साथ को फसल बीमा क्लेम का लाभ प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों के सही समय पर ना मिलने की समस्या को देखा गया है।

जिस वजह से उन्हें फसल में हुए नुकसान का बीमा क्लेम करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या का समाधान हेतु मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2023 क्या है? को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से दस्तावेज़ों संबंधित समस्या का समाधान किया जायेगा।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे मिलेगा

Key Points of Meri Policy Mera Hath Abhiyan 2023

benefits of Meri Policy Mere Hath yojana hindi
अभियान का नाममेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2023 क्या है?
किससे जुड़ी है.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से
 किसने आरम्भ कीनरेंद्र सिंह तोमर
 उद्देश्यकिसानों की फसल खराब होने पर सरकार द्वारा मिला लाभ
वर्ष2023

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Objective of Meri Policy Mera Hath Abhiyan 2023

इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य किसानों को प्राकर्तिक रूप से फसल ख़राब होने के पश्चात प्रधान मंत्री फसल बीमा  योजना का लाभ मिलने के पश्चात इस लाभ से संबंधित सभी दस्तावेज़ उन सभी लाभार्थी किसानो तक पहुचाये जायेगे। इस लाभ को आप अपनी फसल के कार्यों के लिए खर्च कर सकते है।

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ चलाये जाने वाले अभियान का एक उद्देश्य यह भी है की सरकार द्वारा किसानो को फसल के प्रति शिकायत निवारण ,वादे की जानकारी ,नीतिया ,तथा इस अभियान के नियमों की जानकारी देना है।

  • मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2023 का परिचय टेक्नोलॉजी के माध्यम से दिया जा रहा है ताकि आप इस योजना के लिए  हमेशा जागरूक रहे।
  • भारत सरकार केवल प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान में ही इस योजना का प्रयोग कर लाभ ले सकते है यदि आपकी की फसल किसी और कारण ख़राब होती है तो आप इस मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2023 क्या है? के लिए सक्षम नहीं है
सरकार के माध्यम से पूरे महीने चलेगा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान हेतु कैंपेन

इस कैंपेन के माध्यम से शहर भर में घर-घर जाया करेगा। जिसके माध्यम से किसानों को उनके घर जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दिए गए दस्तावेज दिए जाएंगे और साथ में प्राकृतिक खेती, ड्रोन ई-सैंपल इन जैसी ट्क्नोलॉजी के बारे में सभी जानकारी किसानों को दी जाएगी। “मेरी पॉलिसी मेरी हाथ” योजना का यह अभियान 1 महीने के लिए पूरे शहर में चलाया जाएगा।

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के लाभ
  • प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के दस्तावेज़ से 36 करोड़ किसानों को लाभ मिला है और केंद्र सरकार की यह कोशिश है की वह आगे भी किसानो को ऐसे ही लाभ देगी।
  • केंद्र सरकार भारत के सभी किसानों को बीमा देगी यदि आपकी की फसल कभी भी ख़राब होती है और आपके पास प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना है तो आप इस योजना की सहायता से कभी भी लाभ ले सकते है
  • सरकार द्वारा इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य यह है कि PMBY के तहत सरकार की, दावे की बातें , नीतियों और शिकायत निवारण आदि के बारे में जागरूक रहे। 
  • नरेंद्र सिंह तोमर जी ने कहा है कि वह इस अभियान मेरी पालिसी मेरे हाथ के द्वारा किसानो को एक लाख  रुपए का मुआफज़ा मिलेगा।
प्रधानमंत्री बीमा योजना प्राप्त करने के लिए दस्तावेज
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • संपत्ति के कागजात
  • फसल बीमा योजना संबंधितअन्य दस्तावेज़
  • बैंक पासबुक की कॉपी

जाने कब आएगा पीएम किसान 14वी क़िस्त, पूरी जानकारी हिंदी में

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का लाभ लेने के लिए आप आवेदन करना चाहते है तो हम आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा अभी  प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना व मेरी पालिसी मरे हाथ की आवेदन प्रक्रिया अभी जारी नहीं की गई है आपको आवेदन करने के लिए थोड़े समय तक इंतज़ार करना पड़ेगा उसके पश्चात आप आसानी से मरी पालिसी मेरे हाथ अभियान का लाभ ले सकते है।

इस  योजना का लाभ कब तक ले सकते है?

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना का लाभ योजना के शुरू होने के केवल एक माह के बाद  तक दिया जायेगा।

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

Meri Policy Mera Hath 2023 की आवेदन क्रिया की अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इसलिए आपको आवेदन हेतु इंतज़ार करना पड़ेगा।

यह योजना किस के द्वारा चलाई गई है?

 नरेंद्र सिंह तोमर जी के माध्यम से मेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना को शुरू किया गया है।

यदि किसानों की फसल  प्राकृतिक आपदाओं के कारण  नुकसान न होकर किसी और कारण से होता है तो क्या इस योजना का लाभ दिया जाएगा?

यदि किसानों की फसल  प्राकृतिक आपदाओं के कारण  नुकसान न होकर किसी अन्य  कारण से नुकसान होता है तो  इस स्थिति में इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

योजना के माध्यम से किसानों को कितना मुआवजा दिया जाएगा?

लाभार्थी को मेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना 2023 के माध्यम से किसानों को 1 लाख मुआवजा केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा।

Conclusion-

इस आर्टिकल में हमने आपको मेरी पालिसी मेरे हाथ की जानकारी दी है। इसके साथ ही हमने आपके द्वारा पूछे जानने वाले सभी प्रश्नो के उत्तर भी दिए है। इनके अलावा यदि अग  कोई प्रश्न आप पूछना चाहते है, तो हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

हम तथा हमारी टीम आपके सवालों के जवाब कमेंट के माध्यम से देने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ साथ ही आप हमसे जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते है।

Leave a Comment