Most Useful 20 Website in Hindi – वेबसाइट की पूरी जानकारी

Most Useful Website in Hindi 20 Plus – वेबसाइट की पूरी जानकारी

Most Useful 20 Website in Hindi के इस पोस्ट में 20 Most Useful Websites के बारे में Description के साथ हिंदी में जानकारी देने जा रहे है जो काफी उपयोगी साइट्स है जो भविष्य में कभी न कभी आपका काम ही आएगा |

Most Useful 20 Website in Hindi

जब भी हम किसी के बारे में जानना चाहते है या Editing करना चाहते है या उस पर काम करना चाहते है तो हम इंटरनेट के माध्यम से Search Engine में सही वेबसाइट और Site ढूंढते है लेकिन सही Websites के बारे में जानकारी नहीं रहने के कारण Search Engine में बहुत सारे साइट दिखने लगता है जिसके कारण हमें Confusion हो जाता है तथा हम सही Website पर नहीं जा पाते |

क्योंकि Internet की दुनिया में लाखों करोर्ड़ो Websites है जिसमे Most Useful Website in Hindi के बारे में जानकारी इकठ्ठा करना थोड़ा मुश्किल काम है |

इन्ही सभी प्रश्नो का हल इस पोस्ट Most Useful 20 Website in Hindi के माध्यम से देने जा रहे है | चाहे आप Students ( Website for students to study in Hindi ) हो या Office में काम करने वाले हो या कंप्यूटर सिख रहे हो या किताब पढ़ने के शौक़ीन हो ये वेबसाइट काफी उपयोगी साबित होगा | तथा बिना समय गवाये सही वेबसाइट पर जा सकते है |

Most Useful 20 Websites :-

1. Pastebin.com

यह एक प्रकार Web Application है जिसके मदद से हम text or Documents or Source Code का Link create कर सकते है साथ ही हम expiry time भी सेट कर सकते है तथा किसी भी User को भेज सकते है जो बाद में एडिट भी कर सकता है |

2. Pixabay.com

यहाँ से हम Royalty Free Images or Videos प्राप्त कर सकते है अधिकांशतः YouTuber, Blogger यही से images or Videos और Music लेते है यह काफी लोकप्रिय साइट है स्टूडेंट्स भी अपने प्रेजेंटेशन के लिए इमेजेज लेते है |

3. Pexels.com

Free Stock Images or Videos यहाँ से ले सकते है इस साइट्स में Attribution की कोई आवश्कता नहीं है | Youtuber or Blogger के लिए बेस्ट साइट्स है |

4. Wetransfer.com

हमलोग कोई भी (Zip) Files or Documents को ऑनलाइन फ्री में 2 GB तक भेज सकते है जबकि जीमेल में 25 MB तक का ही Files or Documents भेजा जा सकता है | Heavy Files और Documents को भेजने का काफी लोकप्रिय साइट है |

5. Onlineocr.net

यह PDF Files को convert करने का बेस्ट साइट है जो Text, Word, Excel or Any type of Languages में convert किया जा सकता है | यह 46 languages को सपोर्ट करता है |

जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

6. Pdfdrive.com

यदि आप किताबो के शौक़ीन है और तरह तरह के books online PDF Format में पढ़ना पसंद है तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी useful है क्योंकि यह साइट ऑनलाइन लाइब्रेरी है जिसमें कई भाषाओं में books PDF फॉर्मेट में उपलबध है |

7. Remove.bg

यदि आपने DSLR Camera से या स्मार्ट फ़ोन से Pic लिया है लेकिन उसका बैकग्राउंड अच्छा नहीं है तो इस Website की मदद से Image का बैकग्राउंड remove कर सकते है तथा मनचाहा इमेज बैकग्राउंड में डाल सकते है |

Bhulekh खसरा / खतौनी की नकल (Online) देखें

8. Archive.org

यह एक non- profit आर्गेनाईजेशन है जिसमे लाइब्रेरी ऑफ़ मिलियंस ऑफ़ फ्री बुक्स उपलबध है साथ में Music, Movies, Images, software, websites, etc देख तथा डाउनलोड कर सकते है |

9. Screenshot.guru

यह साइट किसी भी वेबपेज को beautiful तथा high resolution में स्क्रीन शॉट कैप्चर करने के लिए use किया जाता है |

Most Useful Website

10. Archive.is

इसकी मदद से किसी भी website का Screenshot ले सकते है लेकिन Screenshot का Image हमेशा के लिए इस साइट में सेव हो जाता है यदि वेबसाइट बंद भी हो जाता है तब भी स्क्रीनशॉट का इमेज भविष्य के लिए सेव रहता है |

Pan Aadhaar Link समय सीमा क्यों बढ़ी

11. Duolingo.com

इस वेबसाइट के मदद से दुनिया के किसी भी भाषा को सिख सकते है जैसे फ्रेंच, जापानी, ग्रीक,अरबिक, डेनिश etc. दुनिया के किसी भी भाषा को सिखने के Most useful website है |

12. Vectr.com

यह फ्री ऑनलाइन Vector Graphics Editor है | यह एक ग्रापिक्स सॉफ्टवेयर है तथा एक पावरफुल web भी है जो Vector graphics को आसानी से Create करने में काफी मदद करता है |

13. Duckduckgo.com

यह एक प्रकार का सर्च इंजन है google के समान | लेकिन Google हमारी एक्टिविटी को ट्रैक करता है जबकि यह साइट दावा करता है की हम यूजर के एक्टिविटी को ट्रैक नहीं करते है |

14. camecamelcamel.com

यह फ्री ऑनलाइन amazon price tracker है जो मिलियंस ऑफ़ प्रोडक्ट के प्राइस को मॉनिटर करता है तथा जब इनकी कीमत ड्राप होती है तो हमें यह अलर्ट भी करता है |

15. Bugmenot.com

इस website की मदद से हम किसी भी वेबसाइट में लॉगिन या Sign in किये बिना जा सकते है तथा ओपन कर सकते है | तथा लॉगिन और पासवर्ड भी प्राप्त कर सकते है |

16. Dictation.io

यह एक free ऑनलाइन speech recognition सॉफ्टवेयर है जो बिना टाइपिंग किये हुए माइक्रोफोन की मदद से events, documents, essay को लिखने में मदद करता है |

17. Resumemaker.online

इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के रिज्यूम तैयार कर सकते है तथा PDF फाइल में डाउनलोड भी कर सकते है इस साइट में signup करने की कोई आवश्यकता नहीं है | ऑनलाइन रिज्यूम तैयार कर send भी कर सकते है |

18. Canva.com

यह एक Designing Website है जिसमे आप Website, Youtube, Facebook, Instagram etc, के Desgining Images, Thumbnail आदि बना सकते है |

19. unsplash.com

यहाँ से आप अपने website, Youtube, और किसी भी वर्क के लिए Royalty Free Beautiful Images or Photos ले सकते है | यह काफी बढ़िया वेबसाइट है इसमें Attribution की कोई आवश्यकता नहीं है | अपने वर्क के अनुसार Images को Modify कर use कर सकते है |

20. stocksnap.io

इसमें आपको high resolution वाले HD Quality के images or Photo मिल जायेंगे जो बिलकुल free stock images है | No Attribution required. Roylaity Free है | Images को Modify कर use कर सकते है |

Leave a Comment