उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना आवेदन फॉर्म, पात्रता व लाभ | Uttarakhand Free Tablet Yojana Apply Online Kaise Kare – किसी भी देश की नई पीढ़ी और छात्र उस देश की प्रगति और समृद्धि के मार्ग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
लेकिन कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर के शिक्षा संस्थानों को बंद करना पड़ा, जिसकी वजह से शिक्षा को सुचारु रूप से चलाने हेतु ऑनलाइन क्लासेज की नई प्रणाली की शुरवात की गयी है। हमारे देश में भी इस नई शिक्षा प्रणाली की शुरवात हो चुकी है, लेकिन देश में ऐसे कई छात्र है जो आर्थिक रूप से कमजोर है एवं उनके पास ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने हेतु कोई टेबलेट या कंप्यूटर उपलब्ध नहीं है। इसी दिशा में उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य के छात्रों को प्रोत्साहित कर शिक्षा दर बढ़ाने के लिए एक नई योजना शुरू की है। उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना के तहत राज्य सरकार छात्रों को शिक्षा के लिए मुफ्त टैबलेट देगी।
Contents
Uttarakhand Free Tablet Yojana
आज के आधुनिक युग में तकनिकी सुविधाओं की सहायता से हर काम आसानी से एवं तेज रफ़्तार से संभव हो गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी तकनिकी सुविधाओं का प्रयोग कर शिक्षा को और अधिक विकसित किया गया जा रहा है। ऑनलाइन कक्षाओं के लिए छात्रों के पास टैबलेट या लैपटॉप जैसी तकनीकी सुविधाएं होना अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना शुरू की है। जिसके तहत सरकार प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के ऐसे छात्रों को निशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराएगी, जो 80% अंकों के साथ पास होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के तहत राज्य के लगभग 2.75 लाख छात्रों को मुफ्त टैबलेट प्रदान किया जाएगा।
उत्तराखंड श्रमिक पंजीकरण कैसे करें
उत्तराखंड मुफ्त टेबलेट योजना का शुभारम्भ
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा प्रदेश के छात्रों को मुफ्त टेबलेट देने के लिए उत्तराखंड फ्री टेबलेट योजना की शुरुआत की थी। आपको जानकर ख़ुशी होगी की 1 जनवरी 2022 को उत्तराखंड सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ कर दिया गया है। Uttarakhand Free Tablet Yojana के तहत राज्य सरकार 10वीं एवं 12वीं कक्षा के 2.75 लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त टेब्लेर उपलब्ध कराएंगी। वह सभी छात्र जिन्हे मुफ्त टेब्लेर दिए जायेंगे वह इसका उपयोग ऑनलाइन लर्निंग और नई टेक्नोलॉजी से जुड़कर नए आयाम स्थापित कर सकेंगे।
Overview of Uttarakhand Free Tablet Yojana
नाम | उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना |
आरम्भ की गयी | माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के 10वीं एवं 12वीं के छात्र |
आवेदन करने प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | निःशुल्क टैबलेट प्रदान करना |
श्रेणी | राज्य सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी |
फ्री टैबलेट योजना उत्तराखंड के उद्देश्य
उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना का आरम्भ 1 जनवरी 2022 को राज्य मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया था। योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को निःशुल्क टैबलेट उपलब्ध करना है। सरकारी स्कूलों के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों को राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी इस योजना का लाभ प्रदान जायेगा। योजना के अंतर्गत मिलने वाले निःशुल्क टैबलेट की सहायता से छात्रगण ऑनलाइन शिक्षा सुविधा का भी प्रयोग कर सकेंगे। इस योजना की मदद उत्तराखंड सरकार प्रदेश के छात्रों शिक्षा तरफ प्रोत्साहित कर राज्य के शिक्षा दर में वृद्धि लाना चाहती है। यह योजना उत्तराखंड राज्य द्वारा शुरू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों को शिक्षा के तरफ प्रोत्साहित करना है।
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना क्या है
उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना के लाभ एवं विषेशताएँ
आज हम आपको राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Uttarakhand Free Tablet Yojana से जुड़े विभिन्न लाभ एवं विषेशताओं के बारे में बतायेगे, जो निम्न प्रकार से है:-
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी विद्यालओं में पढ़ने वाले 10वीं तथा 12वीं के ऐसे छात्रों को निःशुल्क टैबलेट प्रदान की जाएगी, जिनके 80% अंक आये हो।
- सरकार द्वारा दी जाने वाले टेबलेट की सहायता से छात्रगण ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली का सुचारु रूप से प्रयोग कर अधिक ज्ञानोपार्जन करने में सक्षम बन सकेंगें।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा क्षेत्र की तरफ आकर्षित करना है, जिससे उनका मन पढ़ाई में लग सके।
- राज्य सरकार ने इक्छुक छात्रों को आवेदन करने हेतु ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिससे आवेदक को कही जाना न पड़े एवं समय और पैसे को भी बचा सकें।
Uttarakhand Free Tablet Yojana की पात्रता
Uttarakhand Free Tablet Yojana का लाभ उठाने हेतु इक्छुक आवेदक को योजना से सम्बंधित कुछ खास पात्रताओं को पूर्ण करना होगा, जोकि निम्न प्रकार से है:-
- योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदकर्ता राज्य के सरकारी विधायलों में 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्र होने चाहिए।
- लाभार्थी छात्र के 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 80% तक अंक होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
किसी भी सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों का उपयोग करने हेतु आवेदकर्ता को योजना से सम्बंधित अपने कुछ दस्तावेजों की जानकारी देनी होती है। आज हम आपको इस लेख की सहायता से उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बतायेगे, जो निम्न प्रकार से है:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- लाभार्थी का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आवेदकर्ता का राशन कार्ड
- आवेदक की पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- आवेदकर्ता की आयु प्रमाण पत्र
- लाभार्थी के शैक्षिणिक मार्कशीट
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- एक कार्यरत मोबाइल नंबर
उत्तराखंड फ्री टेबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे केरे ?
वह सभी इच्छुक छात्रगण जो Uttarakhand Free Tablet Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है उन्हें निम्न निर्देशों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आवेदक को उत्तराखंड फ्री टेबलेट योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदक की स्क्रीन पर अब एक होम पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको अप्लाई नाउ के विकल्प का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने योजना से सम्बंधित आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा, जहाँ आपको पूछी गयी सारी जानकारियों को जैसे:- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि ध्यानपूर्वक दर्ज कर दे।
- इसके बाद योजना से सम्बंधित माँगे गए सारे दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट के विकल्प का चयन करना होगा।
- सबमिट के विकल्प का चयन करने के साथ ही आप इस योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे।