मध्यप्रदेश मरीज मित्र योजना 2023, मेडिकल कॉलेज (Mareej Mitra Yojana MP in Hindi)

मध्यप्रदेश मरीज मित्र योजना 2023, मेडिकल कॉलेज, नये कॉलेज (Mareej Mitra Yojana MP in Hindi) (New Medical Colleges)

govt. scheme in hindi
मध्यप्रदेश मरीज मित्र योजना 2023

चिकित्सा को लेकर हमारे देश की सरकार हमेशा कार्य करती है ताकि लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके। आज के समय में खासकर जब कोरोना महामारी ने लगातार लोगों को घेर कर रखा हुआ है। इसके कारण ना जाने कितने लोगों को सही इलाज नहीं मिल पाया है, साथ ही डॉक्टरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों को पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम करने की योजना बना रही है। सरकार का कहना है कि, अभी इसपर चर्चा चल रही है लेकिन हम चाहेगे कि, इसको जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

Contents

मध्यप्रदेश मरीज मित्र योजना (Mareej Mitra Yojana MP)

योजना का नाममध्य प्रदेश ‘मरीज मित्र योजना
किसके द्वारा होगी शुरूमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
कब होगी शुरू2022
उद्देश्यनए मेडिकल का शुभारंभ
आधिकारिक वेबसाइटजारी नहीं की गई है
हेल्पलाइन नंबरजारी नहीं है

मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ क्या है (What is Mareej Mitra Yojana MP)

इस योजना को शुरू करने का मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य है डॉक्टरों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराना। ऐसा इसलिए ताकि उन्हें भी अपनी फीलड में कुछ नया करने का कुछ अच्छा सिखने का मौका मिल सके। इसके लिए सरकार इन नए मेडिकल कॉलेज में कई मशीनें भी स्थापित कराएगी। जिसमें से चार मशीने ऐसी होगी जो वो खुद खरीदेगी। जिसके चलते उन लोगों की मदद की जाएगी जो स्वयंसेवकों के रूप में काम करते हैं और लोगों की मदद करते हैं।

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष योजना

मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ लाभ (MP Mareej Mitra Yojana Benefit)

  • इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही शुरू किया जाना है। जिसपर विचार किया जा रहा है।
  • मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना के शुरू होने के बाद डॉक्टरों के साथ-साथ मरीजों को भी लाभ मिलने वाला है।
  • इस योजना के लिए सरकार अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रही है साथ ही खुद अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में मशीनें भी लगवाने पर विचार कर रही है।
  • इसके जरिए मध्य प्रदेश में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएगे। जहां पर जाकर मरीज अपना इलाज भी करा सकते हैं।

मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ पात्रता (MP Mareej Mitra Yojana Eligibility)

मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ पात्रता
  • इस योजना के लिए आपको मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। क्योंकि आप वहां पर रहकर ही इस योजना से जुड़ सकते हैं।
  • इसके शुरू होते ही। चिकित्सा महाविधालय में बीडीएस की 63 सीटों की संख्या को बढ़ाकर 100 की जाएगी और एमडीएस की 27 से बढ़ाकर 54 सीटे की जाएगी।

PADMA योजना

मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ दस्तावेज (MP Mareej Mitra Yojana Documents)

  • इसके लिए आपके पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है क्योंकि पहचान के लिए वो बेहद जरूरी है।
  • मेडिकल सर्टिफिकेट ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें अगर प्रेक्टिस करनी है तो वो होना जरूरी है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है ताकि अगर आपकी पहचान करनी हो तो वो आसानी से हो सके।
  • मोबाइल नंबर भी जरूरी है ताकि अगर इसमें कुछ बदलाव हो तो समय रहते आपको पता चल सके।

मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ आवेदन कैसे करें (MP Mareej Mitra Yojana Application)

अभी मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की नींव रखी है, आवेदन से जुड़े नियम या कैसे करें इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। फिलहाल इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ आधिकारिक वेबसाइट (MP Mareej Mitra Yojana Official Website)

सरकार इसके लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट जारी करेगी। जिसके चलते आप वहां जाकर इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ हेल्पलाइन नंबर (MP Mareej Mitra Yojana Helpline Number)

मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि, पहले इसका कार्य शुरू हो जाए उसके बाद इस सारी सुविधाओं को खोला जाएगा। ताकि आप आसानी से अपनी समस्या का हल ढ़ूंढ सके।

FAQ

Q : मध्यप्रदेश में ‘मरीज मित्र योजना’ को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

Ans : मेडिकल फील्ड में कुछ नया लाने का प्रयास।

Q : मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ किसके द्वारा की जा रही है?

Ans : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही है।

Q : मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ को कब शुरू किया गया?

Ans : इस योजना को 2022 में किया गया शुरू।

Q : मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ के चलते कितने नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे?

Ans : योजना के चलते 10 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

Q : मध्यप्रदेश ‘मरीज मित्र योजना’ की जानकारी कहां से करें प्राप्त?

Ans : इसके लिए आपको इंतजार करना होगा जबतक सरकार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं कर देती।

Leave a Comment