[रजिस्ट्रेशन] झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2025 : ऑनलाइन आवेदन, Jharkhand E Kalyan Scholarship 2025 Status, Jharkhand e Kalyan Online Form || e Kalyan Scholarship Scheme ||

2
Jharkhand state scholarship , झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृति 2023 एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता, आवेदन की तारीख आदि की जानकारी यहां इस लेख में पढ़े। हमारे देश में शिक्षा के स्तर में निरन्तर होने वाले परिवर्तन से युवा वर्ग में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ती जा रही है। राज्य और केंद्र सरकार निरन्तर यही कोशिश है कि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ना हों। इसके लिए झारखण्ड सरकार ने अपने राज्य के विद्यार्थियों के लिए “झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप” योजना की शुरुआत की है जिससे शिक्षा में होने वाले परिवर्तन से राज्य का विकास और सुदृढ़ हो सकता है। आज हम इस लेख में आपको Jharkhand E Kalyan Scholarship 2025 के लाभ, पात्रता, दस्तावेज और इसको किस प्रकार आनलाईन आवेदन किया जायें? इसके बारें में बतायेंगे। इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है।
Contents
- 1 झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2025 || E Kalyan Scholarship 2025 Registration
- 1.1 Highlights of Jharkhand E Kalyan Scholarship Kab Aayega?
- 1.2 ई कल्याण झारखण्ड स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य
- 1.3 झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2025 लाभ एवं विशेषताएं
- 1.4 Jharkhand E Kalyan Scholarship 2025 Eligibility Criteria (पात्रता)
- 1.5 E Kalyan Jharkhand Scholarship 2025: List of Scholarships
- 1.6 झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- 2 FAQ
झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2025 || E Kalyan Scholarship 2025 Registration
इस छात्रवर्ति स्कीम के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के अनुसुचित जाति, जनजाति, और पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को एक स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जिसमें विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के शिक्षा ग्रहण कर सकता है। यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए है जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जाता है जिससे विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। इस स्कालरशिप को वही विद्यार्थी ले सकते है जो पोस्ट मैट्रिक या दसवीं कक्षा में हों।

Highlights of Jharkhand E Kalyan Scholarship Kab Aayega?
छात्रवर्ति योजना का नाम | झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 |
लाभार्थी | पोस्ट मैट्रिक में पढ़ रहे और 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी |
स्कॉलरशिप शुरू की गई | झारखण्ड सरकार द्वारा |
वर्ष | 2025 |
विभाग | ई कल्याण विभाग झारखण्ड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ekalyan.cgg.gov.in/ |
ई कल्याण झारखण्ड स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों को शिक्षित करना है जो किसी कारणवश या आर्थिक परिस्थितियों के चलते अच्छी और उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। इन परेशानी को देखते हुए झारखण्ड सरकार ने अनुसुचित जाति, जनजाति, और पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए ई कल्याण छात्रवृति की शुरुआत की है। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन करने के लिए नीचे दी गई पात्रता शर्तों की जाँच करे और समय रहते आवेदन करें।
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2025 लाभ एवं विशेषताएं
इस योजना का मुख्य लाभ यह है कि जो विद्यार्थी आर्थिक तंगी के चलते पोस्ट मेट्रिक के बाद अपनी आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकते या छोड़ देते है इस योजना के द्वारा वह उच्च शिक्षा को प्राप्त करने में सफलता हासिल करते है। इस योजना के ई कल्याण झारखण्ड पोर्टल के द्वारा विद्यार्थी आनॅलाईन आवेदन कर सकते है। यह स्कालरशिप केवल अनुसुचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है। इस योजना के माध्यम से अब विद्यार्थियों को पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी क्योंकि विद्यार्थी की पढ़ाई के लिए झारखण्ड सरकार स्कॉलरशिप के रूप में आर्थिक मदद प्रदान करेगी।
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण
Jharkhand E Kalyan Scholarship 2025 Eligibility Criteria (पात्रता)
- इस छात्रवर्ति स्कीम के लिए केवल अनुसुचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है।
- जो आवेदक अनुसुचित जाति एवं जनजाति वर्ग से सबंध रखता हो उनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- जो आवेदक पिछड़े वर्ग से संबध रखता हो उसके परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल वही आवेदक उठा सकता है जो दसवीं में या उससे ऊपर की पढ़ाई कर रहा हो।
- ई कल्याण झारखण्ड स्कॉलरशिप के लिए आवदेक झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आवदेक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए और उस अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है ।
- एक समय में आवेदन एक ही स्कॉलरशिप का लाभ ले सकता है, यदि आवेदक किसी दूसरी स्कॉलरशिप का लाभ ले रहा तो वह इस छात्रवृति योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2025: List of Scholarships
General each state offer the Pre Matric Scholarship and Post Matric Scholarship. Here we are going to inform only about Jharkhand Post Matric Scholarship 2023.
Scholarship Name |
Pre Matric Scholarship (Within and Outside State) Scholarship for SC/ST/BC Students |
Post-Matric (Within and Outside State) Scholarship for ST students |
Post-Matric (Within and Outside State) Scholarship for SC students |
Post-Matric (Within and Outside State) Scholarship for BC students |
झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2025 आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज़
यदि आप इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है तो ऑनलाइन आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है:
- आवेदक का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- दसवीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक एकाउंट
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साईज फोटो
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन
झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया है, इस छात्रवर्ति योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिये गई प्रक्रिया को फॉलो करें:
- ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सबसे पहले ई कल्याण झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ( Jharkhand state scholarship portal ) पर जाना होंगा। डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है। ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन या लॉगिन में से एक विकल्प चुना है, यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉगिन कीजिए नही तो आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होंगा।
- उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेंगा। इस पेज पर आपको Student Login Registration for Post-Matric Scholarship Registrations के सामने Registration/Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना होंगा। रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुने और रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- इस रजिस्ट्रेशन पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर, और पासवर्ड आदि भरना होंगा।
- सभी जानकारी अच्छी तरह से भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होंगा। इसके बाद आपका ऑनलाइन पंजीकरण हो जायेंगा।
झारखण्ड स्टूडेंट क्रेडिट योजना
Direct Links – Jharkhand E Kalyan Scholarship Online Form 2025
Jharkhand E Kalyan Online Form Link | Click Here |
Our Website | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
FAQ
प्रश्न: झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?उत्तर: इस छात्रवर्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ई कल्याण झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आखिरी तारीख से पहले अपना पंजीकरण कर सकते है। |
Question: What is the Jharkhand E Kalyan Scholarship Amount?Answer: The Scholarship Amount is not disclosed by official authority. Students can visit E Kalyan Jharkhand Portal to check out scholarship amount. |
प्रश्न: झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस / आवेदन स्थिति का पता कैसे करें?उत्तर: आवेदन स्थिति का पता करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन कर आप इस छात्रवर्ति के लिए एप्लीकेशन स्टेटस का पता कर सकते है। |
प्रश्न: झारखण्ड ई कल्याण छात्रवर्ति से सम्बंधित शिकायत कैसे करें?उत्तर: यदि आप इस स्कॉलरशिप से सम्बंधित कोई शिकायत करना चाहते है तो ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर कर सकते है।Contact No. 040.2312059 040.23120592 040.23120593Email ID: helpdeskekalyan@gmail.com |