Ration Card Gujarat List 2023: राशन कार्ड लिस्ट गुजरात चेक कैसे करें

राशन कार्ड लिस्ट गुजरात चेक कैसे करें 2023 gujarat ration card list : खाद्य विभाग ने गुजरात राशन कार्ड लिस्ट चेक ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। हम घर बैठे gujarat ration card list village wise apl, bpl या aay में नाम चेक कर सकते है। Area wise ration card details NFSA online उपलब्ध कराने के लिए गवर्नमेंट ने एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ गुजरात के कोई भी राशन कार्ड धारी इस लिस्ट को चेक करके कन्फर्म कर सकता है कि उसका नाम नई राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं ?

govt. scheme in hindi
राशन कार्ड लिस्ट गुजरात चेक कैसे करें 2023

अगर आपने नई राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या आप जानना चाहते है, कि आवेदन करने के बाद लिस्ट में आपका नाम आया है नहीं तब आगे आर्टिकल में बताये गए आसान स्टेप को फॉलो करके पता कर सकते है। Village Wise area wise ration card list gujarat online चेक करने का तरीका स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है। सूची में नाम देखने के लिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

1. ipds.gujarat.gov.in को ओपन करें

Gujarat ration card list village wise चेक करने के लिए सबसे पहले गुजरात की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए इस लिंक का उपयोग करें – Ration Card Beneficiaries

2. वर्ष और माह का नाम चुनें

राशन कार्ड वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले वर्ष सेलेक्ट करें। फिर माह सेलेक्ट करके Go ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

3. अपना जिला का नाम चुनें

अब गुजरात के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जायेगा। इसमें आपको अपना जिला (Region) का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

4. अपने ब्लॉक का नाम चुनें

अब आपके चुनें हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट आएगा। इसमें अपना block का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

कंपनी कैसे शुरू करें

5. Ration Card को सेलेक्ट करें

इसके बाद सबसे पहले आपको area name सर्च करना है। एरिया नाम मिल जाने पर उसके सामने राशन कार्ड का प्रकार के नीचे राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें।

govt. scheme in hindi
गुजरात राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

6. गुजरात राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

जैसे ही राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे, पूरी राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जायेगा। इसमें आप अपना चेक कर सकते है। यहाँ card holder name के साथ ration card number दिया रहेगा।

इस तरह हम घर बैठे Village Wise Ration Card List Gujarat ऑनलाइन चेक कर सकते है। चलिए अब आपको area wise ration card list check करने जानकारी प्रदान करते है।

गुजरात के जिलों की लिस्ट जिनकी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

Ahmedabad (अहमदाबाद)Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली)Mahisagar (महीसागर)
Anand (आनंद)Mehsana (मेहसाणा)
Aravalli (अरावली)Morbi (मोरबी)
Banaskantha (बनासकांठा)Narmada (नर्मदा)
Bharuch (भरुच)Navsari (नवसारी)
Bhavnagar (भावनगर)Panchmahal (पंचमहल)
Botad (बोटाड)Patan (पाटन)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)Porbandar (पोरबंदर)
Dahod (दाहोद)Rajkot (राजकोट)
Dang (डांग)Sabarkantha (साबरकांठा)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)Surat (सूरत)
Gandhinagar (गांधीनगर)Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)Tapi (तापी)
Jamnagar (जामनगर)Vadodara (वड़ोदरा)
Junagadh (जूनागढ़)Valsad (वलसाड)
Kutch (कच्छ)

खाद व बीज का बिज़नेस कैसे शुरू करें

सारांश –

राशन कार्ड लिस्ट गुजरात चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट ipds.gujarat.gov.in को ओपन करें। इसके बाद वर्ष और माह चुनें। फिर अपने जिला का नाम और ब्लॉक का नाम चुनें। अब राशन दुकान का नाम खोजें। आपके राशन दुकान मिल जाने के बाद उसके सामने राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट कीजिये। फिर गुजरात की राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।

प्रश्न 01 गुजरात राशन कार्ड की पूरी लिस्ट चेक कैसे करें ?

नई राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए खाद्य विभाग गुजरात ने ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ हम विलेज वाइज या एरिया वाइज लिस्ट चेक कर सकते है।

प्रश्न 02 गुजरात राशन कार्ड कैसे खोजें ऑनलाइन ?

हम ऑनलाइन Shopkeeper wise राशन कार्ड लिस्ट सर्च कर सकते है। इसकी सुविधा भी गुजरात खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर मौजूद है। पोर्टल में विजिट करें एवं डिटेल एंटर करें।

प्रश्न 03 गुजरात की नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर लिस्ट चेक करने के बाद भी आपका नाम नहीं मिले तब आपको इसके लिए निर्धारित प्रपत्र को भरकर आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा प्रदान किया गया है।

प्रश्न 04 राशन कार्ड से सम्बंधित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

राशन कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए खाद्य विभाग गुजरात ने टोल फ्री नंबर 1800-233-5500 उपलब्ध कराया है। इस नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते है।

Leave a Comment