केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नई दिल्ली में एग्रीश्योर (AGRIsure) फंड और कृषि निवेश पोर्टल की शुरुआत की. साथ ही एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) में बदलाव भी किया है. इन सभी का किसे फायदा मिलेगा, इसे हम विस्तार से समझते हैं. इसका पूरा नाम एग्रीकल्चर फंड फॉर स्टॉर्टअप एंड रूरल एंटरप्राइजेज है. दरअसल, बदलते वक्त के साथ खेती में अब नई सोच, नई तकनीक और इनोवेशन की जरूरत है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्रालय और नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) ने मिलकर एग्रीश्योर की शुरुआत की है. इसके जरिए उन स्टार्टअप को पूंजी मुहैया करवाई जाएगी जो कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
ऐसे स्टार्टअप जो किसानों को नर्इ तकनीकों के उपयोग और कृषि से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के नए समाधान को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें मदद मिलेगी. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एग्रीश्योर फंड के जरिए कृषि और ग्रामीण विकास में नए अवसरों का निर्माण किया जाएगा. कृषि विकास के लिए सरकार, नाबार्ड और निजी क्षेत्र को साथ लाकर काम किया जाएगा. यह 750 करोड़ रुपये का फंड है.
कृषि निवेश पोर्टल क्या है?
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को ही कृषि निवेश पोर्टल की भी शुरुआत की है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव सैमुअल प्रवीण कुमार ने बताया कि निवेशकों का काम आसान करने के लिए कृषि निवेश पोर्टल की शुरुआत की गई है. केंद्र सरकार में कृषि निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, डेयरी डेवलपमेंट फंड और राष्ट्रीय गोवर्धन मिशन प्रमुख हैं.
इसके अलावा कृषि मंत्रालय की ओर से मिलने वाली कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना भी शामिल है. इन सभी की सूचनाएं पहले अलग-अलग पोर्टल पर मिलती थीं. इससे कृषि क्षेत्र में निवेश करने वालों को दिक्कत होती है. इसलिए इन सभी को इंटीग्रेट करके एक पोर्टल बनाया दिया गया है. जिसका नाम कृषि निवेश पोर्टल है. इसमें कई इनोवेटिव फीचर हैं. इसमें एक नेशनल डैशबोर्ड भी है, जिसमें इन सभी योजनाओं की प्रगति देखी जा सकती है.
एग्री-श्योर फंड क्या है?
Agri sure fund Kya hai , कृषि/ग्रामीण स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए नाबार्ड द्वारा एक नया फंड।
एग्री-श्योर फंड पात्रता
FAQ
नाबार्ड की सहायक कंपनी नैबवेंचर्स द्वारा।
कृषि, ग्रामीण विकास के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान।
₹25 करोड़ तक।
कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के नए स्टार्टअप।