पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ, आवेदन फॉर्म

Pashu Kisan Credit Card Online Apply, पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे और Pashu Kisan Credit Card रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज, लाभ व कार्यान्वयन प्रक्रिया देखे

govt. scheme in hindi

भारत सरकार द्वारा सन 2022 को किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Pashu Kisan Credit Card Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Pashu Kisan Credit Card Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Contents

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023

इस योजना का शुभारंभ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी द्वारा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जाएगा। यदि किसान के पास गाय हैं तो उसे ₹40783 का ऋण प्रदान किया जाएगा और यदि किसान के पास भेंस है तो ₹60249 का ऋण पशुपालक को प्रदान किया जाएगा। यह ऋण प्राप्त करने के लिए पशुपालक को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत ऋण की राशि 6 बराबर किस्तों में प्रदान की जाएगी। यह राशि लाभार्थी को 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगेगी जिस दिन से पशुपालक को पहली किस्त की राशि प्राप्त होगी।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से प्राप्त करें 3 लाख रुपया तक का ऋण

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा सन 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य से सरकार द्वारा Pashu Kisan Credit Card का शुभारंभ किया गया है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्ते किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही रखी गई है। इस योजना के अंर्तगत अधिकतम 3 लाख रुपए तक की रकम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। यह रकम गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी पालन के लिए उपयोग की जा सकती है। 3 लाख रुपए में से 1.60 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त करने के लिए कोई भी गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना का लाभ प्रतीक किसानों तक पहुंचाया जाएगा।

Key Highlights Of Pashu Kisan Credit Card

योजना का नामपशु किसान क्रेडिट कार्ड
किस ने लांच कीहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा के पशुपालक
उद्देश्यराज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2023

Pashu Kisan Credit Card ब्याज दर

govt. scheme 2023

प्रदेश में 16 लाख ऐसे परिवार है जिनके पास दुधारू पशु है। इन सभी पशुओं की टैगिंग की जा रही है। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्चात आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। आमतौर पर बैंक के द्वारा 7% की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन Pashu Kisan Credit Card के अंतर्गत पशुपालकों केवल 4% ब्याज ही देना होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा 3% की छूट प्रदान की जाएगी। किसान द्वारा अधिकतम ₹300000 तक का ऋण लिया जा सकता है।

Haryana Kisan Mitra Yojana

हरियाणा के 53000 पशुपालको को मिला लाभ

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है कि हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना राज्य के पशुपालन करने वाले किसानो को लोन प्रदान करने के लिए आरम्भ की गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य के पशुपालक सरकार द्वारा लोन प्राप्त करके बेहतर तरीके से पशुपालन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के अब तक 53000 पशु पालने वाले किसानो को पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये गए है। इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से राज्य के 53000 पशुपालको को 700 करोड़ रुपये का लोन सरकार द्वारा प्रदान किया गया है।

इस योजना के तहत राज्य के पशुपालको को केवल 4 % ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जा रहा है। पशुपालक विभाग ने बताया है कि राज्य सरकार का कहना है कि हरियाणा के पशु पालने वाले किसानो को लोन उपलब्ध कराने वाली धनराशि 3 लाख रूपये तक की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य के 5 लाख पशुपालको ने आवेदन किये थे जिसमे से 1 लाख 10 हज़ार आवेदन को मंज़ूरी मिल चुकी है। मंजूरी मिले आवेदकों को भी जल्द ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराये जायेगे।

Pashu Kisan Credit Card ऋण की राशि

पशुऋण की राशि
गाए₹40783
भैंस₹60249
भेड़ बकरी₹4063
मुर्गी(अंडे देने वाली)₹720

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 का उद्देश्य

जैसे कि आप लोग जानते है गांव में लोग खेती करने के साथ साथ पशु भी पालते है और कभी कभी अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसानो को अपने पशु बेचने पड़ते है और कभी पशु बीमार हो जाते है किसानो के पास पैसा न होने की वजह से वह उनका इलाज नहीं करवा पाते है इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य  सरकार ने इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये लोन लेकर किसान अपने पशुओ कि देखभाल अच्छे से क्र सकेंगे |इस Pashu Kisan Credit Card Scheme 2023 के ज़रिये राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी और कृषि और पशु पालन व्यवसाय को विकसित देशों की तरह ही आधुनिक बनाया जाएगा |

मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना

पशु किसान क्रेडिट कार्ड नई घोषणा

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं Pashu Kisan Credit Card के अंतर्गत पशुपालन के लिए किसानों को लोन मुहैया कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 1.60 लाख रुपए तक का बिना गारंटी का लोन मुहैया कराया जाता है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशुओं की संख्या के अनुसार लोन प्रदान किया जाता है। हरियाणा में अब तक 3,66,687 किसानों ने अब तक आवेदन किया है। जिसमें से 57,160 को बैंकों द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इन 57,160 किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के राज्य सरकार ने 8 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का फैसला लिया है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बैंक द्वारा कैंप भी लगाए गए थे। इन कैंपों के माध्यम से किसानों को इस योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है।

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023 Application Form

अगर कोई व्यक्ति किसी कारण वश किसी महीने का क्रेडिट नहीं प्राप्त कर पाते है तो वह अगले महीने पिछले महीने का क्रेडिट ले सकते है | Haryana Pashu Credit Card Scheme 2023 के तहत भेड़ बकरी रखने वालो को भी एक साल का लोन 4063  रूपये(Those who keep sheep and goats will also be given one year loan of Rs 4063 ) दिया जायेगा और सूअर रखने वालो को 16337 रूपये का एक साल का ऋण ( One year loan ) दिया जायेगा | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 का लाभ उठाना चाहते है वह अपना पशु क्रेडिट कार्ड बनवा ले |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी

क्षेत्रलाभार्थी
मछली पालनसेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
समुद्री मछली पालनसेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
मुर्गी पालनफार्मरपोल्ट्री फार्म (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉर्रोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप (tenant फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स आदि)
दुग्धालयफार्मरडेरी फार्मर (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉरोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप्स (tenant फार्मर हैविंग owned/leased शेड्स)

नई अपडेट पशु किसान क्रेडिट कार्ड

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को पशु खरीदने के लिए लोन प्रदान किया जाता है। जिससे कि किसानों की आय में बढ़ोतरी होती है। हरियाणा सरकार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2020) तक 1 लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय किया है और उसके पश्चात 7 लाख और क्रेडिट कार्ड बनवाए जाएंगे। हरियाणा राज्य में 36 लाख दुधारू पशु 16 लाख परिवारों के पास हैं। सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

Pashu Kisan Credit Card के माध्यम से लोन की राशि पर कम से कम ब्याज देना होगा। इस योजना के अंतर्गत 7 फ़ीसदी लोन पर ब्याज दिया जाता है। इस 7% में 3% केंद्र सरकार सब्सिडी देती है तथा 4% कि हरियाणा सरकार छूट देती है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है और ₹160000 तक बिना किसी गारंटी के लोन लिया जा सकता है।

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना नयी घोषणा

इस योजना के तहत राज्य के लगभग 6 लाख पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड पर पात्र लाभार्थी 1 लाख 80 हजार रुपए तक का लोन बिना गारंटी के ले सकते है। किसानों को इस योजना के तहत 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. इसमें तीन फीसदी केंद्र सरकार सब्सिडी देती है और शेष 4 फीसदी ब्याज पर हरियाणा सरकार छूट दे रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1 लाख 40 हजार पशुपालकों के फॉर्म भरवाए जा चुके हैं।इस योजना के तहत हरियाणा के पशुपालकों को एक गाय के लिए 40 हजार 783 रुपए और भैंस के लिए 60 हजार 249 रुपए का कर्ज दिया जाएगा।

Pashu Kisan Credit Card देने वाले शीर्ष बैंक

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • आईसीआईसीआई बैंक आदि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि

  • गायों के लिए- ₹ 40,783/-
  • भैंस के लिए- ₹ 60,249/-
  • भेड़ और बकरी के लिए- ₹ 4,063/-
  • मुर्गी पालन के लिए- ₹ 720/-

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023 के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत किसान बीमा कोई चीज़ गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते है |
  • जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा वह किसान इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है |
  • इस Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1 .60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते  है |
  • पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
  • तीन लाख से ज़्यादा राशि hone पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
  • ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है तभी उसको अगले राशि प्रदान की जाएगी |

पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी  होना चाहिए
  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा.
  • लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए.
  • आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2023 में आवेदन कैसे करे?

  • हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Pashu Credit Card बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा |
  • आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर बैंक में जाना होगा | इसके बाद आपको  वह जाकर Application Form को लेना होगा |
  • फिर Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा |आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा |
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने  के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड दे दिया जायेगा |

ये भी पढ़ें:-
[Registration] सिडको लॉटरी 2023
हरियाणा ई-खरीद: ऑनलाइन किसान पंजीकरण
(रजिस्ट्रेशन) नाबार्ड योजना 2023
झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट 2023

Leave a Comment