बकरी पालन व्यवसाय के लिए लोन कैसे लें 2023 Goat Farming Loan Apply:– आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है। किंतु व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक आमदनी व उस व्यवसाय की जानकारी होना आवश्यक है।
पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जो कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Contents
- 1 बकरी पालन लोन योजना क्या है एवं आवेदन कैसे करें?
- 2 Bakri Palan Loan Scheme 2023 (Highlight)
- 3 बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज / डॉक्यूमेंट्स
- 4 बकरी पालन ऋण या लोन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- 5 बकरी पालन हेतु कौन से बैंकों द्वारा बिजनेस लोन दिए जाते हैं –
- 6 ग्रामीण बकरी पालन लोन के लिए आवेदन / अप्लाई कैसे करें
- 7 Goat Farming Loan योजनाए के तहत लोन कैसे प्राप्त करें
- 8 अंत में – बकरी पालन लोन योजना : आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज Goat Farming Loan
पशुपालन में बकरी पालन एक उभरता हुआ व्यवसाय है जो कि मध्यम स्तर पर शुरू किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों के पास बकरी पालन के लिए आमदनी नहीं है वें लोग बैंकों द्वारा दिए जाने वाले बकरी पालन लोन (bakari palan ke liye loan) की सहायता से व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
अतः दोस्तों आज के इस पोस्ट में यही बताने वाले हैं कि बकरी पालन लोन योजना क्या है एवं आवेदन कैसे करें (bakari palan ke liye loan)? बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए किन बैंकों से लोन लिया जा सकता है?
साथ ही यह भी साझा करेंगे कि बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज, लाभ एवं विशेषताएं क्या है? अतः पोस्ट में बताए गए सभी डीटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
(रजिस्ट्रेशन) ग्रामीण भंडारण योजना 2023
बकरी पालन लोन योजना क्या है एवं आवेदन कैसे करें?
ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन एक उभरता हुआ व्यवसाय है। बकरी पालन एक कमर्शियल कार्य है जिसमें की मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए पशुपालन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बकरी पालन लोन सुविधा मुहैया करा रही है। इस बकरी पालन लोन (Goat Farming Loan) का उपयोग बकरियों के खरीद, बकरियों के लिए चारा एवं रहने के लिए टीन शेड के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
बकरी पालन के लिए लोन 2 तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। पहला तरीका यह है कि बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों से लोन / ऋण लेना।
जबकि दूसरा तरीका यह है कि यदि आपने पहले से ही बकरी पालन व्यवसाय कुछ शुरू किए हैं तो उसको सुचारू रूप से चलाने के लिए बकरी पालन हेतु वर्किंग कैपिटल लोन के लिए आवेदन करना।
Bakri Palan Loan Scheme 2023 (Highlight)
आर्टिकल का नाम | बकरी पालन व्यवसाय के लिए लोन कैसे मिलेगा |
राज्य | उत्तर प्रदेश सरकार |
उद्देश्य | राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं किसानों की आय को बढ़ाने के लिए |
लाभार्थी | बकरी पालन व्यवसाय से जुड़े लोग |
बकरी पालन व्यवसाय में लागत | राज्यों द्वारा उपलब्ध कराये योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी 33 % |
बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज / डॉक्यूमेंट्स
बैंकों के माध्यम से बकरी पशुपालन लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होता है। इन दस्तावेजों के अभाव में बैंकों द्वारा बकरी पालन के लिए दी जाने वाली लोन प्रोसेस नहीं किया जाएगा।
अतः आप जिस भी सरकारी या निजी बैंक से बकरी पालन के लिए लोन ले रहे हैं उन्हें नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों को आपको जमा करना होगा।
- नागरिक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट डिटेल
- व्यवसाय शुरू करने वाले जगह संबंधित प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र डिटेल
- पहचान पत्र – पैन कार्ड, बीपीएल कार्ड, वोटर कार्ड
- जमीन संबंधित ब्यौरा / भूमि रजिस्ट्री के दस्तावेज़
- जाति प्रमाण पत्र
- बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट
बकरी पालन ऋण या लोन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
जो भी व्यक्ति बकरी पालन लोन योजना के अंतर्गत इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो वह बहुत कम पूंजी इन्वेस्ट कर कम जमीन पर ज्यादा कमाई कर सकते हैं। अतः बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने से निम्नलिखित लाभ है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन किसान बकरी पालन योजना व्यवसाय को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी का आप भी ले सकते हैं।
- बकरियों के रहने के लिए कम जमीन एवं कम चारा की आवश्यकता पड़ेगी।
- चूंकि बकरियों का आकार लघु होता है अतः पालने या देखभाल करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- बकरियों से उत्पादित दूध, मांस, चमड़ा एवं रेशों का व्यापार कर आमदनी को बढ़ाया जा सकता है।
- बकरियों से होने वाले मल मूत्र का प्रयोग ऑर्गेनिक खाद के रूप में किया जा सकता है।
- बकरी पालन के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार 25 से 33% अनुदान प्रदान किया जाता है।
बकरी पालन हेतु कौन से बैंकों द्वारा बिजनेस लोन दिए जाते हैं –
नागरिकों को बकरी पालन के लिए लोन राशि (bakari palan ke liye loan) विभिन्न सरकारी एवं निजी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। हमने यहाँ पर कुछ बैंकों या संस्थानों के नाम उपलब्ध कराया है जिससे लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
>> बकरी पालन के लिए नाबार्ड लोन
नाबार्ड के अंतर्गत निम्नलिखित बैंको और वित्तिय संस्थाओं से बकरी पालन के लिए लोन ले सकते हैं।
- कॉमर्शियल बैंक
- ग्रामीण बैंक
- वाणिज्य बैंक
- राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
- राज्य सहकारी बैंक
- शहरी बैंक
>> एसबीआई बकरी पालन के लिए लोन
>> केनरा बैंक बकरी पालन लोन योजना
>> आईडीबीआई बैंक बकरी पालन लोन योजना
>> बकरी पालन के लिए मुद्रा लोन
ग्रामीण बकरी पालन लोन के लिए आवेदन / अप्लाई कैसे करें
ग्रामीण क्षेत्र के जो भी निवासी जो बकरी पालन करना चाहते हैं और उनके पास बकरी पालन बिज़नस के लिए पर्याप्त राशि नहीं है तो ऐसी स्थिति में बैंक द्वारा बकरी पालन लोन (Goat Farming Loan Apply) लेकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। बकरी पालन के लिए लोन हेतु आवेदन कैसे करना है वो निचे बताये गए प्रक्रिया को देखें।
Gujarat Vahli Dikri Yojna 2023
Goat Farming Loan योजनाए के तहत लोन कैसे प्राप्त करें
>> बकरी पालन के लिए बैंकों से लोन लेने के लिए नागरिकों को अपने खंड विकास कार्यालय या ब्लॉक में जाना होगा। उसके बाद वाहन के आधिकारी से मिलकर बकरी पालन व्यवसाय के बारे में बताना होगा।
>> बकरी पालन व्यवसाय लोन के लिए आवेदन करने के लिए नागरिक को एक सादे पेपर पर बकरियों की संख्या एवं उनकी कीमत, चारा-दाने का खर्चा, मेडिकल का खर्च लिखकर उन्हें दे देना है।
>> यदि आवेदन कर्ता SC जाति वर्ग है तो स्पेशल कॉम्पोनेन्ट स्कीम के तहत लोन मिलेगा। यदि OBC या जनरल कास्ट से हैं तो अम्बेडकर विशेष योजना के तहत बैंकों से लोन बकरी पालन के लिए मिल जायेगा।
>> जब भी आप बकरी पालन लोन के लिए विकासखंड अधिकारी से मिलें तो आपको अपने बैंक पासबुक का डिटेल (ग्रामीण बैंक में खाता हो तो ज्यादा बेहतर है), आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज़ फोटो देना होगा।
>> विकासखंड आधिकारी द्वारा आपके बकरी पशुपालन लोन हेतु एक फाइल तैयार किया जायेगा। ये तैयार किया गया फाइल सम्बंधित बैंक में भेज दिया जायेगा जिसमे की आपका खाता है।
>> अब बैंक के आधिकारी आपको बकरी पालन के लोन को उपलब्ध करने के लिए आपके गाँव आयेंगे और आपके दिए गए विवरण का निरिक्षण करेंगे।
>> सभी डिटेल सही होने पर बैंक आधिकारी आपके द्वारा आवेदन किये गए बकरी पालन लोन के लिए सब्सिडी का डिमांड ब्लॉक से करेंगे। चूँकि सब्सिडी किसी योजना के माध्यम से दी जाती है तो बैंक उसके लिए डिमांड करेगी।
>> जैसे ही ब्लॉक द्वारा आपकी सब्सिडी बैंक को भेज दिया जायेगा वैसे ही आपके बकरी पालन व्यवसाय के लिए लोन उपलब्ध करने के लिए बैंक बुलाया जायेगा।
>> बैंक में जाने के बाद बैंक द्वारा मांगे जाने वाले सभी डिटेल को जमा करना होगा जिसके बाद आपको बकरी पालन लोन दे दिया जायेगा।
अंत में – बकरी पालन लोन योजना : आवेदन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज Goat Farming Loan
bakari palan ke liye loan kaise le:- दोस्तों ऊपर के पोस्ट में बकरी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा इसकी संपूर्ण प्रक्रिया को बताया गया है। साथ ही यह भी साझा किया गया है कि बकरी पालन लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता क्या होनी चाहिए?
इसके अलावा जो भी नागरिक अपना बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं उसके लिए किन बैंकों से अपना लोन ले सकते हैं इसकी भी सूची दी गई है।
ध्यान रहे आप जिस भी राज्य से ताल्लुक रखते हैं वहां की राज्य सरकार द्वारा बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। अतः जब भी आप बकरी पालन के लिए लोन हेतु बैंकों से संपर्क करते हैं तो राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा बकरी पालन के लिए शुरू किए गए योजनाओं के बारे में अवश्य पढ़ें एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ जरूर ले।