मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना 2023, लाभ (Mega Lift Sinchai Yojana Jharkhand in Hindi)

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना 2023, लाभ, गांव (Mega Lift Sinchai Yojana Jharkhand in Hindi) 

govt. scheme in hindi
मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना 2023

राज्य सरकारें अपने राज्य के वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट का एलान करते वक्त बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाओं को अंजाम देने की नींव रख रही है। ऐसी ही एक योजना की घोषणा झारखंड सरकार ने अपने राज्य के वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट एलान करते वक्त किया। हम बात कर रहे हैं ‘मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना’ की। झारखंड सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ ‘मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना’ की घोषणा की। हम अपने साथी कल के माध्यम से आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी देने जो राज्य सरकार ने राज्य के बजट एलान के दौरान घोषित की।

Contents

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना 2023 (Mega Lift Sinchai Yojana Jharkhand in Hindi) 

योजना का नाममसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना
किसके द्वाराझारखंड सरकार
उद्देश्यऊंचाई पहाड़ी एवं वाले क्षेत्रों में भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई पर काम करना
हेक्टेयर22,283 हेक्टेयर
बजट₹1204.37 करोड़

मिशन वात्सल्य योजना

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना क्या है (What is Mega Lift Sinchai Yojana Jharkhand)

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना झारखंड सरकार द्वारा घोषित की गई एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत झारखंड के पहाड़ी एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भूमिगत पाइप लाइन के जरिए सिंचाई का पानी पहुंचाया जाएगा। योजना के अंतर्गत दुमका के 270 में सिंचाई के पानी को पाइपलाइन द्वारा पहुंचाने का काम किया जाएगा।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना पात्रता (Eligibility)

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की पात्रता इस प्रकार है :

  • मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना झारखंड राज्य के पहाड़ी एवं ऊंचाई क्षेत्रों में पाइप लाइन के जरिए सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए घोषित की गई है। 
  • यह योजना झारखंड के दुमका शहर के 276 गांव तक पाइप लाइन से सिंचाई का पानी पहुंचाने का काम करेगी। 

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना लाभ (Benefit)

govt. scheme 2023
मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना लाभ

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के निम्नलिखित लाभ झारखंड राज्य के कृषि क्षेत्र और खेतों को मिलेगा: 

  • मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की मदद से झारखंड के ऐसे क्षेत्र जो काफी ऊंचाई और पहाड़ियों पर है उनको पाइपलाइन के जरिए सिंचाई का पानी आराम से मिल पाएगा। 
  • यह कृषि क्षेत्र के लिए राज्य के सिंचाई की समस्या को दूर कर पाएगी और खेतों में सिंचाई की दिक्कत ही दूर हो जाएगी। 
  • इससे झारखंड राज्य का कृषि क्षेत्र भी बहुत विकसित हो पाएगा। 

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना विशेषताएं (Features)

मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना से जुड़ी विशेषताएं निम्नलिखित हैं: 

  • मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के अंतर्गत झारखंड में दुमका जिले के 276 गांवों में पाइप लाइन के जरिए सिंचाई का पानी पहुंचाया जाएगा
  • योजना के लिए ₹1204.37 करोड़ का बजट फाइनल किया गया है 
  • योजना के अंतर्गत झारखंड के ऐसे इलाकों में खेती के लिए सिंचाई का पानी पाइप लाइन के जरिए पहुंचाया जाएगा जो काफी ऊंचाई और पहाड़ियों पर है 
  • योजना के अंतर्गत 276 गांवों यानी रानीश्वर प्रखंड के 72 गांव और मसलिया प्रखंड के 204 गांव में सिंचाई का पानी दिया जाएगा। यह कुल मिलाकर उन क्षेत्रों के 22,283 हेक्टेयर खेतों तक सिंचाई का पानी सरकार द्वारा पहुंचाया जाएगा 
  • बता दें कि मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना 3 वर्ष में पूरी होगी
  • इस योजना का डीपीआर मार्स कंपनी के द्वारा सर्वे कर प्यार हुआ था और डीपीआर पर जल संसाधन विभाग में मौजूद इंजीनियर्स यह रिसर्च और एग्जामिनेशन पर ही योजना को अंजाम देने का निर्णय लिया गया 
  • मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के अंतर्गत 4 जगहों पर छोटे पंप हाउस बनाए जाएंगे 
  • पंप हाउस बनाने के बाद, उनसे जल को लिफ्ट प्रक्रिया से अगल बगल के खेतों में सिंचाई हेतु भेजा जाएगा 
  • योजना के तहत गुड़गांव के पास जो नदी है, के दोनों ओर बांध का निर्माण होगा 
  • योजना के अंतर्गत जलमग्न क्षेत्र को बिल्कुल कम से कम रखते हुए एक बराज भी बनाया जाएगा 
  • योजना के तहत पानी को पंप मोटर से लिफ्ट करने के बाद पाइप लाइन के जरिए क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा और चक्रवार सिंचाई की सुविधा दी जाएगी 
  • यदि किसी सिंचाई वाले क्षेत्र में अधिक वर्षा होने के कारण खेतों में पानी की मांग कम हो जाएगी तो ऐसे समय में उस पानी को आसपास के तालाब को भरने की पूरी तैयारी की जा रही है। इससे ग्रामीणों को अपने काम करने हेतु या फिर मवेशियों के लिए आराम से पानी मिल सकेगा और पानी में कमी नहीं आएगी. 
होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

FAQ

Q : मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना कब घोषित हुई?

Ans : मार्च 2022, झारखंड वित्तीय वर्ष 2022-2023 बजट ऐलान के दौरान। 

Q : मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का बजट कितने तक का है?

Ans : ₹1204.37 करोड़।

Q : क्या मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना झारखंड के लिए है?

Ans : हां। 

Q : मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के जरिए कितने गांव तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा?

Ans : 276 गांव। 

Q : मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के जरिए 276 गांवों के कितने हेक्टेयर खेतों तक पानी पहुंचेगा? 

Ans : 22,283 हेक्टेयर खेतों तक। 

अन्य पढ़ें –

  1. झारखंड गोधन विकास योजना
  2. झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना
  3. झारखंड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना
  4. झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना

Leave a Comment