Satish Kaushik Biography In Hindi | सतीश कौशिक का जीवन परिचय

प्रारंभिक जीवनसतीश का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था। उन्होंने 1972 में किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान के पूर्व छात्र थे।

informational
सतीश कौशिक का जीवन परिचय

सतीश कौशिक का जीवन परिचय (Satish Kaushik Biography In Hindi)

नाम (Name)सतीश चंद्र कौशिक
प्रसिद्द (Famous Role)मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में ललित का किरदार
जन्म तारीख (Date of birth)13 अप्रैल 1956
जन्म स्थान (Place of born )दिल्ली, भारत
गृहनगर (Hometown)धनौंदा, महेंद्रगढ़ जिला, पूर्वी पंजाब
मृत्यु तिथि (Date of Death )08 मार्च 2023
मृत्यु का स्थान (Place of Death)गुड़गांव , हरियाणा , भारत
मृत्यु का कारण (Death Cause)हार्ट अटैक
उम्र( Age)66 साल (मृत्यु के समय )
कॉलेज (Collage )• किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली (1972)
• राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली (1978)
• भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे
लम्बाई (Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight )90 किग्रा
आंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला एवं सफ़ेद
पेशा (Profession)अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक
 डेब्यू (Debut )फिल्म (निर्देशक): रूप की रानी चोरों का राजा (1993) 
फिल्म (अभिनेता): मासूम (1983) 
टीवी (अभिनेता): द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा (2015)
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast )ब्राह्मण
नागरिकता(Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित

कौन थे सतीश कौशिक (Who was Satish Kaushik)

13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सतीश कौशिक का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. उनकी स्कूली पढ़ाई वहीं से हुई लेकिन कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से हुई है. कॉलेज की पढ़ाई के बाद सतीश ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद वो फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से भी जुड़े रहे. कई थिएटर्स करने के बाद साल 1983 में उन्हें पहला ब्रेक जाने भी दो यारों में मिला लेकिन उन्हें पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया (1986) में मिली. इस फिल्म में सतीश कै ‘कैलेंडर’ वाला रोल हर किसी के दिल को भा गया.

1. सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि नाम की लड़की से शादी की थी. उनको दो साल का बेटा साल 1996 में मर गया था जिसके बाद वो काफी गहरे सदमे में चले गए थे. साल 2012 में उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम वंशिका है.

2. चंडीगढ़ फिल्म सिटी रियल स्टेट में सतीश कौशिक पार्टनर थे. इसके अलावा उनका अलग-अलग बिजनेस रहा है. वैसे रियल स्टेट में पैसा लगाने में सतीश कौशिक काफी आगे रहे हैं.

3. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा (1993) थी. इसके बाद उन्होंने प्रेम (1995) और हम आपके दिल में रहते हैं (1999) निर्देशित की थी.

3. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा (1993) थी. इसके बाद उन्होंने प्रेम (1995) और हम आपके दिल में रहते हैं (1999) निर्देशित की थी.

3. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा (1993) थी. इसके बाद उन्होंने प्रेम (1995) और हम आपके दिल में रहते हैं (1999) निर्देशित की थी.

4. सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म तेरे नाम में सलमान खान का किरदार यादगार बन गया. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और इसके गाने तो ब्लॉकबस्टर हो गए थे.

5. सतीश कौशिक ने बड़े मियां छोटे मियां, स्वर्ग, साजन चले ससुराल, आंटी नंबर 1, हसीना मान जाएगी, हर कर दी आपने, परदेसी बाबू, दीवाना मस्ताना, राजाजी, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, जैसी कई सफल फिल्में की हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सतीश कौशिक की आने वाली फिल्मों में कंगना रनौत की फिल्म Emergency है जिसमें वो अहम किरदार निभा रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश के निर्देशन में बनने वाली कुछ फिल्में और हैं जो फ्लोर पर रही हैं. सतीश कौशिक के गहरे दोस्त रहे अनुपम खेर को उनके निधन से काफी धक्का लगा है. इनके अलावा भी कई सितारों ने उन्हें भावपूर्णं श्रद्धांजलि दी है.

किसानों के लिए सरकारी योजना 2023

satish kaushik news

information
कौन थे सतीश कौशिक

Satish Kaushik Death And Funeral Live Updates: फिल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया. मुंबई के वर्सोवा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पंचत्तव में विलीन हुए सतीश कौशिक

वर्सोवा के श्मशान घाट में सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार हुआ. अपने दोस्त को जाता देख अनुपम खेर खुद के आंसू नहीं रोक पाए और फूट फूटकर रोए.

अर्थी को कंधा देते वक्त फूट-फूटकर रोए दोस्त

सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार वर्सोवा के श्मशान में होगा. एक्टर की अर्थी को कंधा देते वक्त सभी स्टार्स भावुक नज़र आए. स्टार्स की फूट-फूटकर रोते हुए ये तस्वीरें देख आपका दिल बैठ जाएगा.

दोस्त को अलविदा कहने पहुंचे सलमान ख़ान

सतीश कौशिश के घर सितारों को तांता लगा हुआ है. जावेद अख्तर से लेकर सलमान ख़ान तक, बड़े-बड़े सेलेब्स एक्टर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. सतीश कौशिश… सलमान ख़ान के अजीज़ दोस्तों में से एक थे. एक्टर के जाने के दुख भाईजान के चेहरे पर साफ नज़र आ रहा है.

सलमान खान सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे

सलमान खान सतीश कौशिश के पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए उनके घर पर पहुंचे हैं. इससे पहले अभिषेक बच्चन भी सतीश कौशिक के घर के बाहर अनुपम खेर से मिले.

अंतिम दर्शन को पहुंचे रणबीर कपूर

सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर का दर्शन करने एक्टर रणबीर कपूर भी उनके घर पहुंचे हैं. इस दौरान वह सफेद कुर्ते में नजर आए थे. 

सतीश कौशिश की अंतिम यात्रा में शामिल हो रहे स्टार्स

अपने दोस्त, सीनियर एक्टर, को-एक्टर सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने के लिए सेलेब्स उनके घर पहुंचे हैं. अर्जुन कपूर, राकेश रौशन, बोनी कपूर, अल्का याग्निक, अनुपम खेर से लेकर राज बब्बर तक तमाम सेलेब्स सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं.

(रजिस्ट्रेशन) ग्रामीण भंडारण योजना 2023

सतीश कौशिक ने फिल्मों का निर्देशन किया (Satish kaushik directed movies)

‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘प्रेम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘वादा’, ‘तेरे नाम’ और ‘तेरे संग’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था. इसके अलावा 1983 में आई यादगार फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के डायलॉग सतीश कौशिक ने ही लिखे थे. बतौर अभिनेता भी ये सतीश की पहली फिल्म थी.

सतीश कौशिक मौत की वजह (Satish kaushik death reason)

Bollywood अभिनेता सतीश कौशिक की मौत की खबर: अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म उद्योग को सदमे में डाल दिया और कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। सतीश दिल्ली में थे जब एक कार में यात्रा करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

satish kaushik death

Bollywood अभिनेता सतीश कौशिक की मौत की खबर: अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म उद्योग को सदमे में डाल दिया और कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। सतीश दिल्ली में थे जब एक कार में यात्रा करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

satish kaushik age

66 साल

satish kaushik death reason in hindi

Bollywood में लंबी पारी खेलने वाले अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ.

satish kaushik family

सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है। बेटे की मौत मात्र 2 साल की उम्र में हो गई थी। जिसका उन्हें गहरा सदमा भी लगा था। अभी सतीश कौशिक के परिवार में उनकी बीवी शशि कौशिक और बेटी वंशिका हैं।

satish kaushik movies

KAAGAZ (2021), HUM AAPKE DIL MEIN REHTE HAIN (1999), TERE NAAM (2003), MR. INDIA (1987), BRICK LANE (2007), DEEWANA MASTANA (1997), JAANE BHI DO YAARO (1983) etc.

satish kaushik wife

शशि कौशिक
विवा. 1985–2023

satish kaushik death date

कौशिक सतीश/मृत्यु तारीख
9 मार्च 2023

Leave a Comment