मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय (Biography)

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू , harnaaz kaur sandhu biography wikipedia, weight, father name, Mother Name, Hight, religion, movies, husband nameage.

biography
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू

हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय: नमस्कार दोस्तों अभी हाल ही में इजराइल में संपन्न हुए मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल जीत के इतिहास रच दिया है I

वह ऐसा करने वाली भारत की तीसरी महिला है, इससे पहले यह प्रतियोगिता 1994 में सुष्मिता सेन और वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह टाइटल जीता था I

आज के आर्टिकल में हम आपको मिस यूनिवर्स हरनाज और संधू के जीवन परिचय (biography) के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे, जिससे कि आप हरनाज कौर संधू के जीवन से जुड़ी जानकारी जैसे- weight, father name, Mother Name, Hight, religion, movies, husband name, age आदि समस्त जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी।

सतीश कौशिक का जीवन परिचय

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू कौन है?

हरनाज संधू का जीवन परिचय (Harnaaz Sandhu Biography)

भारत की तीसरी हरनाज संधू भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स वर्ष 2021 में चुनी गई है, हरनाज संधू भारत के पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले के छोटे गांव कहाली की रहने वाली है I जिनका जन्म 3 मार्च 2000 को हुआ था I

इन्होंने वर्ष 21 वर्ष की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है, जिससे कि हर भारतीय को इनके इस कामयाबी पर आज गौरव हो रहा है, हरनाज कोर संधू ने फिल्मों में भी काम किया है I

इस पोस्ट में हम आपको इनके जीवन से जुड़ी समस्त जानकारी नीचे उपलब्ध कराएंगे।

नामहरनाज कौर संधू (मिस यूनिवर्स)
जन्म3 मार्च 2000
स्थानगुरदासपुर जिले के छोटे से गांव कोहाली (पंजाब)
उम्र21 वर्ष
शिक्षा(MA) गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
पिता का नामप्रीतमपाल सिंह संधू
माता का नामरबिन्द्र कौर संधू
भाई का नामहरनूर सिंह
पेशामॉडल, ऐक्टर
राष्ट्रियताभारतीय
ऊंचाई5 feet 9 Inch
रंगगौर
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगब्राउन
पसंदडांस, फिल्मे और खाना, वर्कआउट
सपनाजज
धर्मसिख
फिल्मेयारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे
कुल संपत्तिजानकारी उपलब्ध नहीं I

हरनाज संधू का जन्म कहाँ हुआ?

हरनाज संधू 21 वर्ष की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली भारत की तीसरी महिला बन गई है I हरनाज संधू पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले के छोटे से गांव कोहाली में इनका जन्म (3 मार्च 2000) हुआ I

इनके जन्म के वर्ष ही भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने इस का खिताब जीता था I और इनके ठीक 21 वर्ष बाद भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स बनने वाली महिला बन गई है । 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। इसमें हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना। 

इनके बारे में भी जाने-

  • जनरल विपिन रावत का जीवन परिचय

शिक्षा (Education)

हरनाज कौर ने अपनी शुरुआती शिक्षा चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से पोस्ट मैट्रिक तक की शिक्षा पूरी की और इसके आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज कॉल गर्ल्स में अपने आगे की शिक्षा पूरी कि अभी बतौर मॉडलिंग के साथ-साथ वह अपने आगे की पढ़ाई भी जारी की हुई है।

हिडिम्बा देवी मंदिर का इतिहास, कहानी और रोचक तथ्य

हरनाज संधू का Social Media profile

किसी भी पापुलर सेलिब्रिटी कि सोशल मीडिया प्रोफाइल अधिकतर दो प्लेटफार्म पर सबसे अधिक होती है पहला ट्विटर और दूसरा इंस्टाग्राम हरनाज कौर संधू कि सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक नीचे आपको टेबल में दी गई है।

हरनाज संधू की सोशल प्रोफाइल

ट्विटरक्लिक
इंस्टाग्रामक्लिक

पसंद (like)

biography in hindi
हरनाज संधू का पसंद

यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने मुख्य रूप से यह कहा है कि उन्हें अपने मन की चीज करना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है, इसके साथ ही वह मनपसंद खाना खाने के साथ-साथ फिल्में देखना पसंदीदा एक्टर शाहरुख खान और पसंदीदा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा है, और इसके साथ-साथ वह वर्कआउट करने के भी बहुत अधिक पसंद करती है ।

फिल्म

वैसे तो हरनाज कौर संधू ने कई प्रकार कई फिल्मों में रोल किया है मुख्यतः पंजाबी फिल्म जिसमें मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने काम किया है, जिसकी इसमें मुख्य दो फिल्में यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे मुख्य फिल्में सम्मिलित है।

हरनाज संधू का करियर

हरनाज कौर संधू ने अपनी किशोरावस्था से ही वर्ष 2017 से मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी I जब वह उस समय अपनी शिक्षा जारी करी हुई थी I

उन्होंने फैशन मॉडलिंग शो और कई प्रतियोगिता में भाग लिया फैशन मॉडलिंग कार्यक्रम की प्रेरणा उन्हें उनकी मां से मिली जो कि है वह स्त्री रोग विशेषज्ञ है, मिस यूनिवर्स ने वर्ष 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया इसके बाद वर्ष 2018 में उन्होंने क्रमश मिस मैक्स इमेजिन स्टोर ऑफ इंडिया, मिस पंजाब का खिताब और मिस दिवा यूनिवर्स इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया I

इसके बाद 2019 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया और दिसंबर 2021 को वह भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स में चयन होकर इतिहास रच दिया ।

हरनाज कौर संधू की उपलब्धियाँ (Acivemants)

पंजाब की हरनाज कौर संधू 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली हु भारत की तीसरी महिला है I जिससे कि उन्होंने भारत का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है I इस खिताब के जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उन्हें बधाई दी गई है I

मिस यूनिवर्स के खिताब जीतने से पहले इन्होने कई बड़े बड़े मुकाम हासिल किए हैं जिसकी जानकारी नीचे आपको टेबल में विस्तार पूर्वक वर्ष के अनुसार दी गई है ।

बर्षखिताब का नाम
2017टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़
2018मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार
2018मिस पंजाब
2019फेमिना मिस इंडिया पंजाब
2021मिस दिवा यूनिवर्स
2021मिस यूनिवर्स
Q.1 मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की उम्र और कद क्या है?

Ans. इनकी उम्र 21 वर्ष और इनका कद 5 फीट 9 इंच है।

Q.2 हरनाज़ कौर संधू कौन हैं? आज वह क्यों चर्चा में हैं?

Ans. क्योंकि इन्होंने अभी हाल ही में इजराइल में संपन्न हुए 70 वे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को जीता है ऐसा करने वाली भारत की वह तीसरी महिला है इस वजह से वह आज के समय में हर जगह चर्चा में है I

Q.3 हरनाज़ संधू ने कौन से भारतीय परिधान मिस यूनिवर्स के मंच पर पहने?

Ans. भारतीय रानी के लिबास, गाउन और शार्ट ड्रेस I

Q.4 हरनाज़ कौर संधू  उम्र कितनी है?

Ans. 21 वर्ष I

Q.5 हरनाज़ संधू ने कौन से भारतीय परिधान मिस यूनिवर्स के मंच पर पहने?

Ans. मिस यूनिवर्स के फाइनल में I

Q.6 भारत में ऐसा करने वाली वो कितने नंबर की विजेता है?

Ans. वो भारत की तीसरी महिला है I

Q.7 भारत में मिस यूनिवर्स का क्राउन किस- किस में जीता?

Ans. इस प्रतियोगिता को जितने वाली महिला 1994 में सुष्मिता सेन और वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह टाइटल जीता था I

आशा है कि अब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय और सभी जानकारी जानने को मिल गई होगी और भी इस प्रकार की आवश्यक और ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट atmnirbharbharat.info को फॉलो करें I

जहां हम आपको ऐसी ही ज्ञान से जुड़ी जानकारी हिंदी भाषा में पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

धन्यवाद!

Leave a Comment