प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना : Pradhanmantri Suryoday Solar Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

Pradhanmantri Suryoday Yojana : कल का दिन देशवासियों के लिए दोहरी ख़ुशी लेकर आया है जहां एक ओर अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन किया गया तो वही दूसरी ओर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा कर जनता को एक और नायाब तोहफा दिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्‍ट के माध्यम से इसके बारें में जानकारी दी है.

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) की घोषणा की. इससे लोगों को जल्द ही बिजली के बिल से छुटकारा मिलने वाला है. चलिये जानते है इस योजना के बारें में.

क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है इसके तहत 1 करोड़ से ज्‍यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जायेंगे जिसकी मदद से लोगों को ऊर्जा का एक स्वच्छ साधन मिलेगा. साथ ही इसका उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता लाना है.

यह योजना 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने का एक नया प्रयास है.

इसका लक्ष्य आवासीय उपभोक्ताओं के लिए छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करना करना है.

यह योजना न केवल गरीबों और मध्यम वर्ग के बिजली बिल को कम करने में मदद करेगी, बल्कि भारत के ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य को भी हासिल करेगी.

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के तहत शामिल करना है.

Overview of Pradhan Mantri Suryodaya Yojana

योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
आरम्भ की गई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
वर्ष  2024
लाभार्थी  भारत का स्थायी निवासी
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन
उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल काम करना और भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना
लाभ सोलर पंप की कुल लागत पर 60% सब्सिडी का लाभ
श्रेणी  केंद्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट  https://solarrooftop.gov.in/

सूर्योदय सोलर पैनल योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

  • आवेदकों को भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
  • आवेदकों की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट सही-सही जमा या अपलोड करने होंगे.
  • आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से नहीं जुड़ा होना चाहिए.

प्रधानमंत्री सूर्योदय सोलर योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है.

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • बिजली का बिल
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड

सूर्योदय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • आपको प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (https://solarrooftop.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर अप्लाई को सेलेक्ट करना है।
  • अब आप अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें और बाकी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आप बिजली बिल नंबर भरें।
  • विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें।
  • अब अपने छत का एरिया माप कर भरें।
  • आपको छत के एरिया के अनुसार ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना है।
  • इस तरह आप आवेदन दे देंगे। आवेदन पूरा होने के बाद सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डालें।

PM Suryodaya Yojana की राज्यवार डायरेक्ट लिंक

 आंध्र प्रदेशयहां क्लिक करें
 अरुणाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
 आसामयहां क्लिक करें
 बिहारयहां क्लिक करें
 छत्तीसगढ़यहां क्लिक करें
 गोवायहां क्लिक करें
 गुजरातयहां क्लिक करें
 हरियाणायहां क्लिक करें
 हिमाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
 झारखंडयहां क्लिक करें
 कर्नाटकायहां क्लिक करें
 केरलायहां क्लिक करें
 मध्य प्रदेशयहां क्लिक करें
 महाराष्ट्रयहां क्लिक करें
 मणिपुरयहां क्लिक करें
 मेघालययहां क्लिक करें
 मिजोरमयहां क्लिक करें
 नागालैंडयहां क्लिक करें
 ओडीशायहां क्लिक करें
 पंजाबयहां क्लिक करें
 राजस्थानयहां क्लिक करें
 सिक्किमयहां क्लिक करें
 तमिल नाडुयहां क्लिक करें
 तेलंगानायहां क्लिक करें
 त्रिपुरायहां क्लिक करें
 उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करें
 उत्तराखंडयहां क्लिक करें
 वेस्ट बंगालयहां क्लिक करें
 अंडमान एंड निकोबार आईलैंडयहां क्लिक करें
 चंडीगढ़यहां क्लिक करें
 दादर एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिउयहां क्लिक करें
 दिल्लीयहां क्लिक करें
 जम्मू एंड कश्मीरयहां क्लिक करें
 लद्दाखयहां क्लिक करें
 लक्षदीपयहां क्लिक करें
 पुदुचेरीयहां क्लिक करें

PM Suryoday Yojana FAQ

PM सूर्योदय सोलर पैनल योजना का क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्‍य वर्ग के लोगों के बिजली के बिलों में कटौती करना है. भारत के ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना।

प्रधानमंत्री सूर्योदय सोलर पैनल योजना की official website क्या है ?

सूर्योदय सोलर पैनल योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ ।

Leave a Comment