महिला ई हाट योजना, रजिस्ट्रेशन (Mahila E Haat Scheme, Products, Launched Date, Website, Registration, Logo in Hindi)
जैसा कि मोदी सरकार आज आने को हितकारी योजनाएं अपने देश के जरूरतमंदों को प्रदान कर रही है. सरकार की तरफ से अनेकों प्रकार की योजनाएं दिन प्रतिदिन लॉन्च की जाती है और उन योजनाओं का लाभ उठाकर सभी लाभार्थी सरकारी सुविधायें प्राप्त कर रहे हैं.
भारत सरकार ने महिलाओं के हित के लिए महिला ई हाट योजना का शुभारंभ किया है. जिन महिलाओं को अपना स्वयं का बिज़नेस करना है, वे इस योजना के जरिए लाभ प्राप्त करके बड़ी आसानी से बिज़नेस स्टार्ट कर सकेंगी. सरकार अपनी तरफ से व्यवसाय करने वाली महिलाओं को पूरा सहयोग प्रदान करेंगी. चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी व्यवसाय की इच्छा रखने वाली महिलाओं को इस योजना के लाभ और इसका इस्तेमाल कैसे करें, इसके बारे में विस्तार पूर्वक से बताएंगे.
Contents
- 0.1 महिला ई हाट योजना क्या है
- 0.2 महिला ई हाट योजना के लाभ
- 0.3 महिला ई हाट योजना में योग्यता एवं आवश्यक दस्तावेज
- 0.4 महिला ई हाट योजना से जुड़ी कुछ खास बातें
- 0.5 महिला ई हाट योजना के अंतर्गत महिलाएं अपना पंजीकरण कैसे करें
- 0.6 महिला ई हाट योजना में प्रोडक्ट एवं सेवाओं की श्रेणियां
- 1 FAQ’s
- 1.0.0.1 Q : महिला ई हाट योजना का मतलब क्या है ?
- 1.0.0.2 Q : महिला ई हाट योजना किस लिए शुरू हुई ?
- 1.0.0.3 Q : महिला ई हाट योजना में कौन से प्रोडक्ट्स बेचे जा सकते हैं ?
- 1.0.0.4 Q : महिला ई हाट योजना के लाभार्थी कौन कौन होंगे ?
- 1.0.0.5 Q : महिला ई हाट योजना से लाभ क्या है ?
- 1.0.0.6 Q : महिला ई हाट योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या आवश्यक है ?
महिला ई हाट योजना क्या है
इस योजना के अंतर्गत जो महिलाएं अपने हुनर के दम पर खुद का व्यवसाय करने की इच्छा रखती थी एवं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी, उन सभी महिलाओं के लिए यह महिला ई हाट योजना को सरकार की तरफ से प्रारंभ किया गया है. इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा. इस लाभकारी योजना के माध्यम से व्यापारियों, एजेंसियों एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप को एक प्लेटफार्म इस योजना के माध्यम से प्रदान करने का उद्देश्य जारी किया गया है. इस योजना के माध्यम से महिलाएं अपना पंजीकरण करके अपने किसी भी प्रकार की प्रोडक्ट ऑनलाइन रूप में बड़ी ही आसानी से बिना अपने घरों से बाहर निकले बेच सकतीं हैं.
महिलाएं अपने घर खर्च के पैसों से खुद का बिज़नेस करके कमा रही हैं लाखों रूपये, कौन से व्यवसाय से हो रहा है उन्हें फायदा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
हरियाणा मातृत्व उद्यमिता योजना
महिला ई हाट योजना के लाभ
- इस योजना के माध्यम से भारत सरकार मेक इन इंडिया एवं डिजिटल इंडिया के अंतर्गत कार्य करके व्यवसाय की इच्छा रखने वाली महिलाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए व्यवसाय करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है.
- अब सभी महिलाएं अपने व्यवसाय को शुरू करके अपने आपको आत्मनिर्भर एवं सशक्त बना सकेंगी.
- इस योजना के जरिए महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके अब अपने देश को भी आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सकेंगी और खुद की भी आर्थिक स्थिति को बड़ी आसानी से सुधार सकेंगी.
- अब महिलाओं को अपने हुनर को दिखाने के लिए घरों से बाहर निकलना नहीं होगा, इस योजना के जरिए अपने हुनर को लोगों के साथ साझा करके अपना व्यवसाय घर बैठे ही आसानी से शुरू कर सकेंगी.
- महिलाएं इसका लाभ उठाने के लिए योजना के अंतर्गत अपना बिना भुगतान करें पंजीकरण करवा सकती हैं.
महिला ई हाट योजना में योग्यता एवं आवश्यक दस्तावेज
- इस योजना का लाभ केवल महिला वर्ग ही उठा सकते हैं और वह केवल मूल रूप से भारतीय होनी चाहिए.
- महिला की उम्र इस योजना में रजिस्टर करने के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक तय की गई है.
- आवश्यक दस्तावेज के रूप में आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं.
कम निवेश में महिलाएं शुरू करें पापड़ बनाने का व्यवसाय, घर बैठे होगी अच्छी कमाई, कैसे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
महिला ई हाट योजना से जुड़ी कुछ खास बातें
- व्यवसाय के अंतर्गत आप जो भी सेवा या फिर प्रोडक्ट बेच रही हो इसका सबसे पहले आपको मूल्यांकन करना है, इसमें आपको उस प्रोडक्ट की गुणवत्ता एवं उससे जुड़ी हुई सभी प्रकार की सेवाओं के बारे में भी जिम्मेदारी उठानी होगी.
- महिला ई हाट योजना के अधिकारिक पोर्टल पर किसी भी प्रकार की गैर कानूनी या फिर अविश्वसनीय वस्तुओं को प्रस्तुत नहीं कर सकती हैं.
- यदि आप ऑनलाइन रूप में अपनी सेवाओं को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत करके अपने ग्राहकों तक पहुंचा रही है, तो सबसे पहले आपको उसकी डिलीवरी से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों को सुनिश्चित करना होगा, ताकि ग्राहक को सही समय पर प्रोडक्ट डिलीवर हो सके.
- व्यवसाय को शुरू करने वाली महिलाओं को सबसे पहले अपने व्यवसाय से जुड़ी हुई सभी प्रकार की कानूनी कार्यवाही को पूरा करना होगा.
- योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाली महिलायें अपने जिन प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करेंगी, तो उस प्रोडक्ट या सेवा में महिला ई हाट का लोगो होना अनिवार्य है.
- महिलाएं इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाकर जिस भी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करना चाहती हैं वह कर सकती हैं, जैसे कि :- कपड़े, गिफ्ट, आइटम, खिलौने, प्राकृतिक उत्पाद, घरेलू सामान व अन्य उत्पादों को स्वयं निर्मित करके इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रूप में अपने ग्राहकों को बेच सकती हैं.
महिला ई हाट योजना के अंतर्गत महिलाएं अपना पंजीकरण कैसे करें
- सबसे पहले योजना के अंतर्गत महिलाओं को पंजीकरण करने के लिए योजना की इस अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा.
- इस वेबसाइट के जरिए महिलाएं अपना ऑनलाइन रूप में आसानी से पंजीकरण पूरा कर सकती हैं.
- पंजीकरण पूरा करने के बाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आपके पास से एक यूजर आईडी और पासवर्ड आपको मिल जायेगा.
- इसी यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए आप महिला ई हाट की वेबसाइट पर अपने खाते को आसानी से मेंटेन कर सकती हैं.
- आपने जिस भी प्रोडक्ट या सर्विस को अपने व्यवसाय के रूप में प्रारंभ करने के लिए चुना है, उसका आपको फोटो इस आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
- आप इस फोटो के जरिए अपने सर्विस या प्रोडक्ट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों और उसके दाम से संबंधित जानकारियों को भी यहां पर साझा कर सकती हैं.
महिला समृद्धि योजना से 60 हजार रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकती हैं महिलाएं, आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
महिला ई हाट योजना में प्रोडक्ट एवं सेवाओं की श्रेणियां
महिला ई हाट योजना में महिलाएं अपने प्रोडक्ट्स एवं सेवाओं को निम्न श्रेणियों में प्रदर्शित कर सकती हैं –
- कपड़े
- बैग
- फाइल और फोल्डर
- पर्दे
- अन्य प्रकार की सर्विसेस
- बास्केट
- सजावटी सामान और गिफ्ट आइटम
- खिलौने आदि.
और भी अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस को भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर आसानी से घर बैठे ही बेच सकती हैं.
भारत सरकार अपनी इस लाभकारी योजना के माध्यम से जो महिलाएं बिना घर के बाहर निकले अपने हुनर को अपनी आमदनी का साधन बनाना चाहती थी, उन्हें आप इस योजना के जरिए आसानी से शुरू कर सकेंगी. अब इस योजना का लाभ उठाकर अपने देश की महिलाएं खुद का व्यवसाय शुरू करके अपने देश को एवं खुद को आत्मनिर्भर बना सकेंगी.
FAQ’s
Q : महिला ई हाट योजना का मतलब क्या है ?
Ans : महिलाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए एवं खुद का व्यवसाय करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है. जिसमें रजिस्ट्रेशन करके वे अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकेंगी.
Q : महिला ई हाट योजना किस लिए शुरू हुई ?
Ans : महिलाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए.
Q : महिला ई हाट योजना में कौन से प्रोडक्ट्स बेचे जा सकते हैं ?
Ans : कपड़े, बैग, खिलौने, फाइल एवं फोल्डर, पर्दे, बास्केट, सजावटी सामान एवं गिफ्ट आइटम आदि.
Q : महिला ई हाट योजना के लाभार्थी कौन कौन होंगे ?
Ans : भारत की महिला जोकि 18 साल से अधिक आयु की होनी चाहिए.
Q : महिला ई हाट योजना से लाभ क्या है ?
Ans : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आदि.
Q : महिला ई हाट योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या आवश्यक है ?
Ans : प्रोडक्ट या दी जाने वाली सेवा का लोगो एवं कानूनी कार्यवाही करना जरूरी है.