HP MyGov Portal और himachal.mygov.in Portal ऑनलाइन पंजीकरण करे एवं और हिमाचल प्रदेश MyGov पोर्टल हेल्पलाइन नंबर प्राप्त करे
himachal.mygov.in पोर्टल को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी के द्वारा सचिवालय में सोमवार को लॉन्च किया गया है | यह पोर्टल भारत के विकास के लिए तकनीकी की मदद से सरकार और नागरिको के मध्य भागीदारी की एक नयी पहल है | इस हिमाचल प्रदेश MyGov पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के लोग अपने विचारो ,सुझावों ,प्रतिक्रियाओं और शिकायतों को सरकार तक पंहुचा (People reached the government with their thoughts, suggestions, reactions and complaints.) सकते है और गतिविधियाँ – समूह, कार्यों, चर्चाओं, जनमत, ब्लॉग और विशेष चर्चाओं (Activities – participate in groups, tasks, discussions, public opinion, blogs and special discussions) मे भाग लेकर राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बनें और इसमें अपना योगदान दें |
Contents
himachal.mygov.in– HP MyGov Portal
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीधे जुड़ने के लिए, एक नया Himachal Pradesh CM App भी लॉन्च किया गया है। इस मुख्यमंत्री ऍप से राज्य के नागरिक सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों की प्रत्यक्ष और त्वरित जानकारी ले सकेंगे | मुख्यमंत्री एप के माध्यम से प्रशासन को लोगों के करीब लाने का एक प्रयास है। इस सीएम ऍप को राज्य के लोग अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है अपने विचारो,चर्चा ,को Himachal Pradesh Government तक पंहुचा सकते है | सीएम जय ठाकुर का कहना है कि इस ऍप के ज़रिये आम जनता की नीतियों और कार्यक्रमों (Policies and programs of the general public ) को अधिक प्रभावशाली और परिणाम उन्मुख बनाने के लिए अपने मूल्यवान सुझाव दे सकते है |
himachal.mygov.in Portal Registration
हिमाचल प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी इस HP MyGov Portal के माध्यम से अपनी शिकायतों को लिखकर सीधे मुख्यमंत्री तक पहुँचाना चाहते है और समूह, कार्य, चर्चा, जनमत, ब्लॉग और विशेष चर्चा मे भाग के बारे में राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बनने के लिए अपना योगदान देना चाहते है तथा राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी योजनाओ और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त करने चाहते है तो आपको Official Website पर जाकर अपना Registration करना होगा और अपने फ़ोन पर CM App डाउनलोड भी कर सकते है |
HP MyGov पोर्टल नई अपडेट
सरकार द्वारा इस ऑनलाइन पोर्टल पर एक और सुविधा शुरू की है जैसे की आप लोग जानते है को पुरे देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है जिसकी वजह से लोगो काफी डरे हुए है अगर आपके पास कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई कोई सुजाह है तो आप इस Himachal Pradesh MyGov Portal पर अपना सुझाव लिख कर सरकार तक भेज सकते है । अपने सुजाहव को भेजकर कोरोना वायरस से लड़ने में अपना सहयोग दे ।
Himachal Pradesh himachal.mygov.in Portal Highlights
पोर्टल का नाम | हिमाचल प्रदेश MyGov पोर्टल |
इनके द्वारा लॉन्च किया गया | मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर |
लॉन्च की गयी तारीक | 6 जनवरी 2020 |
लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://himachal.mygov.in/ |
फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के तरीके
हिमाचल प्रदेश MyGov पर गतिविधियाँ
- समूह – आपकी रूचि के विषय
- कार्य – ऑनलाइन और बाहरी कार्य करें
- चर्चा – समूह और चर्चा में भाग लें
- जनमत – जनमत का हिस्सा बनें
- ब्लॉग – मेरी सरकार की नवीनतम गतिविधयों के बारे में पढ़ें
- वार्ता – सुशासन पर हुई विशेष चर्चा सुनें
himachal.mygov.in Portal पर पंजीकरण कैसे करे?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी HP MyGov Portal पर पंजीकरण करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
- सर्वप्रथम आवेदक को हिमाचल प्रदेश की MyGov की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको “पंजीकरण करे” का विकल्प दिखाई देगा | इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा|
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाये इस पेज पर आपको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल का उपयोग करके फेसबुक, गूगल, ट्विटर, लिंक्डइन पर पंजीकरण कर सकते हैं या sms के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है |जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है
- या फिर एक नया खाता बनाने के लिए अपने विवरण जैसे आवेदक का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा । इसके बाद आपका नया खाता बन जायेगा |
- इसके बाद सभी नए उपयोगकर्ता Login कर सकते हैं और लॉगिन पृष्ठ नीचे दिखाया गया है | लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
फिर आपके सामने अगला पेज पर Login Form खुल जायेगा | यहाँ आपको आवेदक अपनी इच्छानुसार Paasword /Email के साथ लॉगिन कर सकते है या OTP के साथ लॉगिन कर सकते है या सोशल मिडिया अकाउंट से लॉगिन कर सकते है |इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा |