सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन के बाद क्या डूब जाएगा निवेशकों का पैसा?

सहारा ग्रुप के संस्थापक श्री सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने लंबी बीमारी के बाद आज मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बुधवार को लखनऊ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है.

Sahara Shree Subrata Roy Biography In Hindi:  यदि आप भी  जीवन  के  उतार – चढ़ाव से तंग आकर हार मान चुके है तो हम, आपको  स्कूटर पर नमकीन व बिस्कुट बेचकर सहारा इंडिया  की  स्थापना  करने वाले  Subrata Roy  के बारे में बताना चाहते है जिनके जीवन  से आप  प्रेरणा और प्रोत्साहन  दोनो ही प्राप्त कर  सकते है और इसीलिए हम, आपको  इस लेख मे विस्तार से Subrata Roy Sahara Shree Biography In Hindi   के बारे में बतायेगे।

Sahara Shree Subrata Roy Biography In Hindi : Overview

Name of the ArticleSubrata Roy Biography In Hindi
Type of ArticleBiography
Name of the PersonalitySubrata Roy
Detailed Information Please Read the Article Completed.
सहारा इंडिया के हिरो सुब्रत रॉय का हुआ निधन, जाने क्या है उनका सफल और जुझारू जीवन परिचय – Subrata Roy Biography In Hindi?
अपने इस लेख में की मदद से हम,  आपको बता देना चाहते है कि,  बीते  14 नवम्बर, 2023  की रात सहारा इंडिया  के  हिरो श्री. सुब्रत रॉय  का निधन कई  शारीरिक बिमारियोें  के कारण हुआ  है जिसकी  वजह से पूरे  देश  मे  इस शोक और  संताप  का माहौल है और इसीलिए हम, आपको कुछ बिंदुओ  की मदद से  सुब्रत राज्य  के  जीवन  परिचय अर्थात् Subrata Roy Biography In Hindi  के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Subrata Roy  -Live Update क्या है?

  • सबसे पहले हम, आप सभी पाठको सहित युवाओं को बता देना चाहते है कि,  बीते 14 नवम्बर, 2023  को  सुब्रत रॉय  का  निधन  हो चुका है औऱ
  • सुब्रत राय  के  निधन  की  मुख्य वजह – Cancer, High Blood Pressure and Diabetes  बताई गई है।

Subrata Roy – Quick Look

नामसुब्रत रॉय सहारा
जन्म तिथि10 जून 1948
मृत्यु के समय आयु75 साल (मृत्यु के समय )
जन्म स्थानअररिया,बिहार
मृत्यु की तारीख14 नवंबर 2023
मृत्यु का स्थानमुंबई ,महाराष्ट्र
मृत्यु की वजहकैंसर, उच्च रक्तचाप और
मधुमेह की जटिलताओं से मृत्यु
शिक्षामैकेनिकल इंजीनियरिंग
स्कूल का नामहोली चाइल्ड स्कूल ,कोलकाता
कॉलेज का नामराज्य तकनीकी संस्थान, गोरखपुर
राशि मीन राशि
गृहनगरअररिया,बिहार
नागरिकता भारतीय
धर्महिन्दू धर्म
लम्बाई5 फीट 8 इंच
वजन68 किलो
आंखो का रंगकाला
बालों का रंग काला
पेशा सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक और अध्यक्ष
वैवाहिक स्थितिविवाहिक
संपत्ति11 अरब डॉलर
वेबसाइटwww.subrataroysahara.com

Subrata Roy – Brief Introduction

इससे पहले हम, आपको सुब्रत राय  के  जीवन परिचय  के बारे में बताये हम, आपको  कुछ बिंदुओं  की मदद से  सुब्रत राय के संक्षिप्त परिचय  के बारे में बताना चाहते है जिसके तहत हम, आपको बता देना चाहते है कि, सुब्रत राय  मुख्य तौर पर  जाने  – माने भारतीय उद्योगपति, व्यवसायी और सहारा  इंडिया कै चैयरमैन  थे,
साल 1978  मे  सुब्रत राय  के द्धारा ही  सहारा  की शुरु की गई थी जो कि,  साल  2004  तक आते – आते  देश की जानी – मानी कम्पनियो  मे  शामिल हो चुकी थी,
इसके  साथ ही साथ आपको बता देना चाहते है कि, सुब्रत राय  के  कई जाने – पहचाने बड़े – बडे़ होटल्स जैसे कि पुणे वॉरियर्स इंडिया, ग्रोसवेनर हाउस, एमबी वैली लेक सिटी, प्लाजा होटल, ड्रीम डाउनटाउन होटल  आदि के मालिक थे,
दूसरी तऱफ हम, आपको बता देना चाहते है कि, सुब्रत राय  को दुनिया  के  10 सबसे शक्तिशाली लोनो  मे  शुमार किया जाता था आदि।

Day, Date and Place of Birth – Subrata Roy?

देश के 10 शक्तिशाली लोगो  मे  शामिल, सुब्रत राय   का जन्म  बिहार के  अररिया जिले   के रहने वाले  श्री. सुधीर चन्द्र ( पिता ) व छवि ( माता )  नाम  दम्पत्ति  के यहां 10 जून, 1948 को हुआ था लेकिन  रोजगार  की  तलाश मे  पुरे परिवार  को  बिहार के अररिया जिले  से  उत्तर प्रदेश  के  गोरखपुर जिले  में पलायन करना पड़ा और
अन्त में,  मौजूदा समय  मे  सुब्रत राय और  उनका पूरा परिवार, तुर्कमानपुर, गोरखपुर  मे  जीवन बसर  करते थे।

Educational Qualification of Subrata Roy

  • आपको जानकर हैरानी होगी कि, सुब्रत राय  की  शुरुआती शिक्षा  मुख्यतौर पर  कलकत्ता  के  Holy Child School  से पूरी हुई थी,
  • शुरुआती शिक्षा  को पूरी करने के बाद सुब्रत राय मे  तकनीकी शिक्षा  प्रति  रुझान  उत्पन्न हुआ जिसकी वजह से सुब्रत राय ने, ” राज्य तकनीकी संस्थान, गोरखपुर ”  से  ” Diploma In Mechanical Engineering  ‘  का कोर्स किया और
  • अन्त में, अपनी  शिक्षा – दीक्षा  पूरी करने के बाद  साल  1978  मे जाकर  सुब्रत राय  ने, अपना  खुद व्यवसाय  शुरु किया था।

Subrata Roy Family Details

पितास्वर्गीय श्री सुधीर चंद्र रॉय
माताश्रीमति. छवि रॉय
पत्नीश्रीमति स्वप्ना रॉय
बच्चेबेटे – सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय

Subrata Roy Sahara India Family Details 

नामसहारा इंडिया परिवार
उद्योगसंगुटिका
व्यापार के प्रकारपब्लिक
स्थापना1978
मुख्यालयलखनऊ (भारत)
सेवाएंवित्तीय सेवाएं , निर्माण, मास मीडिया,
खुदरा बिक्री ,आईटी सेवाएं और आउटसोर्सिंग
हॉस्पिटैलिटी , स्वास्थ्य देखभाल,
शिक्षा ,ऑटोमोबाइल
सेवाकृत क्षेत्रदुनिया भर
कर्मचारियों की संख्या1.4 मिलियन+
वेबसाइटwww.sahara.in

Subrata Roy – Overlook of Career

  • पढ़ाई पूरी  करने के बाद अपने  यौवनकाल  मे ही जब  सुब्रत राय, नौकरी  करके  करियर  बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे तभी उनके  पूजनीय पित स्व श्री. सुधीर चन्द्र रॉय  की मृत्यु हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें नौकरी करने का विचार त्यागना पड़ा,
  • इसके बाद  मौजूदा  कठिन परिस्थितियो  से  खुद को और अपने परिवार  को  उबारने  के लिए  Diploma In Mechanical Engineering  कर चुके सुब्रत राय  को अपनी  लैंब्रेंटा स्कूटर  पर  गोरखपुर की सड़को व गलियो  मे  नमकीन औऱ बिस्कुट बेचने  का काम  करना पड़ा ताकि  किसी तरह से घर चलाया जा सकें।

सहारा इंडिया परिवार की शुरुआत सुब्रत राय  ने कब और कहां से की थी?

  •  साल  1978  मे  सुब्रत राय द्धारा  गोरखपुर  मे ही  जमा पूंजी और पैरा – बैकिंग  के अपने  बिजनैस  के लिए  ऑफिश  खोला था जिसका नाम उन्होंने Sahara India Financial  रखा और
  • इस  कम्पनी  की  शुरुआत कुल 42 जमाकर्ताओं के साथ की गई थी,
  • साल 1978  मे स्थापित  सहारा इंडिया कमपनी , आज एक जानी – मानी कम्पनी  बन चुकी है  क्योंकि आज के समय सुब्रत राय  द्धारा स्थापित  सहारा इंडिया  की पूरे देश मे  कुल 1,707 शाखाओं कार्य  कर रही है,
  • और  इन सभी शाखाओं द्धारा  कुल ₹  1.6 करोड़ जमाकर्ताओं  को  सेवा प्रदान  किया जा रहा है।

अब क्या होगा सहारा के निवेशकों का?

सहारा इंडिया के मुखिया सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि अब उनके पैसों का क्या होगा? अब क्या उन्हें निवेश की गई राशि का रिफंड मिलेगा? आपको बता दें कि सुब्रत रॉय सहारा के निधन से रिफंड की प्रक्रिय प्रभावित नहीं होगी। केंद्र सरकार ने हाल ही में सहारा के निवेशकों को उनका डूबा पैसा वापस दिलाने के लिए पोर्टल लॉन्च किया है, जिसकी मदद से सहारा निवेशकों को उनकी निवेश की गई राशि वापस दी जा रही है। केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले ही सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया था। सहाराश्री की मौत से इस रिफंड प्रोसेस पर कोई असर नहीं होगा।

कैसे मिलेग सहारा का रिफंड

सहारा ग्रुप के 4 कोऑपरेटिव सोसाइटी में सहारा के निवेशकों का पैसा फंसा है। निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए आवेद कर अपना रिफंड वापस पा सकते हैं। रिफंड के लिए निवेशकों को केवल ऑनलाइन ही क्लेम करना होगा। जरूरी कागजात और रसीद अपलोड करनी होगी। वैरिफिकेशन के बाद निवेशकों को उसका रिफंड मिल रहा है। सरकार निवेशकों को किस्तों में पैसा वापस कर रही है। क्लेम की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है। अगर निवेशक को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वह टोल फ्री नंबरों ( 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर संपर्क कर सकते हैं।

सहारा श्री सुब्रत रॉय की मौत के बाद अब क्या होगा सहारा के लाखों निवेशकों का, वापस मिलेगा या डूब जाएगा पैसा?

केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले ही सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया था। सहाराश्री की मौत से इस रिफंड प्रोसेस पर कोई असर नहीं होगा।

सहारा श्री सुब्रत रॉय ने अपना खुद का बिजनैस कैसे शुरु किया?

कुछ समय बाद ही  सुब्रत राय  ने,  अपनी कम्पनी मुख्यालय सहारा भवन, अलीगंज, लखनऊ  की शुुरुआती और उन्होंने अपने  शुरुआती उत्पाद  का नाम  Jaya Products  रखा था।

सहारा श्री सुब्रत रॉय की कुल संपत्ति कितनी है?

अगर आज की बात की जाए तो सहारा ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक सुब्रत राय के इस ग्रुप के पास करीब 2 लाख 59 हजार करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।

सुब्रत रॉय की मौत के बाद सहारा बैंक का मालिक कौन बनेगा?

पत्नी स्वप्ना राय और दो बेटों सुशांतो और सीमांतो में से कोई मालिक बन सकता है , अभी तक कोई आधिकारिक घोसणा नहीं हुई है ।

Leave a Comment