उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र: Uttarakhand Jati Praman Patra Apply

जैसे की आप सभी जाती प्रमाण पत्र के बारे में जानते ही होंगे की ये एक आवश्यक दस्तावेज होता है। जिसकी आवश्यकता आप को बहुत से काम के लिए पड़ती है। ये समुदाय विशेष की पहचान के लिए होता है। उन्हें इस सर्टिफिकेट माध्यम से अपनी पहचान प्रमाणित करनी होती है।

jati praman patra in hindi

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को Uttarakhand Caste Certificate के बारे में जानकारी देंगे। आप इस लेख के माध्यम से Uttarakhand Jati Praman Patra के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैस की – उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनUttarakhand Jati Praman Patra Online Apply और साथ ही आप उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन स्टेटस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र

उत्तराखंड राज्य में जो भी नागरिक अनुसूची जाती, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं वो नागरिक Uttarakhand Jati Praman Patra बनवा सकते हैं। Uttarakhand Caste Certificate के माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इन योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें Caste Certificate की आवश्यकता होगी। Uttarakhand Jati Praman Patra बनवाने के लिए नागरिकों को बनाने के लिए अपने तहसील में जाकर आवेदन फॉर्म को भरना होगा और साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करके तहसील या फिर  एसडीएम कार्यालय (सब डिविज़नल मजिस्‍ट्रेट) में जमा करना होगा।

उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना: ऑनलाइन आवेदन

Highlights Of Uttarakhand Jati Praman Patra

आर्टिकल का नामउत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र (आवेदन)
संबंधित विभागराजस्व विभाग , उत्तराखंड
पोर्टल का नामअपणि सरकार पोर्टल / ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल
उद्देश्यराज्य के पिछड़ी जाती के नागरिकों को जाति प्रामण पत्र उपलब्ध कराना
लाभविभिन्न योजनाओं और सुविधा प्राप्त करने हेतु प्रमाण पत्र
लाभार्थीप्रदेश के पिछड़े वर्ग के नागरिक
वर्तमान वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटeservices.uk.gov.in

जाति प्रमाण पत्र उत्तराखंड के लाभ

jati praman patra in hindi
  • उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र (Uttarakhand Caste Certificate ) के माध्यम से राज्य के सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिलता है।
  • विशिष्ट समुदाय के लोगों की पहचान के तौर पर इस प्रमाण पत्र का इस्तेमाल होता है।
  • सरकारी नौकरियों में आवेदन में आयु सीमा में छूट आदि सुविधा मिलती है , साथ ही आरक्षण मिलता है।
  • Uttarakhand Jati Praman Patra होने से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है।
  • शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है।
  • एड्मिशन फीस आदि में छूट या माफ़ी प्राप्त होती है।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना का उद्देश्य क्या है

ये हैं Uttarakhand Jati Praman Patra Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • स्व-घोषित एफिडेविट (Self-declared affidavit)
  • वोटर कार्ड
  • पिता का जाति प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित प्रमाण पत्र
  • परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी।
  • आय प्रमाण पत्र

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु पात्रता

  • जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदक का उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता का नाम यदि राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी जातियों की वैधानिक सूचियों में दर्ज है तो वो Uttarakhand Caste Certificate के लिए आवेदन कर सकता है।
  •  वो सभी उत्तराखंड के नागरिक जो राष्ट्रपति के अधिसूचित आदेशों में सूचीबद्ध हैं उन्हें भी Uttarakhand Caste Certificate बनाने का पात्र माना जाएगा।

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

यदि आप भी उत्तराखंड के स्थायी निवासी हैं और अपना जाती प्रमाण पत्र (Uttarakhand Caste Certificate) बनवाना चाहते हैं तो आप को अपना पंजीयकरण करवाना होगा। इस के लिए आगे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें। आगे आप को इस बारे ( उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ?) में पूरी जानकारी दी जा रही है।

  1. सबसे पहले आप को उत्तराखंड की नागरिक सेवाओं हेतु शुरू किये गए आधिकारिक पोर्टल “अपणि सरकार पोर्टल ” पर जाना होगा।
  2. यहाँ आप को होम पेज पर अपणि सरकार पोर्टल के विकल्प पर क्लीक करना होगा।
  3. अगले पेज पर आप को व्यक्तिगत लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. नए पेज पर आप को लॉगिन सेक्शन पर जाना होगा।
  5. यदि आप ने पहले से पंजीकरण नहीं किया है तो आप Sign Up Here पर क्लीक करें।
  6. क्लीक करते ही आप के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  7. यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी भरें – नाम ईमेल आईडी , जेंडर , मोबाइल नंबर , जन्मतिथि , जिला , तहसील , पता और भाषा का चयन करें।
  8. अंत में सभी जानकारी को भरने के बाद Submit पर क्लीक कर दें।
  9. अब आप के पंजीकृत मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा। जिस की मदद से आप को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

Uttarakhand Majdur Registration kaise karen in hindi

Uttarakhand Jati Praman Patra Online Apply कैसे करें ?

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले अपणि सरकार पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इस के बाद आप कास्ट सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है। यहाँ जानिये पूरी प्रक्रिया –

  • आधिकारिक पोर्टल eservices.uk.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर अपणि सरकार पोर्टल पर क्लीक करें।
  • व्यक्तिगत लॉगिन के विकल्प को प्रेस करें।
  • लॉगिन सेक्शन में जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड टाइप करके लॉगिन करें।
  • अगले पेज पर पोर्टल का डैशबोर्ड खलेगा। यहाँ आप नए आवेदन के लिए अनुरोध करें पर क्लीक कर दें।
  • अब आप को विभाग – राजस्व विभाग और सेवा का प्रकार – राजस्व प्रमाण पत्र होगा।
  • इस के बाद अपनी फोटो , आवश्यक दस्तावेज आदि अपलोड कर दें। और Submit कर दें।
  • आपके सामने अब Uttarakhand Jati Praman Patra का आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी भर दें। फिर Save पर क्लीक करें। इसके बाद Pay And Submit पर क्लीक करें।
  • पेमेंट करते ही आप का एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा।
  • इस तरह से आप की Uttarakhand Caste Certificate की आवेदन की प्रक्रिया पूरी जाएगी ।

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे करें चेक

  1. आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  2. होम पेज पर आवेदन की स्थिति जानें पर क्लीक करें।
  3. अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को अपना Application Number डालना होगा। और फिर Search पर क्लीक कर दें।
  4. आप के सामने आपके उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र की आवेदन की स्थिति खुल जाएगी।
Uttarakhand Jati Praman Patra क्या है ?

ये एक प्रकार का आवश्यक दस्तावेज है जो पिछड़े वर्ग से संबंधित नागरिको के पहचान को प्रमाणित करता है।

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

इस के लिए व्यक्ति को आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र , बिजली -पानी का बिल , पासपोर्ट साइज फोटो आयु प्रमाण पत्र , मतदाता प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे लेख को पढ सकते हैं।

Uttarakhand Jati Praman Patra के लिए कैसे आवेदन करें ?

इसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन माध्यम के लिए आप को तहसील या एसडीएम के कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। ऑनलाइन माध्यम से आप अपणि सरकार पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया के लिए कृपया इस लेख को पढ़ें।

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

इसके लिए आप अपणि सरकार पोर्टल पर जा सकते हैं – eservices.uk.gov.in

इस लेख के माध्यम से हमने आप को उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। इस संबंध में अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

ऐसे ही अन्य उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

Leave a Comment