उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना: Five Star Village Scheme, Online Registration

उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Uttarakhand Five Star Village Scheme Online Registration करे, पात्रता, उद्देश्य व विशेषताएं जाने – उत्तराखंड के पचास गांवों को इंडिया पोस्ट ऑफिस की सुविधाएं, उत्तराखंड के हर स्थायी निवासी तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना को शुरू किया गया।

five star scheme

इस योजना के तहत उत्तराखंड के हर जिले में इंडिया डाक विभाग की योजना से लाभान्वित किया जायगा। इस Five Star Village Scheme का आरंभ राज्य मंत्री संजय धोत्रे दुवारा 1 दिसंबर 2020 दुवारा शुरू की गयी है। योजना के अंतर्गत सुकन्या या समृद्धि खाते या पीपीऍफ़ खाते भी खोले जायगे। केंद्रीय संचार एवं शिक्षा राज्यमंत्री संजय  धोत्रे ने डाक परिमंडल अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा है कि डाक निदेशालय से मिलने वाले लक्ष्य से आगे बढ़कर भी परिमंडल एवं मंडल स्तर पर स्वयं के लिए लक्ष्य निर्धारित करे।

Uttrakhand Five Star Village Scheme

भारतीय डाक विभाग की सहायता से उत्तराखंड के शिक्षा संचार इलेक्ट्रॉनिक आईटी राज्य मंत्री दुवारा उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना शुरू की गयी है। जिसके माध्यम से उत्तराखंड के वे गांव जिनमे डाक सेवा नहीं है, वहां योजना के माध्यम से डाक उत्पादों एवं डाक कार्यालयों की ज़रूरत को पूरा किया जाएगा। इस योजना का नाम Five Star Village Scheme इसलिए है चुकी इस योजना के माध्यम से पाँच प्रकार का लाभ दिया जायगा। यह एक वन स्टॉप शॉप के रूप में करेगी। ये मुख्य रूप से सुंदरवर्ती गावो में सार्वजनिक जागरूकता फैलाने मदद करेगी। इस योजना का इस्तेमाल करके ग्रामीण छेत्र के लोग अपनी बचत खाते रैंकिंग डिपोसिट खाते एनएससी केवीपी प्रमाण पत्र के लिए आवदेन कर सकते है।

यदि आप उत्तराखंड के स्थायी निवासी है और आप आवश्यकतानुसार Five Star Village Yojana के उद्देश्य से पूर्ण रूप से सहमत है तो जानिए आपको उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना के द्वारा क्या-क्या लाभ मिलेंगे? इस योजना के अंतर्गत डाकघर की पांच योजनाओं  का लाभ छेत्र के लोगो तक पहुंचाया जायगा।

उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना: ऑनलाइन आवेदन

Overview of the Uttarakhand Five Star Village Scheme

five star village scheme in hindi
योजना का नामउत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना
किसके द्वारा शुरू की गईराज्य मंत्री संजय धोत्रे जी के द्वारा
विभागभारतीय डाक विभाग
योजना के लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र के लोग
योजना का उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पोस्ट ऑफिस की सुविधाएं उपलब्ध कराना
योजना का लाभग्रामीण क्षेत्र के सभी डाकघर संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाएगा
आवेदन की प्रक्रियाअभी घोषित नहीं की गई
आधिकारिक वेबसाइट———–

उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज पोस्टल योजना का उद्देश्य

पहले ग्रामीण छेत्र के लोगो को डाकघर का लाभ नहीं मिल पाता था परन्तु अब उत्तराखंड में Five Star Village Scheme की शुरुआत की गयी है जिसका मुख्य उद्देश्य यही कि डाकघर की सभी सेवाओं का लाभ उत्तराखंड के हर निवासी तक पहुंचाया जाये। इस योजना का नाम योजना इसलिए ही चुकी इस योजना के माध्यम से पाँच प्रकार का लाभ दिया जायगा। यह एक वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगी। ये मुख्य रूप से सुंदरवर्ती गावो में सार्वजनिक जागरूकता फैलाने मदद करेगी। योजना के प्रचालन हेतु उत्तराखंड सरकार ने एक टीम नियुक्त की है ,ये टीम गावो के सभी उत्पादों , बचत एवं बीमा योजनाओ को बेचने का ज़िम्मा लेगी लेगी। योजना को अप्लाई करने के लिए अभी  केवल 50 गावो का ही चयन किया गया है जो की अलग अलग जिलों से है। जिसकी संख्या धीरे -धीरे बढ़ाई जायगी। इस नियुक्त टीम का नेतृत्व संबंधी शाखा के शाखा पोस्ट मास्टर दुवारा किया जायगा।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना का उद्देश्य क्या है

उत्तराखंड फाइव स्टार योजना का प्रक्षेपण

केंद्रीय संचार और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे द्वारा उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के प्रक्षेपण पर उन्होंने कुछ लाभार्थी खाताधारकों को उंक्लैमेड रकम के चेक वितरित किए हैं। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक कल्याण योजना के माध्यम से एटीएम कार्ड तथा पासबुक लाभार्थियों को बाटी हैं। इसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों के से वार्तालाप की और इंडिया पोस्ट ऑफिस के माध्यम से  उनकी उम्मीदों को समझा।इसी के साथ उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पासबुक भी लाभार्थी कन्याओं को बांटी है। 

Five Star Village Scheme

इस योजना का नाम फाइव स्टार विलेज योजना इसलिए है चुकी इस योजना के माध्यम से पाँच प्रकार का लाभ दिया जायगा।  ये आवश्यक नहीं है कि इलाको के सभी गांव पांचो योजनाओ में भाग ले, गांव तीन योजनाओ का लाभ भी ले सकता है गांव चार योजनाओ में भी लाभ ले सकता है। वे जितनी योजनाओ में भाग लेगा उसको उतने स्टार का ही दर्जा दिया जायगा। जैसे तीन योजनाओ में लाभ लेने वाले गांव को तीन स्टार तथा चार में लेने वाले को चार स्टार विलेज योजना का नाम दिया जायगा। ये गावो की दुदर्शा पर निर्भर करता यदि उस इलाके में केवल तीन योजनाओ का लाभ की ही आवश्यकता तब उसको तीन प्रकार के ही लाभ दिए जायगे।

उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज पोस्टल योजना के द्वारा मिलने वाले प्रोडक्ट

अगर आप Five Star Village Scheme के तहत लाभ लेने के लिए चुने जाते हैं तब आपको निम्न योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

  • भारतीय डाक पेमेंट बैंक खाते तथा फाइनेंसिंग डाकघर बचत खाता
  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी या पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी 
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना या खाता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना खाता 
  • रिकरिंग डिपॉजिट खाते, बचत बैंक खाते, एनपीएस या केवीपी प्रमाण पत्र
  • पीपीएफ खाते या सुकन्या समृद्धि योजना खाता

यह आवश्यक नहीं है कि योजना के माध्यम से  गांव को पूरी 5 योजनाओं का  लाभ  मिले ।ग्रामीण इनमें से किसी भी 4 योजनाओं का स्थान कर सकते हैं।  यदि कोई गांव 4 योजनाओं में हिस्सा लेता है तो  उस गांव को 4 स्टार का दर्जा दिया जाएगा।इसी प्रकार यदि कोई गांव 3 योजनाओं में भाग लेता है तो उस गांव को 3 स्टार का दर्जा दिया जाएगा।

उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज पोस्टल योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • Five Star Village Scheme के तहत उत्तराखंड के हर जिले में इंडिया डाक विभाग की योजना से लाभान्वित किया जायगा।
  • भारतीय डाक विभाग की सहायता से उत्तराखंड के शिक्षा संचार इलेक्ट्रॉनिक आईटी राज्य मंत्री दुवारा उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना शुरू की गयी है।
  • यह एक वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगी। ये मुख्य रूप से सुंदरवर्ती गावो में सार्वजनिक जागरूकता फैलाने मदद करेगी।
  • इस योजना का नाम फाइव स्टार विलेज योजना इसलिए है चुकी इस योजना के माध्यम से पाँच प्रकार का लाभ दिया जायगा। 
  • इस योजना का इस्तेमाल करके ग्रामीण छेत्र के लोग अपनी बचत खाते रैंकिंग डिपोसिट खाते एनएससी केवीपी प्रमाण पत्र के लिए आवदेन कर सकते है।
  • पहले ग्रामीण छेत्र के लोगो को डाकघर का लाभ नहीं मिल पाता था परन्तु अब उत्तराखंड में Five Star Village योजना की शुरुआत की गयी है।
  • Five Star Village Scheme का आरंभ राज्य मंत्री संजय धोत्रे दुवारा 1 दिसंबर 2020 दुवारा शुरू की गयी है।
  • योजना के अंतर्गत सुकन्या या समृद्धि खाते या पीपीऍफ़ खाते भी खोले जायगे।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकलवाए

महत्वपूर्ण दस्तावेज़

यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र

उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना आवेदन की प्रक्रिया

उत्तराखंड के वे इच्छुक लाभार्थी जो योजना उत्तराखंड फाइव स्टार विलेज योजना में आवेदन करना चाहते है। राज्य उत्तराखंड सरकार में आवेदन हेतु कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। इस संबंध में दी गयी कोई भी जानकारी गलत है। तो इच्छुक लाभार्थी को थोड़ा रुकना होगा। राज्य सरकार ने अभी इस विषय में कोई सुचना नहीं दी है। इस विषय में जैसे ही कोई भी सुचना प्राप्त होती है, वैसे ही हम इस आर्टिकल माध्यम से आप तक सम्पूर्ण  सुचना पहुंचा देंगे। सरकार के माधयम से योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन करने की कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गयी है।

Leave a Comment