SSA Gujarat Online Hajari 2023: एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी

गुजरात राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के लिए SSA Gujarat Online Hajari portal को शुरू किया गया है। SSA Gujarat की ऑफिसियल वेबसाइट पर शिक्षकों और छात्रों को विभिन्न सुविधाएँ ऑनलाइन प्रदान की गयी है। छात्रों को SSA Gujarat portal पर Home Learning की सुविधा दी गयी है। इतना ही नहीं राज्य के शिक्षकों को ऑनलाइन हाजरी की सुविधा दी गयी है। Gujarat Council of School Education, Education Department द्वारा समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत ssagujarat.org portal को शुरू किया गया है।

information
एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी 22023

नीचे लेख में आप जानेंगे एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी क्या है ? SSA Gujarat Online Hajari 2023 कैसे दर्ज करें? आदि के बारे में। SSA Gujarat Online attendance से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

SSA Gujarat Online Hajri पोर्टल क्या है?

गुजरात राज्य सरकार द्वारा अपने शिक्षकों की हाजरी /उपस्थिति ऑनलाइन लेने के लिए SSA Gujarat portal को शुरू किया गया है। सरकार द्वारा पोर्टल के माध्यम से राज्य के शिक्षकों का परीक्षण किया जा सकेगा। सर्व शिक्षा अभियान पोर्टल (ssa portal) पर राज्य के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाती है। एसएसए पोर्टल पर टीचर्स अपने ऑनलाइन अटेंडेंस को मार्क कर सकते हैं।

Key Highlights of SSA Gujarat Online Hajari 2023

आर्टिकल का नामएसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी
विभागगुजरात कौंसिल ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ,एजुकेशन डिपार्टमेंट
पोर्टल लांच का वर्ष2021
सम्बंधित राज्यगुजरात
लाभार्थीराज्य के शिक्षक और छात्र
उद्देश्यशिक्षकों की ऑनलाइन हजारी
SSA Gujarat organization official websitessagujarat.org
साल2023

ssa gujarat online hajari पर मिलने वाली सुविधाएँ

आपको एसएसए गुजरात organization के आधिकारिक पोर्टल पर निम्नलिखित सुविधाएँ मिलती हैं –

  • attendance of students की सुविधा
  • teacher training की सुविधा
  • छात्रों की रिपोर्ट की सुविधा
  • teacher attendance की सुविधा
  • Migration Monitoring System की सुविधा
  • teachers attendance की सुविधा
  • teachers report की सुविधा
  • ऑनलाइन सर्कुलर की सुविधा
  • student attendanceकी सुविधा
  • transport facility की सुविधा
  • School Monitoring App की सुविधा
  • GIS mapping की सुविधा
  • student report की सुविधा

एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी कैसे करें ?

SSA Gujarat online attendance के लिए आपको नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • गुजरात राज्य के शिक्षक और छात्र अपनी ऑनलाइन उपस्थिति के लिए सबसे पहले एसएसए गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट ssagujarat.org पर विजिट करें।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
  • इस पेज पर आपको Online Attendance System के option पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप online attendance system पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया web page खुलता है।
  • यहां आपको लॉगिन के लिए अपना यूजर नाम ,पॉसवर्ड,कैप्चा कोड डालना है। और नीचे दिए login के बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा यहाँ से आप अपनी ssa gujarat attendance को आसानी से दर्ज कर सकेंगे।

नोट – यदि आपको गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल पर उपस्थिति (attendance) भरने में समस्या आ रही है तो आप smart attendance पर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं।

गुजरात समग्र शिक्षा पोर्टल @ssagujarat.org पर Online Hajari का समय

information
ssa gujarat online hajari पर मिलने वाली सुविधाएँ

इस पोर्टल पर शिक्षकों को online attendance देनी होती है। online hajari का समय सोमवार से शुक्रवार (Monday to friday) सुबह 11:30 तक है। सोमवार से शुक्रवार की दूसरी पाली में उपस्थिति का समय 2 बजे तक है। शनिवार को सभी स्कूलों के शिक्षकों की Online Hajari का समय 12 बजे तक है।

home work के लिए study material download कैसे करें ?

आपको गुजरात कौंसिल ऑफ़ स्कूल एजुकेशन के ssa gujrat पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं मिलती हैं। छात्रों को इस पोर्टल पर home learning के लिए video और textbook links भी उपलब्ध कराये गए हैं। आप नीचे दिए प्रोसेस से घर से पढ़ाई के लिए साप्ताहिक schedule (pdf files) study material download कर सकते हैं –

  • अपने घर से होमवर्क डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गुजरात कौंसिल ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ,एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा तैयार समग्र शिक्षा गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट ssagujarat.org पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपके सामने वेबसाइट का Homepage खुल जायेगा।
  • होमपेज पर आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे।
  • यहाँ से आपको Home Learning के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप होम लर्निंग पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • आपको यहाँ से होम लर्निंग के लिए विभिन्न कक्षाओं के Daily Video/Textbook Links मिल जायेंगे जिन्हें आप यहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और पढ़ सकते हैं।
  • इस प्रकार से छात्रों को ऑनलाइन घर बैठे होम लर्निंग के लिए डेली वीडियो और टेस्ट बुक लिंक्स डाउनलोड की सुविधा ssa gujrat portal पर मिलती है।

SSA Gujarat Online live virtual classes

आप Gujarat e-Class (live virtual classes) के लिए समग्र शिक्षा पोर्टल पर जाकर नीचे दी गयी प्रक्रिया से गुजरात ई -क्लास का लाभ ले सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको ssagujarat.org पर विजिट करना है। ( वेबसाइट का लिंक ऊपर दिया गया है )
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपको होम पेज पर कई प्रकार के विकल्प देखने को मिलते हैं।
  • आपको यहाँ से Home Learning वाले सेक्शन पर जाना है और इस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप होम लर्निंग पर क्लिक करेंगे आपकी स्कीन पर नया पेज खुलेगा आपको यहाँ से ऊपर की ओर दिए live virtual classes के नीचे यूट्यूब आइकॉन या jio tv ,facbook किसी एक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इनमें से किसी एक का चुनाव करते हैं आपकी स्क्रीन पर live virtual classes खुल कर आ जाएगी।
  • यहाँ से आप अपने क्लास के अनुसार live क्लास का लाभ ले सकते हैं।
  • इस प्रकार से gujrat live virtual classes का लाभ छात्रों को कुछ ही स्टेप्स में मिल जायेगा।

SSA Gujarat online hajri App Download कैसे करें ?

आप एसएसए गुजरात मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फ़ोन पर डाउनलोड कर विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं का लाभ कभी भी कहीं भी ले सकेंगे। SSA Gujarat App Download के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के google play store पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर अपने मोबाइल पर ओपन करेंगे आपको इसके सर्च बॉक्स में SSA Online Gujarat Attendance को टाइप करना है।
  • टाइप करने के बाद आपको सर्च आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सर्च आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Online hajri -Gujarat की मोबाइल एप्लीकेशन खुल जाएगी।
  • आपको इस एप्लीकेशन के सामने दिए इंस्टाल के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप install के बटन पर क्लिक करेंगे। कुछ ही समय में यह application आपके मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस प्रकार से आप अपने मोबाइल पर Gujarat online hajri App को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Helpline number –

SSA Gujarat Toll Free Number18002331026
SSA Gujarat Online Attendance कैसे मार्क करें ?

गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के ऑनलाइन हाजरी दर्ज के लिए SSA गुजरात पोर्टल को शुरू किया गया है। आप पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम के ऑप्शन पर क्लिक कर एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है। लॉगिन के बाद शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे।

एसएसए गुजरात पोर्टल पर क्या सेवाएं उपलब्ध हैं ?

सर्व शिक्षा अभियान गुजरात पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं -शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षकों की रिपोर्ट, छात्र रिपोर्ट,छात्र उपस्थिति आदि।

गुजरात ऑनलाइन हाजरी के लिए एसएसए गुजरात पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

शिक्षक SSA Gujarat Online Attendance के लिए SSA Gujarat पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ssagujarat.org है।

ये भी पढ़ें-
जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें |
इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस इन्क्वायरी
(Rs10,000) हरियाणा चारा बिजाई योजना 2023
मुख्यमंत्री मितान योजना 2023
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2023
गाय के गोबर के व्यापार |

Leave a Comment