बीज मिनिकिट योजना 2023 क्या है Beej Minikit Yojana Online Apply Form

बीज मिनिकिट योजना 2023 | बीज मिनिकिट योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Rajasthan Seeds Mini Kit Scheme Form PDF |

govt. scheme in hindi

 राजस्थान सरकार अपने राज्य के कृषक भाई/बहनो के लिए “मुफ्त बीज मिनिकिट” की योजना लायी है। राजस्थान बीज मिनिकिट के अंतर्गत सरकार उन बीजों को मुहिया करायेगी,जो बीज जलवायु के अनुकूलित हों, अच्छे किस्म के, अधिक उपज वाले हों। राज्य की सरकार मिनिकिट बीजों को छोटे किसान, सीमांत किसान, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, गरीबी किसान, को प्राथमिकता देगी। सरकार ने घोषणा करते हुए बताया की “Seeds Mini-kit Scheme Rajasthan” खरीफ की फसल के लिए बुवाई के 15 दिन पहले आवेदन करना होगा जिसके लिए किसान को अधिकतम मूल्य की लागत का केवल 10% भुगतान करना होगा।

मुफ्त बीज मिनिकिट योजना राजस्थान सरकार-

Free Seeds Mini-kit Scheme Rajasthan Government:

राजस्थान कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष किसानों को बीज मिनिकिट वितरण किया जाता है। जिसके लिए लाभार्थी को पहले से आवेदन करना होता है। सरकार मिनिकिट बीज में अच्छे और उपजाव बीजों का वितरण करती है, जिससे किसान की आर्थिक आय में इजाफा हो सके। ये बीज सरकार के कृषि केंद्रों पर आवेदन करने के 15 – 20 दिन बाद उपलब्ध हो जाते हैं। जिसके लिए में बीजों की कुल लागत का 10% ही मूल्य देना होता है। बाकि सरकार द्वारा सब्सिडी मिलती है। राजस्थान बीज मिनिकिट योजना का लाभ केवल महिला कृषक ही उठा है।

योजना  बीज मिनिकिट योजना
 राज्य  राजस्थान
 लॉन्च की  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी
 घोषणा की तारीख  16 अप्रैल, 2020
 लाभ  बीज मिनिकिट
 लाभार्थी  राज्य के किसान
 संबंधित विभाग  कृषि विभाग

राजस्थान मिनिकिट बीज योजना के लिए दस्तावेज-

govt. scheme2023

Documents for Rajasthan Minikit Seed Scheme – राजस्थान मिनिकिट बीज योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। 

आधार कार्ड  किसान कार्ड
राशन कार्ड  आवेदन फार्म
फोन नंबर  जमीनी कागज

राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लिए पात्रता-

Eligibility for Rajasthan Seed Minikit Scheme – राजस्थान बीज मिनिकिट योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्न पात्रता का होना आवश्यक है।

  • राज्य का मूल निवासी – राजस्थान मिनिकिट बीज योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को राजस्थानका मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • कृषक – बीज मिनिकिट के लिए वही व्यक्ति वेदन कर सकता है जो, कृषक हो और कृषि करता हो।
  • बीज मिनिकिट का आवेदक – राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लिए जिस किसान ने आवेदन किया है उसे ही बीज मिनिकिट दिया जायेगा।

राजस्थान बीज मिनिकिट योजना की विशेषताएं-

Features of Rajasthan Seed Minikit Scheme – बीज मिनिकिट योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।

  • वितरण प्रक्रिया – ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षक के द्वारा तथा पंचायत समिति स्तर पर सहायक कृषि अधिकारी द्वारा बाँटा जायेगा।
  • लाभार्थी – राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लाभार्थी छोटे किसान, सीमांत किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसान तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों ।
  • भुगतान प्रक्रिया – लाभार्थी को मिनिकिट के कुल लागत का मात्र 10% भुगतान करना होगा।
  • मिनिकिट महिला के नाम पर दिए जायेंगे – सरकार ने निर्णय लिया है, कि बीज मिनिकिट महिलाओं के नाम पर दिए जायेंगे। चाहे जमीन पत्ति या ससुर के नाम पर ही क्यों न हो।
  • एक परिवार एक किसान – बीज मिनिकिट एक परिवार के एक व्यक्ति को ही दिया जायेगा।
  • सिंचाई भूमि – सरकार पहली प्राथमिकता सिंचाई भूमि वाले किसानों को देगी।
  • चयन प्रक्रिया – राजस्थन बीज मिनिकिट का चयन पहले उन लोगों का होगा जिन्हें 3 साल पहले तक योजना का लाभ नहीं मिला हो।

बीज मिनिकिट से संबंधित अन्य जानकारी-

Other information related to Seeds Mini-kit Scheme – बीज मिनिकिट से जुडी अन्य जानकारी निम्नलिखित है।

  • मिनिकिट का उद्देश्य – सरकार छोटे, कमजोर वर्ग के किसानो को कृषि के प्रति आकर्षित करना चाहती है।
  • कृषि को बढ़ावा – सरकार अच्छे व उनत किस्म के बीचों देकर फसल की पैदावार को बढ़ाना चाहती है।
  • किस्म बीज प्रदान प्रक्रिया – सरकार सिंचाई वाले क्षेत्र में अधिक पानी में होने वाले फसल के बीज देगी जैसे मक्का आदि। (मात्रा 5 किलोग्राम) तथा शुष्क क्षेत्र के लिए बाजरा जैसी फसल का बीज देगी। (मात्रा 5 किलोग्राम)
  • बीजों का वितरण – मिनिकिट बीजों का वितरण आवेदन के 15 – 20 दिन के बाद किया जायेगा।
  • मिनिकिट के कुल लाभार्थी – सरकार का लक्ष्य है की वह बीज मिनिकिट का का लाभ 10- 15 लाख किसानों को देगी।

राजस्थान बीज मिनिकिट ऑनलाइन आवेदन करें-

Rajasthan Seeds Mini-kit Scheme apply online – राजस्थान बीज मिनिकिट के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो इस प्रकार से हैं।

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज ओपन होगा। यहां दी गयी कृषि प्रमाणित बीज की जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
  • अब सभी जानकारी को पढ़ने के बाद आपको अंत में दिए गए “Download Application Form” में “Click Here” पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। या आप नीचे लिंक के माध्यम से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • बीज आवेदन फार्म को भरने के बाद आपको ग्राम पंचायत के कृषि पर्यवेक्षक के पास या सहायक निदेशक कृषि विस्तार के कार्यालय में सम्बन्धित अधिकरी के पास जमा करना है।

ये भी पढ़ें:-
[Registration] सिडको लॉटरी 2023
हरियाणा ई-खरीद: ऑनलाइन किसान पंजीकरण
(रजिस्ट्रेशन) नाबार्ड योजना 2023
झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट 2023

Leave a Comment