One Nation One Health Card

वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) की तर्ज पर अब नरेंद्र मोदी सरकार वन नेशन वन हेल्थ कार्ड (One Nation One Health Card) योजना लागू करने की तैयारी कर रही है |

govt. scheme 2023
वन नेशन वन राशन कार्ड

मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त यानि कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में ध्वजा रोहन के उपरांत प्रधानमंत्री जी इसकी घोषणा कर सकते हैं | इस योजना में देश के प्रत्येक नागरिक का हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटल रूप से अपने पास रखने के मकसद को लेकर सरकार इस योजना की तैयारी में जुटी है |

इसके जरिये डॉक्टर कहीं से भी यानि कि किसी भी हॉस्पिटल से आपकी यूनिक आईडी के माध्यम से पूरी मेडिकल रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर लेगा | इस योजना के माध्यम से डॉक्टर आपका इलाज करने के पहले आपका कौन – सा इलाज चल रहा था, या फिर कौन सी मेडिसिन आपकी चल चुकी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगा | इस योजना के माध्यम से डॉक्टरों को सही इलाज करने में मदद मिलेगी | यदि आप भी प्रधानमंत्री जी की One Nation One Health Card Scheme, क्या है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना (ONOHCS), के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ पर इसके विषय में जानकारी दी जा रही है |

आयुष्मान भारत योजना क्या है

क्या है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना (ONOHCS)

केंद्र सरकार की “वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना (One Nation one health card scheme)” के तहत सभी देश के प्रत्येक नागरिक को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा | इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति के होने वाले ट्रिटमेंट और टेस्ट से संबंधित पूरी जानकारी इस कार्ड में डिजिटली सेव की जायेगी, जिसका रिकॉर्ड हेल्थ डिपार्टमेंट के पास होगा | इससे देश के नागरिकों को सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि देश में यदि किसी भी हॉस्पिटल या डॉक्टर के पास जब इलाज के लिए जाएंगे तो आपको साथ में सारे पर्चे और टेस्ट की रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं होगी | इसके द्वारा डॉक्टर कहीं से भी बैठकर आपकी यूनिक आईडी सम्बन्धित वेबसाइट में डालकर सारा मेडिकल रिकॉर्ड आसानी से देख सकेंगे |

इस योजना के लिए आवंटित बजट

इस योजना को जमीन स्तर पर उतारने के लिए आधार कार्ड के माध्यम से हेल्थ कार्ड जारी करने की सिफारिश की गई है, परन्तु इस योजना के लिए देश के किसी भी आम नागरिकों को बाध्य नहीं किया जायेगा, उसकी इच्छा होने पर ही उसे इस योजना से जोड़ा जायेगा | इस योजना के प्रथम चरण का बजट 500 करोड़ रुपये रखा गया है | इसमें लोगो की व्यक्तिगत जानकारी सिक्योर और प्राइवेट रहे इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है | इस योजना के माध्यम से देश के स्वास्थ्य वातावरण को बदलने और उसे डिजिटली करण करने का प्रयास किया गया है |

govt. scheme in hindi
वन नेशन वन राशन कार्ड

सर्वर से लिंक किया जायेगा रिकॉर्ड 

इस योजना में अस्पताल, क्लिनिक, डॉक्टर एक सेंट्रल सर्वर से लिंक करने की योजना बनाई गई है | प्राइवेट अस्पताल और देश के आम नागरिकों को उनकी मर्जी के अनुसार ही जोड़ा जायेगा | वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना (ONOHCS) में प्रत्येक नागरिक के लिए एक सिंगल यूनिक आइडी (Unique ID) जारी की जाएगी, जिसके लॉगिन करने के बाद ही मरीज की जानकारी ले पाएंगे | इस योजना को फेज वाइज तरीके से लागू करने की स्कीम तैयार की गई है |

यहाँ आपको One Nation One Health Card Scheme, क्या है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना (ONOHCS) के विषय में जानकारी दी गई है |  अब आशा है कि आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे, यदि आप इससे संबंधित अन्य किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

Leave a Comment