UP EWS Certificate In Hindi | उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?

उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र । ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र । UP EWS Certificate । EWS Certificate In Hindi । how to apply for ews certificate in up । UP EWS Certificate In Hindi । EWS Form in Hindi PDF Download UP

information
उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र 2023

UP EWS Certificate : केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश में लोगों के बीच आर्थिक समानता लाने का प्रयास भी करती रही है | देश के ऐसे लोग जो अभी भी आर्थिक रूप से कमजोर हैं, और सामान्य वर्ग में आते हैं | ऐसे EWS – Economical weaker section के लोगों को आरक्षण देने का फैसला केन्द्र सरकार द्वारा लिया गया है। इस आरक्षण का लाभ केवल सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर (economically weak) लोगों को ही मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सर्टिफिकेट (certificate) बनवाना पड़ेगा | सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही UP EWS Certificate बनवा सकते हैं। सामान्य वर्ग के कमजोर लोगों के लिए इस आरक्षण व्यवस्था की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 12 जनवरी 2019 को किया गया।

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको UP EWS Certificate उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी साझा करेंगे। इस प्रमाण पत्र से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि UP EWS Certificate In Hindi क्या होता है? उत्तर प्रदेश EWS प्रमाण पत्र कैसे बनाये (ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र कैसे बनायें)। यूपी EWS प्रमाण पत्र के लिए आवेदन के पात्र कौन लोग हैं आदि । इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके |

UP EWS Certificate In Hindi 2023 – ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

हमारे देश में आरक्षण का लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुस्रुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को ही अभी तक मिलता रहा है | इस आरक्षण के माध्यम से उन्हें समाज में हर क्षेत्र में बराबरी का दर्जा दिलाने और विकास के अवसर मिला है। लेकिन सामान्य वर्ग के लोगों को अभी तक आरक्षण का लाभ नहीं मिलता था, चाहे आप कितना ही आर्थिक रूप से कमजोर क्यों न हो | सामान्य वर्ग को छोड़कर बाकी सभी वर्ग के लोगों को आरक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है। अब केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को भी आरक्षण देने का फैसला किया गया है।

केन्द्र सरकार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करेगी। इस आरक्षण का लाभ लेने के लिए सभी पात्र लोगों को UP EWS Certificate बनवाना होगा। अभी तक सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है । इस प्रमाण पत्र की वैधता एक 1 साल के लिए होगी । जिसे फिर अगले वर्ष रीन्यू (renew) कराना होगा।

Free Scooty Yojana UP 2023

UP EWS Certificate In Hindi Highlights

आर्टिकल का नाम (Certificate Name)UP EWS Certificate In Hindi
किस राज्य द्वारा जारीउत्तर प्रदेश
सम्बन्धित विभागराजस्व विभाग उत्तर प्रदेश
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
लाभ10 % आरक्षण
लाभार्थी वर्गसामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
कब शुरू किया गया2019
फॉर्म पीडीऍफ़EWS Certificate Form PDF
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ पहुचाना।

उत्तर प्रदेश आय, जाति , निवास प्रमाण पत्र कैसे बनायें?

UP Caste Certificate Online Apply

  • E.W.S का Full Form Economically Weaker Section होता है। जिसका हिंदी में अर्थ “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग” होता है। यह प्रमाण पत्र सामान्य वर्ग (General Category) के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का बनाया जाता है। नीचे इसके लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी।

यूपी EWS प्रमाण पत्र का उद्देश्य

informational
यूपी EWS प्रमाण पत्र का उद्देश्य

UP EWS Praman Patra को जारी करने का मुख्य उद्देश्य सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आरक्षण की सुविधा प्रदान करना | जिससे कि वे आर्थिक विकास करने में किसी भी क्षेत्र में पीछे न रह जाये। ऐसी मांग काफी समय से उठ रही थी, कि सरकार को आर्थिक आधार पर भी आरक्षण प्रदान करना चाहिए । जिससे कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी बराबरी का मौका व अवसर मिल सके। इसलिए केन्द्र सरकार ने अब सामान्य वर्ग में economical weaker section में आने वाले लोगों को भी आरक्षण उपलब्ध कराया है। इस आरक्षण की सुविधा के साथ ही ओबीसी, एससी और एसटी वर्गों को पहले से जाति के आधार पर मिलने वाला आरक्षण व्यवस्था भी पहले जैसी चलती रहेगी।

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2023

EWS Praman Patra Reservation Eligibility के लाभ

  • इस प्रमाण पत्र (UP EWS Certificate) के माध्यम से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में 10 प्रतिशत का आरक्षण प्राप्त हो सकेगा।
  • देश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण की सुविधा प्राप्त होती है। आर्थिक स्थिति ठीक ने होने के कारण जो विद्यार्थी परीक्षा के लिए कोचिंग आदि नहीं कर पाते, उनके लिए ये आरक्षण की सुविधा काफी लाभप्रद होगा।
  • सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसका फायदा सरकारी नौकरी में भी प्राप्त कर पायेंगे। नौकरी में आरक्षण का लाभ उन्हें प्राप्त होगा।
  • ऐसे सामान्य वर्ग के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर थे और सामान्य वर्ग में होने के कारण बहुत से लाभ एवं अवसरों से वंचित रह जाते थे उन्हें अब आसानी से अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
  • UP EWS Certificate के माध्यम से सामान्य वर्ग में आने वाले लोगों को अब अलग अलग क्षेत्रों जैसे कि स्कूल , कॉलेज , प्रतियोगी परीक्षा आदि में आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा।
  • अब सामान्य वर्ग में होने एवं आर्थिक रूप से कमजोर होने की स्थिति के कारण किसी प्रकार के सुविधा और अवसरों से वंचित नहीं होना पड़ेगा। उन्हें भी पूरा अवसर मिलेगा।

EWS Certificate In Hindi के लिए पात्रता मानदंड

अगर आप भी UP EWS Certificate बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप को पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम, आपको ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनाने के लिए निर्धारित की गयी पात्रता मानदंडों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे आप यह जानकारी प्राप्त कर पायेंगे कि सवर्ण आरक्षण पत्र कौन कौन लोग बना सकते हैं ?

  • उत्तर प्रदेश के केवल मूल / स्थायी निवासी ही पात्र होंगे।
  • आवेदक सामान्य वर्ग के परिवार से होने चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता परिवार के पास 5 एकड़ (8 बीघा या 2 हेक्टेयर ) से अधिक कृषि योग्य भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के परिवार, जो आवेदन कर रहा हो, उसका 1000 वर्ग फ़ीट से कम का आवासीय फ्लैट होना चाहिए।
  • जो लोग / परिवार शहरी क्षेत्र में रह रहे हैं, उनके पास 100 वर्ग गज से ज्यादा का आवासीय भूखंड नहीं होने चाहिए।
  • जो परिवार ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हैं, उनके पास 200 वर्ग गज से ज्यादा का आवासीय भूखंड होने की स्थिति में वे प्रमाण पत्र बनाने के पात्र नहीं होंगे।
  • सालाना आय में परिवार के सभी सदस्य जैसे कि – माता पिता, पति – पत्नी, अविवाहित बच्चे सभी की आय शामिल होगी।

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप सामान्य वर्ग से हैं और Economical weaker section (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ) में आते हैं | ऐसे में आप ईडब्ल्यूएस EWS Certificate UP / UP EWS Certificate In Hindi बनवा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक EWS प्रमाण पत्र UP Online apply की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में नीचे विस्तार बताया गया है, जिसे आपको आवेदन के समय देना होगा।

  • पहचान पत्र की फोटोकॉपी (जैसे-आधार कार्ड , वोटर आईडी आदि )
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • स्वघोषित शपथ पत्र
  • मूल / स्थायी निवास प्रमाणपत्र।
  • जमीन व सम्पती से जुड़े दस्तावेज।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर

EWS सर्टिफिकेट कैसे बनाएं (2021) | EWS Pdf फॉर्म डाउनलोड करें

आपको ईडब्ल्यूएस (UP EWS Certificate In Hindi) बनवाने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। हमने आपको ऊपर बताया है कि आवेदन के लिए सरकार द्वारा अभी भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है। इसके लिए आपको कुछ वक्त और इंतज़ार करना पड़ेगा। फिर भी आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करके  ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। नीचे प्रक्रिया बतायी गयी है |

  1. सर्वप्रथम आपको UP EWS Certificate के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  2. आवेदन पत्र को आप सम्बन्धित कार्यालयों से भी प्राप्त कर सकते हैं।
  3. आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक पूरा भर दें।
  4. इसके पश्चात आपको सभी संबंधित दस्तावेजों को इस Application Form के साथ संलग्न करना होगा।
  5. पूरी तरह से भरे एवं संलग्न दस्तावेजों को (UP EWS Certificate Application Form ) तहसील या जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिलाअधिकारी / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार / उप-विभाग अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा दें।
  6. इस प्रकार से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमनें आपको UP EWS Certificate कैसे बनाएं ? एवं EWS प्रमाण पत्र के लिए कौन आवेदन कर सकता है | इसकी पूरी जानकारी विस्तार से यहाँ बताया है | अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित और भी जानकारी चाहिए या आपको किसी भी प्रकार का संदेह हो, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आप अपने प्रश्नों एवं समस्याओं को नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। इसी तरह की अन्य जानकारी और योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट atmnirbharbharat.info से जुड़े रहें। धन्यवाद

Leave a Comment