CGHS Portal – Registration, Hospital List, Rate @cghs.nic.in

(mycghs registration)सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम 2023 (आधारिक वैबसाइट, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, टोल फ्री नंबर,सूची, आवेदन, दस्तावेज़, पात्रता, सीजीएचएस रजिस्ट्रेशन) Central Government Health Scheme (cghs registration, eligibility, documents, registration, list, benefits, beneficiaries, helpline number, official website, online registration, mycghs application)

govt. scheme in hindi
सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम 2023

देश की सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा देश के राज्यों में रहने वाले लोगों को फायदा पहुंचे, इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती रहती है और समय-समय पर गवर्नमेंट के द्वारा नई योजनाएं भी लांच की जाती रहती हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काफी सालों से सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम चलाई जा रही है, जिसे हिंदी में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना कहा जाता है।

इस योजना को चलाने की और इसकी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी इंडियन गवर्नमेंट के हेल्थ एवं फैमिली मिनिस्ट्री के पास होती है। भारत में सेंट्रल गवर्नमेंट के जो भी कर्मचारी एवम पेंशन प्राप्त करने वाले लोग हैं और उनके परिवार वालों को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत हेल्थ सर्विस मिलती है।

सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम 2023

योजना का नाम:केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना  
लाभार्थी:केंद्र सरकार के कर्मचारी  
उद्देश्य:स्वास्थ्य लाभ देना  
साल:  2022
आधिकारिक वेबसाइट:  https://cghs.nic.in/
हेल्पलाइन नंबर:1800-208-8900  

सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के द्वारा सेंट्रल गवर्नमेंट के सभी वर्कर्स तथा पेंशन धारकों तथा उनके परिवार वालों को हेल्थ सर्विस दी जाती है। इस योजना में शामिल होने के बाद लाभार्थी व्यक्ति को एक सीजीएचएस कार्ड दिया जाता है जो कि पीले रंग का होता है।

इसी कार्ड को दिखा करके वह हेल्थ सर्विस प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसके ऊपर एक आईडी नंबर और फोटो प्रिंटेड होती है। यह कार्ड सिर्फ ऐसे लोगों को प्राप्त होता है, जो इस योजना के लिए एलिजिबल होते हैं और अप्लाई करने के बाद उन्हें लाभार्थी के तौर पर सिलेक्ट कर लिया जाता है।

सीजीएचएस का उद्देश्य

किसी भी व्यक्ति के लिए उसका स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है। इसलिए जनता के स्वास्थ्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध होती है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने भी अपने कर्मचारियों, पेंशन पाने वाले लोगों के लिए और उनके आश्रितों के लिए इस योजना को इस उद्देश्य के साथ चालू किया है, ताकि उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित फायदे प्राप्त हो सके और वह अपना इलाज करवा सकें।

सीजीएचएस के फायदे/विशेषताएं

govt. scheme 2023
सीजीएचएस के फायदे/विशेषताएं

• योजना में शामिल होने के बाद वर्कर को मेडिसिन समेत ओपीडी ट्रीटमेंट प्राप्त हो सकेगी

• योजना में शामिल होने के बाद कर्मचारी पालीक्लिनिक अथवा गवर्नमेंट हॉस्पिटल में डॉक्टर से कंसल्ट कर सकता है।

• गवर्नमेंट वर्कर को हॉस्पिटल में इंडोर ट्रीटमेंट की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इसके साथ ही उन्हें डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी चैकिंग करवाने की सर्विस मिलेगी।

• योजना के अंतर्गत कार्ड प्राप्त करने के बाद कैशलैस ट्रीटमेंट प्राप्त हो सकेगी।

• अगर किसी व्यक्ति को कृत्रिम अंग या फिर साधन लगाए जाते हैं तो उसके पैसे भी योजना के अंतर्गत ही दिए जाएंगे।

• जो भी व्यक्ति योजना में शामिल होगा, उसे परिवार कल्याण और बाल स्वास्थ्य की सर्विस भी मिलेगी।

• आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी जैसी दवाओ का डिस्ट्रीब्यूशन भी कर्मचारियों को योजना के अंतर्गत किया जाएगा।

सीजीएचएस के लिए पात्रता

• सेंट्रल गवर्नमेंट के सभी कर्मचारी

• वर्कर के परिवार वाले

• सेंट्रल गवर्नमेंट के पेंशनर

• देश के वर्तमान और पूर्व सांसद

• देश के पूर्व राज्यपाल और उपराज्यपाल

•इंडिया के स्वतंत्रता सेनानी

• भारत के पूर्व राष्ट्रपति

• भारत के हाई कोर्ट के पूर्व और मौजूदा जज

• दिल्ली पुलिस के पुलिस कर्मी

• रेलवे बोर्ड के वर्कर

सीजीएचएस में पात्रता के लिए दस्तावेज

• आधार कार्ड की फोटोकॉपी

• डिजिटल सिगनेचर

• घर के एड्रेस की फोटो कॉपी

• पासपोर्ट साइज की 2 रंगीन फोटो

• इमेल आईडी

• फोन नंबर

• ट्रांसफर नोट की फोटो कॉपी

• बर्थ सर्टिफिकेट

• पैन कार्ड

सीजीएचएस के लिए ऑनलाइन अप्लाई 2022

1: जो भी व्यक्ति सीजीएचएस में अप्लाई करना चाहता है, उन्हें इसके लिए सबसे पहले नीचे हमने जो लिंक दिया है, उसके ऊपर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीजीएचएस योजना की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद उन्हें ऊपर की साइड में देखना है, वहां पर कई ऑप्शन होंगे। उन ऑप्शन में से व्यक्ति को अप्लाई प्लास्टिक कार्ड वाले ऑप्शन को दबा देना है।

3: अब जो नया पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन हो करके आया है, उसमें आपको अपने फोन नंबर को दिए हुए जगह में इंटर करना है और जनरेट ओटीपी को दबा देना है।

4: अब जो ओटीपी आया है, उसे तय जगह में डाल दें और Done पर क्लिक कर दें।

5: अब आपकी स्क्रीन पर प्लास्टिक कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो करके आ जाएगा।

6: एप्लीकेशन फॉर्म में आपको सीजीएस स्कीम के ऑप्शन पर टिक मार्क करना है।

7: उसके बाद आपको कुछ जानकारियां जैसे कि एप्लीकेंट का नाम, कैटेगरी, डिपार्टमेंट, पोस्ट का नाम, सैलरी, हाल की सैलरी, सबसे लास्ट वाली सैलरी और लाभार्थी की मूल पेंशन को इंटर करना है।

8: अब आगे आपको एप्लीकेंट के रहने का पता और उसका आधिकारिक पता इंटर करना है।

9: अब तय जगह में आपको टेलीफोन नंबर, ईमेल आईडी को डाल देना है।

10: आगे अगर आपके पास नॉमिनी है तो आपको yes पर क्लिक करना है और अगर नहीं है तो नो पर क्लिक करना है।

11: अब अगर आपने नॉमिनी में यश पर क्लिक किया है तो उसकी जानकारी भरनी है।

12: अब एप्लीकेंट को अपने परिवार के सभी लोगों की फोटो आईडी कार्ड को अपलोड करना है।

13: सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबसे आखरी में सबमिट बटन को दबा देना है।

14: अब आपके एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी और अगर सब कुछ सही रहता है तो आपका सीजीएचएस प्लास्टिक कार्ड बन करके रेडी हो जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर

हमने इस आर्टिकल में आपको सीजीएचएस योजना से संबंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। इसके अलावा नीचे हम आपको इस योजना के लिए जारी किए गए नंबर की जानकारी भी दे रहे हैं, जिस पर आप फोन कोल लगा सकते हैं और योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1800-208-8900

ये भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री आरोग्य अरुणाचल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें |
इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस इन्क्वायरी
मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना 2023

Q: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम का फायदा किसे मिलता है?

Ans: सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों को

Q: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans: 1800-208-8900

Q: क्या सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में ऑफलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है?

Ans: जी हां

Q: केंद्रीय सरकार हेल्थ योजना में अप्लाई करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?

Ans: आर्टिकल में डॉक्यूमेंट की जानकारी दी है।

Q: सीजीएचएस योजना के अंतर्गत क्या मिलता है?

Ans: प्लास्टिक का कार्ड

Leave a Comment