12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने,12th Ke Baad Kya Karen

दोस्तों जैसे की आप जानते ही है कि कुछ राज्यों में 12th का रिजल्ट जारी हो गया है लेकिन कुछ राज्यों में 12th का रिजल्ट आना अभी बाकी है। 12th की परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चों के मन यही ख्याल रहता है की वो 12 वीं के बाद क्या करें और क्या नहीं।

12th Ke Baad Kya Karen in hindi

बच्चों के पास विकल्प तो बहुत रहते हैं परन्तु वो अपने आगे के कोर्स या पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। इस समय उनके सामने यह बहुत बड़ी समस्या रहती है। अगर बच्चों अभिभावक या उनके कोई बड़े बहन या भाई हैं तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं या आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से भी जान सकते हैं की आप अपने स्ट्रीम के अनुसार या अंको के अनुसार कैसे कोर्स चुन सकते हो।

यदि आप 12th Ke Baad Kya Karen इस समस्या को लेकर परेशान हैं तो निश्चिन्त हो जाइये क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको 12 वीं के बाद क्या करें इससे संबंधित कुछ जरूरी सूचनाएं देने जा रहें हैं जिनके माध्यम से आप 12वीं के बाद किसी भी कोर्स का चयन अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं। What to do After 12th के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से अंत तक जुड़े रहिये।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

12 वीं के बाद क्या करें ?

विद्यार्थी जब तक दसवीं की कक्षा में पढ़ता है तो उसके लिए सारे विषय कम्पल्सरी होते हैं अर्थात उसे सारे विषय स्कूल के हिसाब से पढ़ने ही होते हैं। लेकिन जब विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा में जाते हैं तो वे अपनी पसंद के स्ट्रीम चुनते हैं। जिन विद्यार्थियों के 10th में अच्छे अंक आते हैं वे ज्यादातर साइंस स्ट्रीम को ही चुनते हैं। साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीन स्ट्रीम होते हैं। जो विद्यार्थी को अपने निर्धारित क्षेत्र के हिसाब से चुनने होते हैं। लेकिन विद्यार्थी जब 12th पास कर लेते हैं तो तब यह सोचते हैं की what to do after 12th मतलब अपने अच्छे करियर के लिए 12वीं के बाद क्या किया जाये।

जो विद्यार्थी वकील, एचएम, पॉलिटिक्स को अपना निर्धारित भविष्य मान के चलते हैं वो आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते हैं। कभी-कभी बच्चे जो अपने स्कूल के समय सोचते हैं वो अपने सोचे हुए कोर्स नहीं कर पाते क्योंकि 12th के बाद बहुत से कोर्स उन्हें प्रभावित करते हैं। हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार कोर्स चुन सकते हैं या आगे किस चीज में नौकरी कर सकते हो।

यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना

what to do after 12th science ?

जैसे की आप सब जानते ही है की 10th में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम को चुनते हैं। जिससे की वो आगे जाकर मेडिकल के क्षेत्र में जा सके या इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सके। साइंस स्ट्रीम पढ़ने में थोड़ा कठिन होती है। कुछ बच्चे साइंस नहीं लेते उन्हें डर लगता है कि कहीं वो फेल न हो जाये या उनका एक साल बर्बाद न हो जाये। बहुत से बच्चे ऐसे भी भी होते हैं जिनके 10th में अच्छे अंक आते है लेकिन वो साइंस नहीं लेते क्योंकि उन्हें विज्ञान में रूचि ही नहीं होती हैं ऐसे विद्यार्थी कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं।

साइंस स्ट्रीम में स्टूडेंट के पास गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, विषय रहते हैं या फिर कोई बॉयलोजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान विषय लेते हैं। या फिर कोई बायलॉजी गणित दोनों विषय ले सकते हैं।

12th के बाद बी.एससी –

साइंस के विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई में बी.एससी कर सकते हैं। इसमें भी आपको मैथ, केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायलॉजी में बी.एससी (B .Sc) कर सकते हैं। इसके बाद छात्र पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री एम.एससी (M.Sc) भी कर सकते हैं। इनमे से भी किसी एक विषय को चयन करके छात्र डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी छात्रवृत्ति आवेदन स्थिति देखें

12th में PCBM स्ट्रीम से पास छात्र

what to do after 12th science

जिन विद्यार्थियों की 12th में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायलॉजी, गणित में जिन्होंने 12 वीं पास की है। उनके लिए हमने नीचे एक चार्ट में सारे कोर्स के बारे में दे रखा है आप नीचे दिए गए चार्ट और लिस्ट के अनुसार अपना कोर्स चुन सकते हैं।

After 12th PCB स्ट्रीम के छात्र के लिए प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं :-
कोर्स का नामकोर्स की अवधि
B.Sc इन एग्रीकल्चर4 साल
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)5 साल
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)4.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)5.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
बी. फार्मा4 साल
बायोटेक्नोलॉजी3 साल
Bioinformatics2 साल
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)5 साल
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)2 साल
जेनेटिक्स3 साल
एनवायरनमेंटल साइंस6 महीने से 1 साल
Forensic Science3 साल
नर्सिंग3 साल
माइक्रोबायोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)4 साल
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)5.5 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी4 साल
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी3 साल
बीएससी इन ऑप्टोमेट्री4 साल
बीएससी इन रेडियोग्राफी3 साल
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी3 साल
Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP)4 साल
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी4 साल , 6 महीने इंटर्नशिप
B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)3 साल
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी3 साल
बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी2 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी4 साल
बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी2 साल
बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)3 साल
बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी3 साल

12th PCM के बाद ( फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स ) what to do after 12th science :-

जिन विद्यार्थियों ने केमेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स से 12th पास की है वे इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बना सकते हैं साथ ही आईआईटी और जेईई की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहते वे स्नातक में बी.एससी, बी.ए, कर सकते हैं और होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने पी.सी.एम से 12th पास की है वे नीचे दिए गए चार्ट को देखकर अपने भविष्य के लिए अपना कोर्स निर्धारित कर सकते हैं।

यदि आप डिफेंस में जाना चाहते हैं तो आप आर्मी, इंडियन नेवी ,एयर फाॅर्स में किसी एक विभाग को चुनकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले NDA की तैयारी कर सकते हैं।

12वीं वाणिज्य के बाद (what can i do after 12th commerce)

जिन बच्चों ने कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं पास की है वे स्नातक में बी.कॉम कर सकते हैं। साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बैंक में अकाउंटिंग के लिए तैयारी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका ग्रेजुएशन होना भी जरुरी है। यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो आप बी.बीए, बी.सीए, बी.एमएस आदि कोर्स कर सकते हैं आप नीचे दिए गए चार्ट के अनुसार आप अपना कोर्स चयन करके आप अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं।

After 12th Commerce कोर्स लिस्ट :-

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)5 साल
कंपनी सेक्रेटरी (CS)3 साल
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)6 महीने से 2 साल
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)5 साल
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)4 साल
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)3 साल
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)3 साल
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)5 साल
B.Com (General)3 साल
B.Com (Hons.)3 साल
12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें (what to do after 12th arts)

जैसे की आप सबने देखा होगा की आर्ट्स स्ट्रीम को कोई मान्यता नहीं देता और लोगो को लगता है की वे किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते तो आपको बता दें की ऐसा कुछ नहीं है आर्ट्स में 12th पास करने के बाद आर्ट्स वालो के पास बहुत से कोर्स होते हैं व सरकारी नौकरियों के लिए स्कोप भी रहता है। आपने सिविल सर्विसेस की परीक्षा के बारे में तो सुना ही होगा आप सिविल की परीक्षा के लिए भी तैयारी कर सकते हैं।

आप यदि पॉलिटिक्स के क्षेत्र में जाना चाहते हो तो वकील बन सकते हो। साथ ही मार्केटिंग के लिए एम.बीए कर सकते हो। आप नीचे दिए लिस्ट और चार्ट में देख सकते हैं की आप किस प्रकार का कोर्स करना चाहते हैं देख सकते हैं।

After 12th arts कोर्स लिस्ट

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
बीए (Bachelor of Arts)3 साल
बीए एलएलबी (BA LLB)5 साल
बीएचएम (Bachelor in Hotel Management)3 साल
बीएफए (Bachelor in Fine Arts)3 साल
बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bachelor in Fashion Designing)4 साल
बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication)3 साल
टूर एंड ट्रैवल (Tour and Travel)3 साल

12 वीं के बाद कुछ और कोर्स [After 12th Other Courses]

आप 12वीं के बाद डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। हम आपको बता देते है की आप किस प्रकार ऐसे कोर्स कर सकते हैं की आप अपनी लाइफ एन्जॉय भी कर सकते हैं और साथ ही साथ खूब सारे पैसे भी कमा सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन –

  • यदि आप रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आप मॉस कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं। जिसमे आप एन्जॉय भी कर सकते हो आपको इधर उधर घूमने का मौका भी मिलेगा। और साथ ही आपको अच्छी सैलरी प्राप्त होगी। आप पत्रकारिता, न्यूज चैनल में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। और आप वीडियोग्राफर , एंकर, रिपोर्टर में अपना भविष्य बना सकते हैं।

टूरिज्म कोर्स 

  • अगर आपको घूमना बहुत अच्छा लगता है और आपको नई जगहों के बारे में जानने का बहुत शौक है तो आप टूरिज्म का कोर्स कर सकते हैं। टूरिज्म कोर्स इसीलिए बनाया गया है। इसमें आप घूम भी सकते हैं और साथ ही अच्छे -खासे पैसे कमा सकते हैं। इस कोर्स को करके आप खुद की ट्रैवल एजेंसी खोल सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट
  • आजकल होटल मैनेजमेंट कोर्स बहुत प्रचलन में है। अगर आपको खाना बनाने का बहुत शौक है तो ये कोर्स आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है आप किसी अच्छे से कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। और एक अच्छे शेफ बन सकते हैं। और बाहर विदेश में जाकर भी शेफ की नौकरी कर सकते हैं जिससे की आपको अपनी पसंद की नौकरी भी मिल जाएगी और आप पैसे भी कमा सकते हैं।

एग्रीकल्चर कोर्स After 12th

जैसे की आप सब जानते ही है की भारत एक कृषि प्रधान देश हैं और भारत देश में पहले नंबर पर कृषि को मान्यता दी जाती है। कृषि में भी विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं। कृषि क्षेत्र को सुढृढ़ करने के लिए एग्रीकल्चर कोर्स कराये जाते हैं। यदि आपको भी कृषि को लेकर रूचि है तो आप एग्रीकल्चर इंजीनियर, डेरी इंजीनियर का कोर्स कर सकते हैं। इसमें भी बहुत सारे और कोर्स होते हैं। और आप नीचे दी गयी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं –

  • फसल विशेषज्ञ
  • उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि
  • खाद्य सूक्ष्मजीवविज्ञानी
  • खाद्य शोधकर्ता
  • संयंत्र आनुवंशिकीविद्
  • मिट्टी सर्वेक्षक
  • फार्म प्रबंधक
  • एग्रीकल्चर इंजीनियर
  • कृषि शोधकर्ता

लैंग्वेज कोर्स

अगर आपने 12th पास कर लिया है और आपको नई-नई भाषा सिखने का या बोलने का बहुत शौक है तो आपके लिए लेंग्वेज कोर्स सबसे अच्छा रहेगा। इस कोर्स से आपको नयी भाषा सिखने मिलेगी और साथ ही आपको विदेश में नौकरी का अवसर प्राप्त होगा और आप सरकारी नौकरी के लिए लेंग्वेज कोर्स के अंतर्गत आवेदन कर सकते हो। और आप टूरिज्म गाइडलाइन में भी लैंग्वेज कोर्स करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स बारहवीं के बाद

यदि आपको पार्टी करने का बहुत शौक है और साथ ही आप अपनी लाइफ एन्जॉय करना चाहते हो तो आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको विदेश जाने का भी मौका मिलेगा और अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

12 वीं के बाद क्या करें : एनीमेशन कोर्स

आजकल जैसे की आपने देखा होगा की कार्टून फिल्मे बनती है इसमें एनिमेशन का प्रयोग किया जाता है। कार्टून फिल्मो में अपने एक्शन सीन तो देखे होंगे जिसमे एनिमेशन का प्रयोग तेजी से हो रहा है। आप कोर्स करके अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं।

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
BA in Animation and Multimedia3 साल
BSc in Animation3 साल
BA in Animation and Graphic Design3 साल
BDes in Animation3 साल
BA in Digital Filmmaking and Animation3 साल
Bachelor of Visual Arts3 साल
BSc in Animation and Gaming3 साल
BSc in Animation and VFX3 साल
Diploma in Digital Animation1 साल
Diploma in CG Animation6 महीने
Certificate in 2D Animation3 से 6 महीने
Certificate in VFX3 से 6 महीने
Diploma in Filmmaking and Animation1 से 2 साल
Certificate in 3D Animation3 से 6 महीने
BA in Animation and CG Arts3 साल
12th करने के बाद बच्चे किन -किन क्षेत्र में जाकर अपना भविष्य बना सकते हैं ?

12th के बाद बच्चे अपने स्ट्रीम के अनुसार अपने कोर्स चुन सकते हैं ?

क्या मास कम्युनिकेशन के कोर्स के लिए आर्ट्स वाले छात्र ही आवेदन कर सकते है ?

हाँ 12th में जिन छात्राओं के पास आर्ट्स थी वह मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

बारहवीं पास करने के बाद पीसीएम के विद्यार्थी कौन -कौन से कोर्स कर सकते हैं ?

पीसीएम के विद्यार्थी इंजीनियरिंग कर सकते हैं और साथ ही साथ आईआईटी , जेईई की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। और स्त्रातक में बी.एससी कर सकते हैं।

12th में आर्ट्स स्ट्रीम वाले कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

12th में आर्ट्स स्ट्रीम वाले एलएलबी, मॉस कम्युनिकेशन, बी.ए, ऍम.बीए जैसे कोर्स कर सकते हैं।

बारहवीं में कॉमर्स स्ट्रीम में परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी कौन से कोर्स करके अपना भविष्य सफल बना सकते हैं ?

12th में कॉमर्स स्ट्रीम में परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी बी.कॉम, कर सकते हैं। उसके बाद आप बैंक की तैयारी कर सकते हैं, या किसी कंपनी में अकाउंटिंग की नौकरी कर सकते हैं।

छात्र/छात्रा बारहवीं कक्षा पास करने के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं ?

यदि छात्र/छात्रा ने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर ली है तो वह अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं जैसे-बीए, एमए, बीएससी, एमएससी और अन्य बहुत से कोर्स उपलब्ध हैं जिनके बारे में हमने अपने लेख में आपको विस्तारपूर्वक समझाया हैं।

एनिमेशन कोर्स क्या होता हैं ?

एनीमेशन कोर्स में डिजाइनिंग, ड्राइंग, फोटोग्राफी आदि सम्मिलित होते हैं।

एग्रीकल्चर कोर्सेज में कौन कौन से कोर्स सम्मिलित हैं ?

एग्रीकल्चर कोर्सेज में ये निम्न कोर्सेज शामिल हैं जैसे-फसल विशेषज्ञ, उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि, खाद्य सूक्ष्मजीवविज्ञानी, खाद्य शोधकर्ता, संयंत्र आनुवंशिकीविद्मि, ट्टी सर्वेक्षक, फार्म प्रबंधक, एग्रीकल्चर इंजीनियर, कृषि शोधकर्ता, आदि।

NDA क्या होता हैं ?

NDA का मतलब हैं NATIONAL DEFENCE ACADEMY जिसमे आर्मी, इंडियन नेवी ,एयर फाॅर्स आदि में रूचि रखने वाले परीक्षाएं देते हैं

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की आप अपने स्ट्रीम के हिसाब से 12 वीं के बाद क्या करें किस प्रकार अपना कोर्स चुनकर अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हो। यदि आप फिर भी अपने कोर्स को लेकर चिंतित है या आप कन्फ्यूज हो रहे हैं की आप कौन से कोर्स को करे या कौन से कोर्स को ना करे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में मेसेज करे। हम आपको बताएंगे की आप किस तरह के कोर्स के लिए अप्लाई करे।

Leave a Comment